logo

ट्रेंडिंग:

AIIMS को लेकर ये क्या बोल गए राहुल गांधी? आतिशी और नड्डा को लिखा पत्र

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने दिल्ली एम्स में देश के कोने-कोने से आने वाले मरीजों का मुद्दा उठाया है। इसको लेकर उन्होंने सीएम आतिशी और मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

Delhi AIIMS patients

राहुल गांधी। Photo credit- (@INCIndia/ X)

लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को चिट्ठी लिखकर एम्स आने वाले मरीजों की दुर्दशा की मुद्दा उठाया है। उन्होंने यह चिट्ठी देशभर से दिल्ली एम्स आने वाले मरीजों और उनके परिवारों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखी है।
 
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने अपने हाल के दिनों में किए गए एम्स दौरे के दौरान देखी गई अव्यवस्थाओं के बारे में ध्यान दिलाते हुए कहा है कि पिछले दिनों मैंने देखा कि ठिठुरती ठंड में मरीज मेट्रो स्टेशन के नीचे सोने को मजबूर हैं। मेट्रो स्टेशन पर मरीजीों के लिए न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा आसपास कूड़े-कचरे का भी ढेर लगा रहता है। 

 

लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रहीं- राहुल

 

कांग्रेस नेता ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस पत्र को शेयर करे हुए कहा कि देशभर में खराब हेल्थ फैसेलिटी, सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। उन्होंने कहा, 'इतनी बड़ी संख्या में मरीजों का दिल्ली एम्स आना यह भी दिखाता है कि लोग जहां रहते हैं वहां उन्हें सस्ती और अच्छी क्वालिटी की स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं।'

 

तत्काल कदम उठाएं

 

उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि मेरे पत्र का संज्ञान लेते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस मानवीय संकट को हल करने के लिए तत्काल कदम उठाएंगे। साथ ही आशा है कि केंद्र सरकार अगामी बजट में पब्लिक हेल्थकेयर सिस्टम को मज़बूत करने के लिए ठोस पहल करेगी और उसके लिए ज़रूरी संसाधनों को बढ़ाएगी।

 

बता दें कि पिछले दिनों राहुल गांधी दिल्ली एम्स गए थे और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ऐम्स अस्पताल के बाहर की स्थिति को नरक जैसा बताते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा था।

Related Topic:#Aiims#Rahul Gandhi

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap