केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं बोर्ड के एग्जाम 2026 से साल में 2 बार कराएगा। मंगलवार को बोर्ड ने इससे जुड़े ड्राफ्ट को भी मंजूरी दे दी है। इस ड्राफ्ट को अब पब्लिक डोमेन में रखा जाएगा और स्टेकहॉल्डर्स 9 मार्च तक अपनी प्रतिक्रिया दे सकते हैं जिसके बात इस पॉलिसी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
ऑफिशियल रिलीज के अुसार, 10वीं की दो बार परीक्षा साल 2026 से शुरू होंगी, जिनमें से पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक होगी। ड्राफ्ट के अनुसार, एग्जाम का पहला चरण 17 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित किया जाएगा, जबकि दूसरा चरण 5 से 20 मई तक होंगे। बता दें कि इस पैटर्न पर सेशल 2021-22 में परीक्षा ली जा चुकी है। हालांकि, इस फैसले को बाद में वापस ले लिया गया था। अब बोर्ड ने यह फैसला बच्चों में बढ़ रही चिंता को देखते हुए लिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि JEE की तरह 2 बार परीक्षाओं से बच्चों को कम तनाव होगा और अगर एक बार कम स्कोर आए तो उन्हें दूसरी बार बेहतर करने का मौका मिलेगा।
यह भी पढ़ें: टीचर से गुस्सा थे बच्चे, स्कूल के टॉयलेट में ही कर दिया धमाका
CBSE के इस स्कीम को लेकर मुख्य बातें
कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद पहले मंगलवार से शुरू होंगी।
उम्मीद है कि साल 2026 में कक्षा 10वीं के लगभग 26.60 लाख छात्र और कक्षा 12वीं के लगभग 20 लाख छात्र परीक्षा में शामिल होंगे।
दोनों परीक्षाएं सिलेबस और टेक्स्ट-बुक पर आयोजित की जाएंगी।
साइंस, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी, अंग्रेजी को छोड़कर बाकी विषयों को ऐसे बांटा जाएगा:
- एक ग्रुप में रीजनल और विदेशी भाषाएं
- एक ग्रुप में बाकी बचे सबजेक्ट
- विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षाएं वैसे ही आयोजित की जाएगी जैसे अभी बोर्ड के दौरान की जाती है।
क्षेत्रीय और विदेशी भाषाओं की परीक्षा एक ही दिन में एक बार में आयोजित की जाएगी।
शेष विषयों की परीक्षाएं छात्रों की पसंद के आधार पर 2 या 3 दिनों में 2 से 3 बार आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में A-ग्रेड की नौकरी छोड़ गए डॉक्टर्स, 500 नियुक्तियां रद्द
माता-पिता की बढ़ी चिंता, पूछे गए ऐसे सवाल
CBSE की दसवीं बोर्ड एग्जाम साल 2026 में दो बार किए जाने पर स्टूडेंट्स से लेकर माता-पिता के मन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। सबसे पहला सवाल जो रहा वो था कि कब से इस योजना को शुरू किया जाएगा? तो बता दें कि अगले साल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं 2 बार आयोजित की जाएंगी।
छात्रों को मिलेंगे ये 3 ऑप्शन
छात्रों के मन में यह सवाल है कि क्या 10वीं बोर्ड के एग्जाम दोनों बार देनी होगी? जवाब है नहीं। दरअसल, CBSE छात्रों को 3 ऑप्शन देगी। या तो छात्र एक ही बार एग्जाम दें। या छात्र दोनों परिक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। नहीं तो छात्र किसी एक सब्जेक्ट का भी दोबारा एग्जाम दे सकता है। अगर छात्र के उस विषय में कम नंबर आए है तो और वह इस नंबर से संतुष्ट नहीं है तो वह दूसरी बार भी परीक्षा में बैठ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 'सुब्रत सहारा को जेल में स्पेशल...', केजरीवाल-LG ने नहीं की कार्रवाई
दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट किस तरह निर्धारित होगा?
दोनों एग्जाम में से जिसमें बेहतर रिजल्ट आएगा उसी को रिजल्ट माना जाएगा। बता दें कि दोनों एग्जाम का सिलेबस अलग नहीं होगा। इसके अलावा 10वीं परीक्षा के बाद स्पलीमेंट्री एग्जाम की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि दोनों परीक्षाओं का सेंटर भी एक ही होगा। इसके लिए आपको दोबारा से रजिस्ट्रेशन नहीं कराना होगा। हालांकि, फीस दो बार देनी होगी।