राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को हर परिवार में तीन बच्चे करने की सलाह दी थी। एक दिन बाद उनके इस बयान पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस केमटी के अध्यक्ष अजय राय ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। अजय राय ने वाराणसी में कहा कि मोहन भागवत को ऐसी नसीहत अपने संगठन के लोगों को देनी चाहिए। उन्होंन कहा कि भागवत ने देश के सामने जो प्रश्न रखा है वह खुद उनपर लागू नहीं है।
अजय राय यहीं नहीं रुके। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा, 'आरएसएस के लोग तो पूरी तरह से रं**वे हैं। आरएसएस में पूरे नीचे से ऊपर तक रं**वे की फौज भरी हुई है।' राय ने कहा कि आरएसएस वालों को पहले खुद शादी करनी चाहिए। फिर उन्हें देश के लोगों को नसीहत देनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: 'रिटायर होते ही नेता बन जाते हैं जज,' लॉ कमीशन के वकील की चिट्ठी वायरल
बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया
संघ प्रमुख के ऊपर दिए बयान पर बीजेपी ने अजय राय को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने इसे कांग्रेस की निम्न स्तर की राजनीति बताया है। बीजेपी ने कहा कि इस तरह की भाषा का इस्तेमाल एक राष्ट्रीय संगठन के प्रमुख के लिए करना बेहद शर्मनाक है।
भागवत के बयान पर कांग्रेस ने घेरा
वहीं, कांग्रेस ने संघ प्रमुख मोहन भागवत की 75 साल की उम्र में रिटायरमेंट संबंधी बयान पर यू टर्न मारने पर कांग्रेस ने हमला किया है। शुक्रवार को भागवत पर तंज करते हुए कांग्रेस कहा कि उन्होंने एक महीने में दो विपरीत बयान दिए हैं। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने उनके दोनों बयानों कहा, 'एक महीना, एक व्यक्ति, दो विपरीत बयान।' बता दें कि भागवत ने गुरुवार को दिल्ली में एक कार्यक्रम में कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वह 75 साल की उम्र में पद छोड़ देंगे या किसी को इस आयु में संन्यास ले लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें: 2022 से 2029... भारत की पहली बुलेट ट्रेन की रफ्तार कहां थम गई?
भागवत-मोदी होंगे 75 साल के
संघ प्रमुख की इस टिप्पणी ने नेताओं के संन्यास लेने संबंधी उनके हालिया बयान पर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदर्भ में देखा जा रहा था। मोदी और भागवत, दोनों अगले महीने 75 साल के हो जाएंगे। भागवत ने 75 साल की उम्र में सेवानिवृत्ति या संन्यास के मुद्दे पर हाल में नागपुर में दिवंगत आरएसएस नेता मोरोपंत पिंगले को याद करते हुए दिया था।