logo

ट्रेंडिंग:

रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ 3 चार्जशीट फाइल करेगी ED! बढ़ेंगी मुश्किलें?

प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। प्रवर्तन निदेशालय उनके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तीन मामलों में आरोप पत्र दाखिल कर सकता है। इनमें गुड़गांव लैंड डील मामला भी शामिल है।

Robert Vadra

राबर्ट वाड्रा; Photo Credit: PTI

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जल्द ही रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ कम से कम तीन मनी लॉन्ड्रिंग केसों में चार्जशीट दायर कर सकता है। इसमें गुड़गांव लैंड डील समेत दो अन्य मामले शामिल हैं। ये केस भगोड़े हथियार डीलर संजय भंडारी के साथ रॉबर्ट वाड्रा के कथित संबंधों से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस मामले में जांच के दौरान ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा से 16 घंटे तक पूछताछ की है।

 

रॉबर्ट वाड्रा के कथित संबंधी संजय भंडारी पर आरोप है कि उन्होंने आर्म्स डील में कथित 'अपराध की आय' से लंदन में संपत्तियां खरीदी थीं। साथ ही, बीकानेर में जमीन की खरीद-फरोख्त मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप शामिल है। सूत्रों के मुताबिक, अभियोजन पक्ष की शिकायतें दर्ज करने से यह सुनिश्चित होगा कि तीनों मामलों में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ एक साथ आरोप तय किए जाएं।

 

यह भी पढ़ें- DMK मंत्री का हिंदू तिलक पर भद्दा कमेंट, HC ने दिए FIR करने के निर्देश

क्या हैं पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुड़गांव के शिकोहपुर में 7.5 करोड़ रुपये में एक जमीन खरीदकर कुछ ही महीनों में 58 करोड़ रुपये में बेचने का आरोप है। इसके अलावा ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के कथित सहयोगी सीसी थम्पी और संजय भंडारी पर पहले से दायर एक चार्जशीट में मनी ट्रेल का दस्तावेजीकरण किया है। साथ ही, उन्हें कई आर्म्स डील में मिले कथित भुगतानों से जोड़ा है। आर्म्स डील के फर्जी भुगतान में स्विस कंपनी 'पिलाटस' से भारत में 75 ट्रेनर विमान की खरीद भी शामिल है।

26 करोड़ की संपत्ति जब्त

आरोप है कि पिलाटस डील में जांच के दौरान ईडी को संजय भंडारी की दुबई की फर्म 'ऑफसेट इंडिया सॉल्यूशंस एफजेडसी' के खातों में कथित तौर पर 310 करोड़ रुपये की रिश्वत मिली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कथित तौर पर 'अपराध की आय' का इस्तेमाल दुबई और लंदन में प्रापर्टी खरीदने के लिए किया गया था। ईडी ने अभी तक 126 करोड़ रुपये का पता लगाया है। साथ ही, भारत में स्थित संजय भंडारी की 26 करोड़ की संपत्ति जब्त की और एक आरोप पत्र भी दाखिल किया है। 

 

यह भी पढ़ें- JNU का प्रोफेसर विदेशी स्टूडेंट के यौन उत्पीड़न केस में हुआ बर्खास्त

 

आरोप है कि रॉबर्ट वाड्रा का नाम संजय भंडारी के लंदन की संपत्ति से जुड़ा है। बीकानेर की जमीन के खरीद-फरोख्त में रॉबर्ट वाड्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने साथियों के जरिए फर्जी कागजात का इस्तेमाल करके उन लोगों की जमीन खरीदी जो अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए थे। ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा की दिल्ली की संपत्तियों को जब्त कर लिया है। आरोप है कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी के जरिए 275 बीघा जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी गई और 5.2 करोड़ रुपये में बेची गई।

सोनिया और राहुल गांधी पर लगे आरोप

रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ करने से पहले ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर 'नेशनल हेराल्ड' मनी लॉड्रिंग मामले में आरोप पत्र दायर कर दिया था। नेता विपक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर यंग इंडियन (YI) के जरिए  एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) की 5,000 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने का आरोप है। इस कंपनी में कांग्रेस की 76% की कंट्रोलर हिस्सेदारी थी। यंग इंडियन के बाकी 24% शेयर कांग्रेस पार्टी के पूर्व कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा और ऑस्कर फर्नांडीस के पास थे, जिनकी अब मृत्यु हो चुकी है।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap