कोरोनावायरस एक बार फिर तेजी से अपने पैर पसारने लगा है। देश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 1009 हो गई है। दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल से लेकर कर्नाटक तक के आंकड़े डराने वाले हैं। स्वास्थ्य मंत्रायलय की तरफ से लेटेस्ट डेटा सामने आया है जिसमें बताया गया कि देशभर में 1009 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। पहली बार है जब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1000 के पार पहुंचा गया है।
यह आंकड़े इस बात का सबूत है कि कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। दिल्ली में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस आंकड़े ने हर किसी को हैरान कर दिया है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने सभी प्राइवेट और सरकारी अस्पतालों को कोरोना से निपटने के लिए तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई से नोएडा तक फैला कोरोना, अब तक क्या-क्या हुआ?
इन राज्यों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले
केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामला सामने आए हैं। इस समय केरल में 430, महाराष्ट्र में 209, दिल्ली में 104 और कर्नाटक में 47 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। बिहार में भी कोरोना के 2 मरीज मिले हैं। वहीं अरुणाचल प्रदेश, असम, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर में कोरोना का कोई केस नहीं आया है।
देश में कोरोना के बढ़ने का कारण जेएन 1 और उसके 2 सब वैरिएंट LF.7 और NB.1.8 है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 'कोरोना का नया वैरिएंट जेएन 1 है जिममें लगभग 30 म्यूटेशन पाए गए हैं। इनमें से LF.7 और NB.1. नाम के दो वैरिएंट है जो हाल के मामलों में देखे गए हैं'।
ये भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना से 23 लोग संक्रमित, कितना खतरनाक है नया वैरिएंट?
कैसे करें बचाव
कोरोना से बचने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क लगाकर जाएं। कुछ भी छूने के बाद साबुन से हाथ धोएं। आप हैंड सैनिटाइजर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपको बुखार, खांसी, सिरदर्द, थकान जैसे लक्षण हैं तो डॉक्टर के पास तुरंत जाएं।