प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीबन कृष्ण साहा को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल में कथित अनियमितताओं को लेकर छापेमारी के बाद की गई है। साहा को मुर्शिदाबाद में उनके घर से गिरफ्तार किया गया।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, छापेमारी के दौरान विधायक ने दीवार कूद के भागने की कोशिश की और अपने मोबाइल फोन को घर के पीछे के नाली में फेंक दिया। बाद में फोन को रिकवर कर लिया गया।
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस MLA को ED ने किया गिरफ्तार, छापेमारी में मिला करोड़ों का सोना
बर्वान से विधायक हैं
सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो में पूरी तरह से भीगे हुए साहा को ईडी पकड़कर ले जा रही है। साथ में सीआरपीएफ के जवान भी हैं और जहां से लेकर जा रहे हैं वह एरिया पूरी तरह से पेड़-पौधों से घिरा हुआ है।
जीबन बर्वान विधानसभा सीट से विधायक हैं। मनी लॉन्डरिंग मामले में एजेंसी के साथ सहयोग न करने के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है। उनके कुछ रिश्तेदारों और सहयोगियों के यहां भी छापेमारी की गई है।
CBI ने किया था गिरफ्तार
साहा को पहले स्कैम के मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया। ईडी की छापमारी सीबीआई की एफआईआर के आधार पर ही की गई है। सीबीआई की जांच स्कूल स्टाफ की हायरिंग के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश पर शुरू की गई थी।
यह भी पढ़ेंः बेंगलुरु में कपल्स के लिए लॉन्च हुई 'Smooch Cab'? सच्चाई जान लीजिए
ईडी ने इससे पहले इस मामले से संबंधित तमाम हाई प्रोफाइल लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्था चटर्जी, उनके कथित सहयोगी अर्पिता मुखर्जी और टीएमसी विधायक माणिक चटर्जी भी थे जो कि पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड पूर्व अध्यक्ष भी थे। ईडी ने इस मामले में अब तक चार चार्जशीट फाइल की है।