कल यानी रविवार (17 अगस्त) को देश में दो बड़ी घटनाएं होने जा रही हैं। एक तरफ चुनाव आयोग रविवार दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा। तो दूसरी तरफ इसी दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'वोट चोरी' के आरोपों और बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर रोहतास से 16 दिन की अपनी 'वोट अधिकार यात्रा' की शुरुआत करेंगे।
दरअसल, वोट चोरी के आरोपों और विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर विपक्षी दलों के लगातार विरोध के बीच चुनाव आयोग संवाददाता सम्मेलन करने जा रहा है। इसके लिए आयोग ने प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो में सभी मान्यता प्राप्त पत्रकारों को बुलावा भेजा है। बताया गया है कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और दोनों चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी मीडिया को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: भारत क्यों नहीं बना पा रहा खुद का व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम?
प्रेस कॉन्फ्रेंस से सभी हैरान
देश और राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के अलावा किसी अन्य मुद्दे पर चुनाव आयोग का औपचारिक तौर पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाना अपने आप में एक असामान्य बात है। प्रेस कॉन्फ्रेंस का विषय अभी तक स्पष्ट नहीं किया गया है, लेकिन अधिकारियों ने कहा है कि यह चुनाव आयोग पर लगे आरोपों से संबंधित है।
राहुल गांधी ने लगाए आरोप
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बार-बार चुनाव आयोग पर मतदाता से जुड़े डेटा में हेराफेरी करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका आरोप है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और हरियाणा में 'वोट चोरी' हुई है। चुनाव आयोग ने कांग्रेस नेता से उन लोगों के नाम प्रस्तुत करने को कहा है, जिनके बारे में उनका दावा है कि उन्हें मतदाता सूची में गलत तरीके से जोड़ा गया या हटाया गया है, साथ ही एक हस्ताक्षरित घोषणापत्र भी प्रस्तुत करने को कहा है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली ही नहीं हरियाणा-पंजाब वालों का भी टाइम बचाएगा UER-2, समझिए कैसे
चुनाव आयोग ने की मांग
चुनाव आयोग ने तो यहां तक कह दिया है कि अगर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अपने आरोपों के समर्थन में कोई हलफनामा देने में विफल रहते हैं, तो उन्हें माफी मांगनी होगी। बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के आयोग के कदम को लेकर सभी विपक्षी पार्टियां सवाल उठ रही हैं। विपक्षी दलों का दावा है कि इस कदम से करोड़ों पात्र नागरिक कागजों के अभाव में मताधिकार से वंचित हो जाएंगे।
वहीं, सुप्रीम कोर्ट ने भी चुनाव आयोग से बिहार में मतदाता सूची में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए मतदाता सूची से हटाए गए 65 लाख नामों की डिटेल, उन्हें शामिल न करने के कारणों सहित, प्रकाशित करने को कहा है। बता दें कि राहुल गांधी रविवार से बिहार के 20 जिलों से होते हुए वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे हैं। यह यात्रा 16 दिनों की होगी, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे। कांग्रेस ने बताया है कि वोट अधिकारी यात्रा 1,300 किलोमीटर की होगी।