केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने एक अहम फैसला लिया है। अब 10वीं की बोर्ड परीक्षा साल में एक बार नहीं, दो बार होगी। यह व्यवस्था 2026 से लागू की जाएगी। CBSE के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह बताया है कि पहले फेज की परीक्षा हर विद्यार्थी के लिए अनिवार्य होगी। वहीं, दूसरी परीक्षा वैकल्पिक होगी। यानी अगर कोई स्टूडेंट चाहे तो पहले फेज वाली परीक्षा दे और दूसरी परीक्षा न दे। अगर कोई स्टूडेंट दोनों परीक्षाएं देता है तो जिस परीक्षा में नंबर ज्यादा होंगे, उसके नंबर ही अंतिम माने जाएंगे।
इससे पहले, फरवरी 2025 में CBSE ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति का हवाला देते हुए एक ड्राफ्ट जारी किया था। उस ड्राफ्ट में भी यह कहा गया था कि आने वाले समय में बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार कराई जाएंगी। इसका लक्ष्य यह है कि विद्यार्थियों को सुधार का मौका मिले। इस ड्राफ्ट के मुताबिक, 2026 में 10वीं की परीक्षा एक बार फरवरी-मार्च में होगी तो दूसरी बार मई के महीने में परीक्षा कराई जाएगी।
यह भी पढ़ें- अब ATM से निकलेगा PF का पैसा; कब, कैसे और किसे मिलेगा?
कैसे होगी परीक्षा?
CBSE के अनुमान के मुताबिक, साल 2026 में लगभग 20 लाख बच्चे बोर्ड परीक्षा देंगे। ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, दोनों ही परीक्षाओं में पूरे स्लेबस से सवाल पूछे जाएंगे। विज्ञान, गणित, सामाजिक विज्ञान, हिंदी और अंग्रेजी की परीक्षाएं अभी की तरह एक तय तारीख पर ही होंगी। वहीं, क्षेत्रीय भाषाओं की परीक्षा एक ही दिन में होगी। स्पोर्ट्स वाले विद्यार्थी किसी भी एक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे और उनके लिए अलग से परीक्षा नहीं करवाई जाएगी।
बोर्ड के मुताबिक, पहली परीक्षा का रिजल्ट आते ही विद्यार्थियों के पास यह चुनने का विकल्प आ जाएगा कि वे दूसरी वाली परीक्षा देना चाहते हैं या नहीं। परीक्षा शुल्क बढ़ाया जाएगा और फॉर्म भरते समय ही दोनों परीक्षाओं की फीस ले ली जाएगी। यह फीस वापस नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: सरकार का टैक्स कलेक्शन तो बढ़ा लेकिन कुल रेवेन्यू घट कैसे गया?
ड्राफ्ट नियमों के मुताबिक, पहली परीक्षा के बाद डॉक्युमेंट्स जारी नहीं किए झाएंगे। डिजीलॉकर पर ही रिजल्ट उपलब्ध होगा और इसी को 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए इस्तेमाल किया जा सकेगा। दूसरी परीक्षा हो जाने और उसका रिजल्ट आ जाने के बाद ही डॉक्यूमेंट जारी किए जाएंगे। बता दें कि प्रैक्टिकल परीक्षाएं एक ही बार होंगी।