logo

ट्रेंडिंग:

कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी, क्या है देश के मौसम का हाल?

देश के ज्यादातर हिस्सों में ठंड बढ़ गई है। कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई है, वहीं उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में भी खूब बर्फबारी हुई है।

weather report

जम्मू और कश्मीर में भीषण बर्फबारी हुई है। (तस्वीर-PTI)

देश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। देश के कई पर्वतीय इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है, वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तर भारत में बारिश भी हुई है। उत्तर भारत में शीतलहर की स्थिति पैदा हो गई है। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में भी गलन बढ़ गई है। 

मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि नए साल पर भी ऐसा ही मौसम रहेगा। मौसम विभाग ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में 30 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

किन राज्यों में शीतलहर का असर?
मौसम विभाग ने कहा है, 'हिमाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में शीत लहर गंभीर स्थिति में पहुंच सकती है। जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर का असर नजर आएगा।'

बारिश रुकेगी तो और सर्दी बढ़ेगी
मौसम विभाग ने शनिवार को अनुमान जताया है कि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक तापमान में और गिरावट आएगी। मौसम साफ रहेगा। 2 से 3 दिन में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री तक गिर सकता है।

रुद्रप्रयाग में बारिश के बाद का हाल। (तस्वीर-PTI)



कहीं बारिश, कहीं बर्फबारी, कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में शनिवार को जमकर बारिश हुई है। आज भी बारिश हो सकती है। हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 29 दिसंबर की सुबह तक हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।

हिमाचल प्रदेश: मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वोत्तर-चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी के उत्तरी हिस्सों, लाहुल-स्पीति, किन्नौर और सिरमौर जिलों के उत्तरी हिस्सों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 30 दिसंबर की सुबह से हिमाचल के निचले इलाकों में शीतलहर और घना कोहरे का दौर शुरू हो सकता है। शिमला शहर और आसपास के इलाकों में आज आधी रात तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रहेगी। 

कश्मीर: कश्मीर में भीषण बर्फबारी हुई है। सड़कों पर बर्फ है। गाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। 28 दिसंबर को हवाई, रेल और सड़कें बुरी तरह प्रभारित रहीं। कई इलाकों में बिजली ठप हो गई। बर्फबारी की वजह से  जम्मू-श्रीनगर हाइवे बंद है। बनिहाल-बारामुल्ला ट्रैक पर ट्रेन सेवाएं निलंबित हैं। एयरपोर्ट भी बंद है। 

कश्मीर में जमकर बर्फबारी हुई है। (तस्वीर-PTI)



दिल्ली में बारिश का रिकॉर्ड टूट गया
दिल्ली में 1923 के बाद दिसंबर में सबसे ज्यादा बारिश, पहली बार हुई है। शनिवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में दिल्ली में 41.2 मिमी बारिश हुई है। यह साल 1923 के बाद दूसरी बार है, जब ऐसी बारिश हुई हो। 

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को ठंड का ऑरेंज अलर्ट है। अगले दो दिनों के लिए दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है। सड़कों पर कोहरा हो सकता है, लोगों को सतर्क किया गया है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap