logo

ट्रेंडिंग:

यात्री कृपया ध्यान दें! रेलवे स्टेशन पर नहीं मिलेगा प्लेटफॉर्म टिकट

भगदड़ से 18 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने कड़ा कदम उठाया है। अब अगले सप्ताह तक नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए कोई प्लेटफॉर्म टिकट उपलब्ध नहीं होगा।

Delhi stampede platform ticket

दिल्ली भगदड़, Photo Credit: PTI

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है और 26 फरवरी तक काउंटरों से प्लेटफॉर्म टिकट नहीं मिलेंगे। बता दें कि महाकुंभ के लिए ट्रेनों में चढ़ने वाले लोगों की अचानक भीड़ के कारण मची भगदड़ से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। भगदड़ के बाद अब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई प्लेटफॉर्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। 

 

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से खास इंतजाम किए गए हैं। यात्रियों को असुविधा न महसूस हो इसके लिए आरपीएफ और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है। अब अगर आपके पास रिजर्व टिकट है तभी प्लेटफॉर्म पर जा सकते हैं।

 

टीम ने की जांच

इससे पहले रविवार को रेल मंत्रालय ने दो सदस्यीय समिति ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के लिए सीसीटीवी फुटेज देखें। रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 14 पर निरीक्षण किया गया, जहां प्रयागराज एक्सप्रेस खड़ी थी, जिससे यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस प्लेटफॉर्म के साथ-साथ प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर भी विलंब से चल रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस और भुवनेश्वर राजधानी में सवार होने के लिए लोग इंतजार कर रहे थे।

 

यह भी पढ़ें: बच जाती कई लोगों की जान, रेलवे की किन गलतियों की वजह से मची भगदड़?

हर घंटे बेचे जा रहे थे 1500 टिकट

बता दें कि शनिवार को हुई भगदड़ की जांच में पता चला की नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हर घंटे रेलवे ने 1500 जनरल टिकट बेचे थे। रेलवे सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती में कमी थी। इसी कारण भीड़ को काबू करने में दिक्कतें आई। शनिवार को महाकुंभ की भीड़ के बीच रात 9 बजे से 9.20 बजे के बीच स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap