मंगलवार (26 नवंबर) को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में संविधान दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे। कार्यक्रम में उनके साथ कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं।
राहुल गांधी ने इस दौरान आरएसएस, बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला किया। उन्होंने कहा कि क्या संविधान में सावरकर जी की आवाज है? क्या इसमें कहीं लिखा है कि हिंसा का इस्तेमाल किया जाना चाहिए, लोगों को मारा जाना चाहिए या झूठ का इस्तेमाल करके सरकार चलानी चाहिए? संविधान सत्य और अहिंसा की किताब है।
तेलंगाना में जाति जनगणना का काम शुरू
वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने जाति जनगणना पर बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले हमने तेलंगाना में जाति जनगणना का काम शुरू किया। यह नौकरशाही का काम नहीं है। पहली बार तेलंगाना में जाति जनगणना को सार्वजनिक किया गया है। जो सवाल पूछे जा रहे हैं, वे बंद कमरे में 10-15 लोगों द्वारा नहीं चुने जा रहे हैं, वे दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग के लोग, गरीब, सामान्य जाति के लोग, अल्पसंख्यक लोग, सभी तरह के लाखों लोग हैं और तेलंगाना के लोगों ने जनगणना की रूपरेखा तैयार की है। भविष्य में जहां भी हमारी सरकार आएगी, हम वहां जाति जनगणना करेंगे।
नरेंद्र मोदी ने संविधान नहीं पढ़ा- राहुल
प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए सासंद राहुल ने दावा किया, 'नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान का संविधान नहीं पढ़ा है क्योंकि अगर उन्होंने इसे पढ़ा होता तो वो जो रोज करते हैं.. नहीं करते।' इस दौरान उन्होंने संविधान की किताब भी दिखाई।
उन्होंने कहा, 'जातिगत जनगणना से हमें पता चलेगा कि देश में दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों की कितनी भागीदारी है? जातिगत जनगणना से देश का डाटा हमारे सामने होगा, जिससे विकास की परिभाषा पूरी तरह से बदल जाएगी। देश में जातिगत जनगणना से विकास की एक मजबूत नींव तैयार होगी।'
देश का पूरा बजट 90 लोगों के हाथ में
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, 'आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को कहा जाता है कि देश आपका है, इसमें आपकी भागीदारी है। लेकिन अगर हम डाटा देखें, तो ये बिल्कुल झूठ साबित होता है। डाटा दिखाता है कि देश का पूरा बजट 90 लोगों के हाथ में है। इनमें से 3 दलित, 3 OBC और 1 आदिवासी वर्ग के लोग हैं। बीजेपी-आरएसएस ने आपके सामने एक दीवार खड़ी कर दी है, जिसे ये लोग हर दिन मजबूत करते जा रहे हैं। बीजेपी के लोग आपकी जेब से पैसा निकालकर अमीरों की जेब में डाल रहे हैं और आपको सिर्फ खोखले सपने दिखा रहे हैं।'
वेमुला बोलना चाहता था लेकिन...
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब तालकटोरा स्टेडियम में बो रहे थे तो तभी वहां की बिजली चली गई। इसपर उन्होंने कहा कि संविधान दिवस पर आगे कहा कि इस देश में पिछले 3,000 सालों से जो भी दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों, गरीबों की बात करता है, उसका माइक बंद कर दिया जाता है। जब माइक बंद हुआ तो बहुत से लोग आए और मुझसे कहा कि जाकर बैठ जाओ। मैंने कहा कि मैं बैठूंगा नहीं, मैं खड़ा रहूंगा, जितना चाहो माइक बंद कर लो, मैं जो बोलना चाहता हूं बोलूंगा। यहां पीछे रोहित वेमुला की फोटो है, वह बोलना चाहता था लेकिन उसकी आवाज छीन ली गई।