logo

ट्रेंडिंग:

'चाय पी रहे थे, धरती हिल गई,' भूकंप पर क्या बोले हरियाणा-दिल्ली के लोग

दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के बाद लोगों ने बताया कि किस तरह से जमीन हिल रही थी।

EARTHQUAKE

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik

दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गुरुवार सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। ये झटके सुबह करीब 9 बजकर 4 मिनट पर आए। भूकंप के कारण लोग अपने घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए, जमीन 10 सेकेंड तक हिलती रही। इस भूकंप का केंद्र दिल्ली से 60 किलोमीटर दूर हरियाणा का झज्जर था। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस भूकंप के बाद एक व्यक्ति ने बताया कि वह चाय पी रहे थे और इतने में धरती हिल गई।  

 

रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई है। हरियाणा के झज्जर में करीब 2 मिनट के अंदर दो बार झटके महसूस किए गए। पहला झटका सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर और दूसरा हल्का झटका 9 बजकर 6 मिनट पर आया। इससे आसपास के इलाके भी हिल गए और लोग डरे हुए थे। हालांकि, अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

 

यह भी पढ़ें--दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके, 4.4 रही तीव्रता; झज्जर था एपिसेंटर

'चाय पी रहे थे और हिल गई धरती'

इस भूंकप के बाद एक व्यकित ने बताया, 'हम यहां बैठकर चाय पी रहे थे तो एकदम मुझे तेज झटका महसूस हुआ फिर मैंने लड़कों से कहा कि जल्दी बाहर आओ। इसके बाद हम सब बाहर भागे और बाहर आकर खड़े हो गए। भूकंप बहुत तेज था हमें झटका लगा और धरती हिली तभी हम बाहर भागे।'

 

एक व्यक्ति ने भूकंप के झटकों के बाद कहा, 'बहुत तेज झटके थे। जब ये झटके आए तो मैं दुकान पर था और ऐसा लगा जैसे कोई दुकान को हिला रहा हो। वहां मौजूद लोग कह रहे थे कि यह जमीन क्यों हिल रही है।'


गाजियाबाद के एक व्यक्ति ने कहा, 'ग्राउंड फ्लोर पर तो झटके महसूस नहीं होते। हम तो अभी उठे ही थे और एकदम से हिलने लगा तो हम डर गए। कुछ दिन पहले भी ऐसा ही हुआ था और हम डर गए थे।दिल्ली-एनसीआर में अक्सर भूकंप आता रहता है । इसलिए हमें सुरक्षा के लिए मॉक ड्रिल वगैरह करके तैयार रहना चाहिए ताकि अगर कभी भूकंप आए तो हम तैयार रहें।'


दिल्ली की भौगोलिक स्थिति की वजह से ऐसे भूकंप आना कोई असामान्य बात नहीं है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, दिल्ली भूकंपीय क्षेत्र 4 में स्थित है, जहां भूकंप का खतरा ज्यादा रहता है। शहर में पहले भी कई बार ऐसे झटके महसूस किए गए हैं। 2020 में भी दिल्ली में 3.0 की तीव्रता से ज्यादा के तीन भूकंप आए थे। 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap