logo

ट्रेंडिंग:

ईडी ने उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को किया तलब, मामला क्या है?

प्रवर्तन निदेशालय ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में जांच कर रही है। इस मामले में एजेंसी कई सेलिब्रिटीज़ से पूछताछ कर चुकी है।

Urvashi Rautela and Mimi Chakrabarty

उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती।

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऑनलाइन सट्टेबाजी केस में देश की दो मशहूर अभिनेत्रियों को समन जारी किया है। ये दोनों अभिनेत्रियां बॉलीवुड की उर्वशी रौतेला और तृणमूल कांग्रेस की पूर्व लोकसभा सांसद-अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती हैं। जिस मामले में दोनों को समन जारी जारी हुआ है, उस केस की पहले ही जांच चल रही है।

 

दरअसल, ईडी ने ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म 1xBet की जांच कर रही है। ईडी को 1xBet के ऊपर मनी लॉन्ड्रिंग का शक है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने उर्वशी रौतेला को 16 सितंबर को और मिमी चक्रवर्ती को 15 सितंबर को दिल्ली बुलाया है। दोनों को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होना है।

 

 

यह भी पढ़ें: हिंदी दिवस 2025: वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

सुरेश रैना भी हुए थे पेश

यह जांच अवैध सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म और उनके सेलिब्रिटी प्रमोटरों के शामिल होने की कार्रवाई का हिस्सा है। इस मामले में पहले ही कई हाई-प्रोफाइल नाम शामिल हैं। इसी महीने की शुरुआत में भारत के पूर्व स्टार क्रिकेटर शिखर धवन को ईडी ने समन भेजा गया था। अगस्त में पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना भी एजेंसी के सामने पेश हुए थे।

 

यह भी पढ़ें: कहीं गुस्सा, कहीं समर्थन, भारत-पाक मैच पर क्या कह रहे हैं लोग?

राणा दग्गुबाती की पेशी

इस केस में अभिनेता राणा दग्गुबाती भी हैदराबाद में ईडी के सामने पेश हो चुके हैं। उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्तता की वजह से 23 जुलाई को जारी अपने समन को स्थगित करने का अनुरोध किया था। वहीं, मई में तेलंगाना पुलिस ने सट्टेबाजी के प्रचार में शामिल दग्गुबाती और प्रकाश राज सहित 25 अभिनेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया था।

 

हालांकि, राणा दग्गुबाती और प्रकाश राज ने एजेंसी के सामने पूछताछ के दौरान सट्टेबाजी में शामिल होने से इनकार किया था। दोनों ने कहा था कि वह केवल उन क्षेत्रों में सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म का समर्थन करते हैं जो ऑनलाइन खेल कानूनी हैं। बता दें कि इस केस में मंचू लक्ष्मी, निधि अग्रवाल, अनन्या नागल्ला और टीवी एंकर श्रीमुखी भी शामिल हैं।

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap