फैल रहा कोरोना, कई राज्यों में बढ़ गए केस, मौतों की संख्या भी बढ़ी
देश
• NEW DELHI 28 May 2025, (अपडेटेड 28 May 2025, 6:22 PM IST)
कोरोना वायरस के मामले में लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पटना, पश्चिम बंगाल, केरल और महाराष्ट्र के कई इलाकों में मामले बढ़े हैं। मुंबई और चंडीगढ़ में एक-एक शख्स की मौत भी हुई है।

प्रतीकात्मक तस्वीर, Photo Credit: PTI
देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है। अब कोरोना वायरस के संक्रमित जान भी गंवाने लगे हैं। 19 मई के बाद से अब तक कम से कम 7 लोगों की मौत भी हो चुकी है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर क्षेत्र में भी कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र, केरल, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले पिछले एक हफ्ते में तेजी से बढ़े हैं। अभी तक महाराष्ट्र में 3, केरल में 2 और कर्नाटक में एक मरीज की मौत भी हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवारण कल्याण मंत्रालय की ओर से बनाए गए कोविड डैशबोर्ड पर बुधवार सुबह 8 बजे तक कुल 1010 केस दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 6 लोगों की मौत हो चुकी है। यानी 1010 की इस संख्या में आज दिन में आए नए मामले दर्ज नहीं हैं।
अब भारत में कोरोना के जो मामले सामने आ रहे हैं, उनमें ज्यादातर मामले कोरोना के वेरिएंट JN.1 के हैं। इसके बारे में डॉक्टरों का कहना है कि यह वेरिएंट ज्यादा खतरनाक नहीं है इसलिए पैनिक करने की जरूरत नहीं है। JN.1 के अलावा, BA.2 और ओमिक्रॉन सबलाइनेज वेरिएठ के मामले भी सामने आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें- क्या कोविड कभी खत्म नहीं होगा? वे फैक्टर जो इसे बनाते हैं 'Endemic'
दिल्ली-एनसीआर में कोरोना केस
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों की संख्या कुल 104 पहुंच गई है, जिसमें कुल 99 नए केस हैं। गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा में कोरोना के मरीजों की संख्या अब 19 तक पहुंच गई है। सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली से सटे गाजियाबाद में अभी कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या 14 है। इन 14 में से 13 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और सिर्फ एक मरीज को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हैरान करने वाली बात यह है कि 4 महीने का एक मासूम भी कोरोना संक्रमित पाया गया है।
VIDEO | Noida witnesses rise in COVID cases and the number has reached to 19.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2025
Deputy Chief Medical Officer Dr Tikam Singh says, "As of today, the total number of cases is 19, with 8 males and 11 females. The age range is between 24 and 71 years. All are in home isolation."… pic.twitter.com/rdEQd8zskk
कहां-कहां गई जान?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को मुंबई के कल्याण-डोंबिवली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन क्षेत्र में एक मरीज की मौत कोरोना की वजह से हुई है। इसी तरह चंडीगढ़ में भी एक मरीज ने जान गंवाई है।
यह भी पढ़ें-- ओमिक्रॉन से JN.1 तक, वायरस एक, वेरिएंट अनेक, कहानी कोविड म्यूटेशन की
पटना में 4 नए मरीज
बिहार की राजधानी पटना में चार और लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके चलते कोरोना वायरस से संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 10 हो गई है। पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा है कि सभी मरीजों में संक्रमण का स्तर बहुत हल्का है और सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनकी बारीकी से निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा, 'हम नागरिकों से सतर्क रहने का आग्रह कर रहे हैं लेकिन डरें नहीं क्योंकि स्वास्थ्य प्रणाली स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।' डीएम चंद्रशेखर सिंह ने यह भी बताया कि शहर के सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने और बिस्तर, ऑक्सीजन, दवाओं और टीकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।
BHU की लैब में दो संक्रमित
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की प्रयोगशाला के दो कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीप चौधरी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित दोनों व्यक्ति बीएचयू की प्रयोगशाला के कर्मचारी हैं और दोनों ने हाल ही में अन्य राज्यों की यात्रा की थी, जिससे संक्रमण की संभावना है। डॉ. चौधरी ने कहा, 'फिलहाल, दोनों व्यक्ति घर में ही आइसोलेशन में रह रहे हैं और धीरे-धीरे उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।'
यह भी पढ़ें-- 2021 में हुईं 21 लाख ज्यादा मौतें, MHA की रिपोर्ट में हुआ खुलासा
कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार तक की स्थिति के मुताबिक कर्नाटक में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 100 है। राज्य में बीते 24 घंटे में संक्रमण दर 9.44 फीसदी है। इस अवधि में 381 नमूनों का परीक्षण किया गया है। इनमें से 361 नमूनों की आरटीपीसीआर जांच और 20 नमूनों की आरएटी जांच की गई।
पंजाब के फिरोजपुर जिले में 25 वर्षीय एक युवक के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है और एहतियात के तौर पर उसके संपर्क में आए लोगों की तलाश की जा रही है। यह युवक गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में कार्यरत है और कुछ दिन पहले अस्वस्थ होने के कारण अपने माता-पिता के पास फिरोजपुर आया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यहां आने के बाद उसकी जांच कराई गई जिसमें वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे घर पर ही आइसोलेशन में रखा गया है।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap