logo

ट्रेंडिंग:

'पाकिस्तानी झंडे बेचना बंद करें', सरकार का Amazon-Flipkart को नोटिस

सरकार ने Amazon India और Flipkart जैसी प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस जारी किया है। कारण यह है कि इन प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तान के झंडे और उससे संबंधित प्रोडक्ट बिक रहे थे।

CCPA notice to online platforms

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

भारत सरकार के सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी (CCPA) ने 14 मई को अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट, यू बाय इंडिया, द फ्लैग कंपनी, द फ्लैग कॉरपोरेशन और Etsy को पाकिस्तानी झंडों और संबंधित सामान की बिक्री के लिए नोटिस जारी किया। उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ऐसी 'असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी'। इन प्लेटफॉर्म्स को तुरंत ऐसे प्रोडक्ट हटाने और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करने का निर्देश दिया गया। यह कदम कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच उठाया गया। अमेजन ने नियामक अनुपालन के लिए कदम उठाने की बात कही, जबकि फ्लिपकार्ट और अन्य कंपनियों की ओर से कोई तत्काल बयान नहीं आया है। 

 

प्रल्हाद जोशी ने एक्स पर लिखी बड़ी बात

जोशी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'ऐसी असंवेदनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ई-कॉमर्स मंचों को निर्देश दिया जाता है कि वे ऐसी सभी सामग्री को तुरंत हटा दें और राष्ट्रीय कानूनों का पालन करें।” हालांकि, मंत्री के पोस्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि इस सामान को बेचकर कौन से कानून का उल्लंघन किया जा रहा है।'

 

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर: ड्रोन से लेकर मिसाइल तक, क्या-क्या चले सब जान लीजिए

 

भारत-पाक तनाव चरम पर

7 और 8 मई की रात को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी ठिकानों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ में की गई थी, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस ऑपरेशन के चलते भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया और दोनों देशों के बीच हमले और जवाबी हमलों का सिलसिला शुरू हो गया। 

 

यह भी पढ़ें: जेवर में लगेगा देश का छठा सेमीकंडक्टर प्लांट, केंद्र ने दी UP को सौगात

किन-किन को भेजा गया नोटिस

हालांकि, शनिवार को दोनों पक्षों ने शाम 5 बजे से थल, वायु और नौसेना स्तर पर सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई लेकिन कुछ ही घंटों के भीतर पाकिस्तान ने इस समझौते का उल्लंघन कर दिया। इस बीच, 9 मई को केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (CCPA) ने वॉकी-टॉकी जैसे प्रोडक्ट की अवैध बिक्री और सूचीबद्धता के चलते Amazon, Flipkart समेत 11 अन्य डिजिटल मार्केटप्लेस को नोटिस जारी किया। अमेजन और फिल्पकार्ट के आलावा मिशो, ओएलएक्स, ट्रेडइंडिया, फेसबुक, इंडियामार्ट, वरदानमार्ट, जियोमार्ट, कृष्णामार्ट, चिमिया, टॉक प्रो वाली टॉकी और मास्कमैन खिलौनों को भी सरकारी निगरानी संस्था ने नोटिस जारी किया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap