किसानों की मांगों पर पिछले डेढ़ महीने से भी ज्यादा समय से अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने मेडिकल हेल्प लेने में सहमति जताई है। किसान नेता सुखजीत सिंह हरदोझंडे ने इसकी जानकारी दी। दरअसल, डल्लेवाल की हालत पिछले दिनों से बहुत खराब हो गई थी। अब किसानों से बातचीत को लेकर सरकार राजी हो गई है। अगले महीने 14 फरवरी को किसानों और केंद्र सरकार के बीच चंडीगढ़ के सेक्टर 26 में महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान में शाम 5 बजे बैठक होगी।
केंद्र ने की थी डल्लेवाल से मुलाकात
बता दें कि किसानों की मांगों पर चर्चा के लिए संयुक्त सचिव प्रिया रंजन के नेतृत्व में केंद्रीय कृषि मंत्रालय के अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने डल्लेवाल से मुलाकात की थी। इस दौरान उनके संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। बैठक खत्म होने के बाद, प्रिया रंजन ने एक प्रस्ताव पढ़ा जिसमें डल्लेवाल से अपनी भूख हड़ताल समाप्त करने का आग्रह किया था।
प्रिया रंजन ने कहा, 'हम डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य को लेकर बहुत चिंतित हैं। दोनों मंचों के नेताओं और डल्लेवालजी से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने केंद्रीय मंत्रियों और पंजाब के कैबिनेट मंत्रियों के साथ चर्चा के लिए निमंत्रण दिया है।'
14 फरवरी को क्यों होगी बैठक?
बैठक 14 फरवरी को इसलिए होगी क्योंकि दिल्ली में 9 फरवरी तक आचार संहिता लागू है और 12-13 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश होना है और इससे पहले बैठक संभव नहीं थी।
डल्लेवाल ने कहा, 'अगर भूख हड़ताल पर बैठे 121 किसान मुझे बताएंगे, तो मैं चिकित्सा सहायता लूंगा, लेकिन तब तक कुछ नहीं खाऊंगा, जब तक कि एमएसपी को कानूनी गारंटी के रूप में सबसे महत्वपूर्ण मांग सहित सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं।'
भूख हड़ताल पर बैठे 121 किसान
भूख हड़ताल पर बैठे 121 किसानों ने डल्लेवाल से चिकित्सा सहायता स्वीकार करने का आग्रह किया और वह सहमत हो गए। फिर उन्हें ड्रिप लगाई गई। डल्लेवाल के अलावा पंजाब के 111 और हरियाणा के 10 किसान पंजाब और हरियाणा के बीच खनौरी सीमा पर भूख हड़ताल पर हैं।
रविवार को दोनों किसान यूनियन मंचों की बैठक के बाद उनसे भी अपना अनशन खत्म करने का आग्रह किया जाएगा। बीकेयू सिद्धूपुर के उपाध्यक्ष काका सिंह कोटरा ने कहा कि खनौरी और शंभू दोनों सीमा बिंदुओं पर विरोध प्रदर्शन हमेशा की तरह जारी रहेगा। शनिवार की बैठक - दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक तीन दौर में हुई।