बेंगलुरु के चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम के बाहर भगदड़ मामले में कर्नाटक पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। गुरुवार को बेंगलुरु के कब्बन पार्क पुलिस थाने में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB), डीएनए (इवेंट मैनेजर) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) के प्रशासनिक समिति व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एफआईआर में लापवाही की बात लिखी है। सभी के खिलाफ धारा 105, 125 (1)(2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) के तहत मामला पंजीकृत किया गया है।
दूसरी तरफ बेंगलुरु शहरी उपायुक्त जी जगदीश के नेतृत्व में भगदड़ मामले की मजिस्ट्रियल जांच की जा रही है। गुरुवार को उपायुक्त ने चिन्नास्वामी स्टेडियम का दौरा किया। उन्होंने बताया कि 15 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी। उससे पहले केएससीए, आरसीबी प्रबंधन, इवेंट मैनेजर और पुलिस आयुक्त को नोटिस जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: शर्मिष्ठा पनोली को कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी अंतरिम जमानत
पूरा सहयोग देंगे: आरसीबी
आरसीबी ने गुरुवार को एफआईआर दर्ज होने के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी। उसने कहा कि वह चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ मामले पूरी तरह से सहयोग देगी। एक फ्रेंचाइजी सूत्र ने बताया, "हम फिलहाल कानूनी कार्रवाई पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन हम सभी सरकारी और न्यायिक अधिकारियों के साथ सहयोग देंगे।" गुरुवार को ही टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, 'आरसीबी ने 11 मृतकों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा घटना में घायल प्रशंसकों की सहायता के लिए आरसीबी केयर्स फंड भी बनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: क्या इराक जैसा होगा ईरान का हश्र, क्या है इजरायल-अमेरिका का प्लान?
मंगलवार को आरसीबी ने 18 साल में पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती। अगले दिन बुधवार को बेंगलुरु में जीत का जश्न मनाने का कार्यक्रम रखा गया। 35 हजार की क्षमता वाला स्टेडियम तुरंत भर गया। बाहर लोगों की भीड़ बढ़ती गई। देखते ही देखते भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। भगदड़ में 11 लोगों की मौत हुई और 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। कर्नाटक सरकार और आरसीबी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया है।