logo

ट्रेंडिंग:

दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने क्यों निकाल दिया?

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और राज्य के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं रहे। पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते कांग्रेस ने उन्हें छह साल के लिए बाहर कर दिया है।

 Lakshman Singh Expelled From congress party

लक्ष्मण सिंह, Photo Credit: ANI file photo

कांग्रेस पार्टी ने अपने सीनियर नेता दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह पर कड़ा एक्शन लिया है। पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वजह यह है कि लक्ष्मण सिंह ने राहुल गांधी और कुछ दूसरे कांग्रेस नेताओं पर तीखी और अपमानजनक बातें कही थीं। इससे पहले पार्टी ने उन्हें एक कारण बताओ नोटिस भी भेजा था। कांग्रेस ने कहा कि लक्ष्मण सिंह की बातें सारी हदें पार कर गईं और इससे पार्टी की छवि को भारी नुकसान हुआ है।

 

25 अप्रैल को जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, तब उसकी निंदा करने के लिए एक शोक सभा रखी गई थी। उस मौके पर लक्ष्मण सिंह ने कहा कि 'राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा बहुत नासमझ हैं और देश को उनकी नासमझी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।' इसी बयान के बाद कांग्रेस की अनुशासन समिति ने 9 मई को उन्हें नोटिस भेजा था। अब पार्टी ने फैसला लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है।

 

यह भी पढ़ें: '100 पर्सेंट मेरी बहन ने ही हत्या की है', सोनम के भाई का बड़ा बयान

 

बीजेपी में भी रह चुके हैं लक्ष्मण सिंह

लक्ष्मण सिंह पहले बीजेपी में भी शामिल हो चुके हैं। उन्होंने उसी सभा में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला पर भी निशाना साधते हुए कहा था कि 'उनकी आतंकियों से मिलीभगत हो सकती है।' इसके अलावा, उन्होंने रॉबर्ट वाड्रा के उस बयान पर भी आपत्ति जताई जिसमें वाड्रा ने कहा था कि 'सड़कों पर नमाज अदा न करने देने की वजह से आतंकी हमला हुआ।'

 

लक्ष्मण सिंह ने इसे गैरजिम्मेदाराना और देश की सुरक्षा के लिए खतरा बताकर निंदा की थी। उन्होंने साफ कहा कि 'मैं कैमरे के सामने यह सब कह रहा हूं ताकि किसी को कोई भ्रम न रहे। कांग्रेस को चाहिए कि बोलने से पहले दस बार सोचे, वरना जनता चुनाव में जवाब देगी।'

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap