केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल 12वीं में पास हुए बच्चों कि संख्या 88.39% रही, जो पिछले साल की तुलना में 0. 41% ज्यादा है। वहीं 10वीं में 93.66% छात्र सफल हुए।
12वीं और 10 वीं के परिणामों में लड़कियों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 12वीं में उनका पास प्रतिशत 91.52% रहा, जबकि लड़कों का 85.12% रहा, यानी लड़कियों को लड़कों से 5.94% ज्यादा अंक मिले हैं । वहीं 10वीं कक्षा में लड़कों की तुलना में 0.6% ज्यादा लड़कियां पास हुईं।
यह भी पढ़ें: CBSE Result 2025: कहां और कैसे देखें 10वीं-12वीं के रिजल्ट? सब जानें
इस वर्ष 12वीं कक्षा में 16.9 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 14.9 लाख सफल हुए। रीजन की बात करें तो विजयवाड़ा क्षेत्र में सबसे अधिक 99% छात्र पास हुए हैं, इसके बाद त्रिवेंद्रम और फिर चेन्नई आते हैं। दिल्ली रिजन में 95.18% छात्र पास हुए हैं।
10वीं रिजल्ट भी हुए घोषित
10 वीं में इस साल 7837 सेंटरों पर 23.7 लाख छात्रों ने परीक्षा दी, जिनमें से 22.2 लाख छात्र सफल हुए। देशभर में त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा छात्र पास हुए और जहां पास होने वाले छात्रों का प्रतिशत 99.79% रहा। इसी क्रम में विजयवाड़ा और बेंगलुरू दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। दिल्ली की बात करें तो पूरे रीजन में 3.2 लाख छात्रों ने परीक्षा दी और 95.14% छात्र पास हुए।