10 अगस्त को तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 में उस समय हड़कंप मच गया, जब टेकऑफ के बाद अचानक हवा में कई झटके महसूस हुए। इस फ्लाइट में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल सहित कई सांसद और करीब 100 यात्री सवार थे। एयर इंडिया का कहना है कि फ्लाइट में कुछ तकनीकी खराबी आई थी और मौसम भी ठीक नहीं था, इसलिए विमान को चेन्नई डायवर्ट करना पड़ा।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वह भाग्य और कौशल से बच गए हैं। उन्होंने पायलट के सूझबूझ की तारीफ की और लिखा और विमान में सवार रहने के दौरान क्या-क्या हुआ। उन्होंने कहा कि पायलट की सूझबूझ और किस्मत से वह बच गए।
केसी वेणुगोपाल ने लिखा, 'त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया के विमान AI 2455 में, कई सांसद और सैकड़ों यात्रियों के साथ मैं सवार था। हम हादसे के करीब पहुंच गए थे। देर से शुरू हुई यात्रा, कष्टदायक यात्रा में बदल गई। उड़ान भरने के करीब 1 घंटे बात विमान के कैप्टन ने कहा कि फ्लाइंग सिग्नल में खराबी है। विमान को चेन्नई डायवर्ट कर दिया।'
यह भी पढ़ें: हादसे के बाद एयर इंडिया के 112 पायलटों ने ली थी छुट्टी, सरकार ने बताया
केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस महासचिव:-
करीब दो घंटे तक, हम लैंड करने की इजाजत का इंतजार कर रहे थे, एयरपोर्ट का हवा में चक्कर लगा रहे थे। लैंड करने की पहली कोशिश के दौरान एक दिल दहलाने वाला मौका आया। उसी रनवे पर एक और विमान था। उस वक्त, कैप्टन के तुरंत रुकने के फैसले ने विमान में सवार सभी लोगों की जान बचा ली। दूसरी कोशिश में विमान सुरक्षित उतर पाया। हम कौशल और भाग्य की वजह से बच गए। यात्रियों की सुरक्षा भाग्य पर निर्भर नहीं हो सकती। मैं अपील करता हूं कि घटना की जांच करें और जवाबदेही तय करें। तय करें कि ऐसी चूक फिर कभी न हो।
एयर इंडिया ने जवाब में क्या कहा?
एयर इंडिया ने जवाब में लिखा, 'विमान में आई तकीनीकी खराबी और खराब मौसम की वजह से चेन्नई की ओर पायलट ने मुड़ने का फैसला किया। यह सिर्फ एहतियातन किया गया। चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली बार उतरने की कोशिश के दौरान दौरान चेन्नई एटीसी ने गो-अराउंड का निर्देश दिया था, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की मौजूदगी की वजह से।'
एयर इंडिया ने लिखा, 'हमारे पायलट ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए अच्छी तरह प्रशिक्षित हैं। इस मामले में, उन्होंने पूरी उड़ान के दौरान मानक प्रक्रियाओं का पालन किया। हम समझते हैं कि ऐसा अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है। हमें इससे आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है।'
यह भी पढ़ें: अगर फ्लाइट में पैदा हुआ बच्चा तो कैसे तय होती है नागरिकता?
क्या चाहते हैं केसी वेणुगोपाल?
केसी वेणुगोपाल ने DGCA और नागरिक उड्डयन मंत्रालय से इस घटना की जांच और जिम्मेदारी तय करने की मांग की है। जवाब में एयर इंडिया ने कहा कि डायवर्जन तकनीकी खराबी और खराब मौसम की वजह से किया गया। यात्रियों को हुई असुविधा के लिए एयर इंडिया ने खेद जताया है।