भारत में एक बार फिर कोरोना वायरस को लेकर चिंता बढ़ने लगी है। चीन, सिंगापुर और हांगकांग जैसे देशों में मामलों में उछाल के बीच भारत में भी संक्रमण के बढ़ते केस लोगों में डर का माहौल पैदा कर रहे हैं। फिलहाल देश में कोरोना के चार वैरिएंट एक्टिव हैं और कुल एक्टिव मामलों की संख्या 2,710 पहुंच गई है। बीते 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 255 मरीज ठीक हुए हैं। इस दौरान कोरोना से 7 लोगों की जान गई है। जनवरी 2025 से अब तक कुल 1,170 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 22 हो चुकी है। देश के विभिन्न राज्यों में नए केस लगातार सामने आ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है।
यह भी पढ़ें: याशी जैन: एल्ब्रुस से एवरेस्ट तक, तिरंगा फहराने वाली लड़की का इंटरव्यू
दिल्ली में कोरोना से एक की मौत
दिल्ली में इस समय कोरोना के 294 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 214 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। हालांकि, कोरोना संक्रमण के कारण 60 वर्षीय एक महिला की मौत हुई है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, दिल्ली में अब तक 77 मरीज हाल ही में ठीक हुए हैं और कुल एक मौत की पुष्टि की गई है।

महाराष्ट्र का क्या हाल?
महाराष्ट्र में कोरोना के 424 मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें से 166 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। हलांकि, कोरोना संक्रमण के कारण 2 लोगों की मौत हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के कोविड डैशबोर्ड के अनुसार, महाराष्ट्र में अब तक 34 मरीज हाल ही में ठीक हुए हैं और कुल 2 मौत की पुष्टि की गई है।
यह भी पढ़ें: क्या आज फिर दिल्ली-NCR में होगी बारिश? यूपी से गोवा तक का हाल जानिए
सबसे अधिक मामले कहां?
केरल में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए है। कुल एक्टिव केस 1147 है और अब तक 227 मरीज ठीक हो चुके हैं। हालांकि, कोरोना से केरल में एक भी मौत नहीं हुई है, जो की बेहद राहत की खबर है। अब तक 72 मरीज हाल ही में ठीक हुए है।

ये राज्य जहां कोरोना के मामले सबसे अधिक
- केरल- 1147 केस
- दिल्ली- 294 केस
- महाराष्ट्र- 424 केस
- तमिलनाडु- 148 केस
- पश्चिम बंगाल- 116 केस