logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, आतिशी समेत AAP के 12 MLAs सस्पेंड

दिल्ली विधानसभा में दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही शुरू होते ही जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इसके बाद आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया गया।

atishi

विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी। (File Photo Credit: PTI)

दिल्ली विधानसभा के सत्र का आज दूसरा दिन है। दूसरे दिन CAG की रिपोर्ट विधानसभा में पेश की जाएगी। विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के भाषण के बाद रिपोर्ट पेश होगी। इससे पहले विधानसभा में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इसके बाद विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने विपक्ष की नेता आतिशी समेत आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। 

आतिशी और गोपाल राय भी सस्पेंड

दिल्ली विधानसभा के दूसरे दिन की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद स्पीकर ने पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी और पूर्व मंत्री गोपाल राय समेत 12 विधायकों को सस्पेंड कर दिया।

 

 

यह भी पढ़ें-- शराब घोटाले से लेकर 'शीशमहल' तक, दिल्ली की CAG रिपोर्ट्स में क्या?

एक दिन के लिए किया सस्पेंड

विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आम आदमी पार्टी के 12 विधायकों को एक दिन की कार्यवाही से निलंबित किया है। इसका मतलब हुआ कि सस्पेंड हुए विधायक मंगलवार को विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सकते।

 

क्यों सस्पेंड किए गए विधायक?

बताया जा रहा है कि उपराज्यपाल वीके सक्सेना जब अभिभाषण दे रहे थे, तभी आम आदमी पार्टी के विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। आम आदमी पार्टी विधायकों ने 'जय भीम' और 'बाबा साहेब का ये अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान' जैसे नारे लगाए। इसक बाद स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने मार्शल बुलाकर इन्हें बाहर कर दिया।

 

यह भी पढ़ें-- आखिरी बार 2022 में आई थी दिल्ली की CAG रिपोर्ट, आखिर उसमें था क्या?

निलंबित विधायकों का प्रदर्शन शुरू

विधानसभा से निलंबित किए जाने के बाद आम आदमी पार्टी के 11 विधायक सदन के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें पूर्व सीएम और विपक्ष की नेता आतिशी भी शामिल हैं। निलंबित विधायक डॉ. आंबेडकर की तस्वीर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।

 

क्यों हो रहा है हंगामा?

आम आदमी पार्टी का दावा है कि नई सीएम रेखा गुप्ता के ऑफिस से भगत सिंह और डॉ. बाबा साहेब आंबेडकर की फोटो हटा दी गई है। इसे लेकर सोमवार को भी जबरदस्त हंगामा हुआ था। पूर्व सीएम आतिशी ने इसे लेकर बीजेपी को दलित विरोधी बताया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap