अब देश की तीनों सेनाओं को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान आदेश जारी कर सकेंगे। पहले तीनों सेनाएं अलग-अलग निर्देश जारी करती थीं। रक्षा मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से इस फैसले की जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण और बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और सैन्य मामलों के सचिवों को देश की तीनों सेनाओं को संयुक्त तौर पर आदेश व निर्देश जारी करने के लिए अधिकृत किया है।
रक्षा मंत्रालय का मानना है कि यह कदम तीनों सेनाओं में बेहतर पारदर्शिता, समन्वय और प्रशासनिक दक्षता की नींव रखेगी। आगे कहा गया कि यह कदम राष्ट्र की सेवा में सशस्त्र बलों की एकता को मजबूत करते हुए संयुक्तता और एकीकरण के एक नए युग की शुरुआत का भी प्रतीक है। इसे सेनाओं में थियेटराइजेशन योजना को लागू करने की कोशिश के तौर पर भी देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें: अब इजरायल पर क्यों भड़के ट्रंप? नेतन्याहू बोले- हमले रोकना संभव नहीं
क्या है थियेटराइजेशन मॉडल?
सरकार थियेटराइजेशन मॉडल के तहत सेना, वायुसेना और नौसेना की क्षमताओं को एकीकृत करने की दिशा में काम कर रही है। इसका फायदा यह होगा कि युद्ध और ऑपरेशन में सेनाओं के संसाधनों का बेहतरीन उपयोग हो सकेगा। हर थियेटर कमांड में सेना, नौसेना और वायुसेना की यूनिटें होंगी। एक क्षेत्र में तीनों सेनाएं एक इकाई की तरह काम करेंगी। अभी थल, नौसेना और वायुसेना के अलग-अलग कमांड हैं और यह सभी अलग-अलग निर्देश के तहत काम करते हैं, लेकिन थियेटराइजेशन मॉडल के तहत तीनों सेनाएं एक ही निर्देश पर अधिक समन्वित एक्शन लेने में सक्षम होंगी।