दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही अब यमुना के पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए अब यहां क्रूज सर्विस शुरू की जाएगी जो सोनिया विहार और जगतपुर के बीच चलेंगे। इस योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत टूरिस्ट क्रूज वजीराबाद बैराज (सोनिया विहार) से जगतपुर (शनि मंदिर) तक यमुना के 6 किलोमीटर लंबे हिस्से को कवर करेगा
शुक्रवार को, दिल्ली पर्यटन एवं परिवहन विकास निगम (डीटीटीडीसी) ने क्रूज के ऑपरेटर के लिए कोटेशन (RFQ) जारी किया है। यह क्रूज सोलर पावर और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलेगी। इस योजना के चालू होने के बाद, नदी-क्रूज टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव के अनुसार, यह प्रोजेक्ट इनलैंड वाटरवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया (IWAI), दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA), दिल्ली जल बोर्ड (DJB), डीटीटीडीसी और इरिगेशन एंड फ्लड कंट्रोल डिपार्टमेंट के कंट्रीब्यूशन से पूरा होगा।
यह भी पढ़ें: भारत कैसे भाषा पर लड़ने लगा? पढ़ें हिंदी विरोध की पूरी कहानी
ऑपरेटर डिटेल्स और रूट प्लान
डीटीटीडीसी क्रूज सर्विस के लिए एक ऑपरेटर को नियुक्त करेगा, जो शुरू होकर सोनिया विहार में खत्म होगी। यह 7 से 8 किलोमीटर का राउंड ट्रिप कवर करेगी। इस प्रोजेक्ट को आईडब्ल्यूएआई और डीडीए द्वारा डीजेबी के सहयोग से शुरू किया जाएगा। इसके अलावा, सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग क्रूज के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ फ्लोटिंग जेटी और तट सुविधाएं प्रदान करेगा।
चुने गए ऑपरेटर को फेरी सर्विस को संचालित करने के लिए दो इलेक्ट्रिक-सोलर हाइब्रिड बोट दिए जाएंगे। हर एक नाव में 20-30 यात्री बैठ सकते हैं और पांच से सात मील की स्पीड होगी।
यह भी पढ़ें: पुणे रेप केस: आरोपी पुलिस हिरासत में, क्या-क्या हुआ जानें पूरी कहानी
क्रूज कितनी होगी खास और क्या होंगे गाइडलाइंस?
क्रूज में इनबोर्ड बायो-टॉयलेट, एक अनाउंसमेंट सिस्टम और यात्रियों के लिए सुरक्षा जैकेट की सुविधा होगी। ऑपरेटर से ऐसी क्रूज सर्विस देने की उम्मीद की जाएगी जो सुरक्षित और
विश्वसनीय दोनों हो, जिसमें सभी यात्रियों, चालक दल के सदस्यों और अन्य की भलाई को प्राथमिकता दी जाए। क्रूज एयर कंडीशनर और दो साल से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए। ऑपरेटर को प्रस्ताव में प्रति दिन कम से कम चार चक्कर लगाना होगा।