logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली में दो दिन क्यों बंद रहेंगे ये रास्ते, पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

गणतंत्र दिवस के बाद बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल होगी। इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 2 दिनों का ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है।

Traffic advisory in delhi for 27 and 28 january

दिल्ली ट्रैफिक, Photo Credit: PTI

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह के रिहर्सल को देखते हुए 2 दिन का ट्रैफिक एडवाइजरी जारी किया है। बीटिंग रिट्रीट गणतंत्र दिवस समारोह का समापन समारोह है। बीटिंग रिट्रीट विजय चौक पर आयोजित किया जाता है जिसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि सोमवार और मंगलवार (27 और 28 जनवरी) को दोपहर 2 बजे से रात 9.30 बजे तक रास्ता बंद रहेगा। इस समारोह को देखते हुए कुछ रास्तों पर ट्रैफिक बंद रहेगा तो कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। 

 

बता दें कि बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद आयोजित किया जाता है। इस दौरान भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के बैंड का संगीतमय प्रदर्शन होता है। यह समोराह पहली बार 1950 में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की राजकीय यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था। तब से, यह भारत के सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि देने का एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है।

दिल्ली में किन रास्तों पर जाने से बचें!

  1. एडवाइजरी के अनुसार, रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद के आसपास
  2. कृषि भवन के आसपास के क्षेत्र के बीच),
  3. रायसीना रोड (कृषि भवन के आसपास से विजय चौक की ओर)
  4. दारा शिकोह रोड के आसपास
  5. कृष्ण मेनन मार्ग के आसपास 
  6. सुनहरी मस्जिद के आसपास से विजय चौक की ओर 
  7. कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

इन रास्तों से आना-जाना करें

रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड।

 

 

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस में शामिल हुए भारत के इकलौते राजा, कौन हैं रमन राजमन्नन?

किन रास्तों पर रहेगा डायवर्जन?

  • शांति पथ, विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग से आने वाली और केंद्रीय सचिवालय और कॉनॉट प्लेस की ओर जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, शंकर रोड और शेख मुजिलबुर रहमान रोड से चलेंगी।
  • केंद्रीय सचिवालय जाने वाली बसें उद्यान मार्ग पर रुकेंगी और काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग और शंकर रोड से वापस आएंगी।
  • कॉनॉट प्लेस जाने वाली बसें मंदिर मार्ग, काली बाड़ी मार्ग, बाबा खड़क सिंह मार्ग से चलेंगी। ये भगत सिंह मार्ग, पेशवा रोड, मंदिर मार्ग, शंकर रोड और वंदे मातरम मार्ग से वापस आएंगी।
  • पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए, दक्षिण की ओर से बसें एम्स से रिंग रोड होते हुए धौला कुआं और फिर रिज रोड, रानी झांसी रोड की ओर जाएंगी।
  • पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के लिए आश्रम की ओर से आने वाली बसें आश्रम चौक-रिंग रोड से सराय काले खां की ओर जाएंगी और राजघाट होते हुए आगे बढ़ेंगी।
  • दक्षिण और दक्षिण पूर्व दिल्ली की ओर जाने वाली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, लाल किला, कश्मीरी गेट से आने वाली बसें दिल्ली गेट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, राजघाट, रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से चलेंगी।
  • विकास मार्ग से दक्षिण की ओर जाने वाली बसें रिंग रोड, सराय काले खां और आश्रम चौक से चलेंगी।
  • कनॉट प्लेस से कस्तूरबा गांधी मार्ग होते हुए इंडिया गेट की ओर जाने वाली बसें मिंटो रोड, डीडीयू मार्ग, आईपी फ्लाईओवर, रिंग रोड और सराय काले खां से चलेंगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap