logo

ट्रेंडिंग:

IND vs NZ मैच में हो रही सट्टेबाजी? वह राज्य जहां सट्टा लगाना है लीगल

IPL, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसी खेलों पर बेटिंग अभी भी भारत में गैरकानूनी है। ऐसे में देश के वह कौन से राज्य है जहां खेलों में सट्टेबाजी लीगल है।

Champions Trophy betting

सांकेतिंक तस्वीर, Photo Credit: Pixabay

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच होगा। इस मैच पर 5 हजार करोड़ तक का सट्टा लगाया गया है। बता दें कि दुबई में हर बड़े मैच के दौरान दुनियाभर के बड़े सट्टेबाज एकसाथ इकट्टा होते हैं। वैसे तो भारत में सट्टेबाजी ज्यादातर राज्यों में अवैध है लेकिन कुछ राज्यों में इसे कानूनी रूप से अनुमति मिली हुई है।

 

पब्लिक गैम्बलिंग एक्ट, 1867 के तहत भारत में सट्टेबाजी और जुआ प्रतिबंधित है लेकिन राज्य सरकारों को अपने स्तर पर इसे वैध या अवैध घोषित करने का अधिकार है। हालांकि, फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म (Dream11, MPL, My11Circle) को 'स्किल गेम्स' के तहत कानूनी माना गया है और कई राज्यों में यह मान्य है। वहीं, IPL, क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी जैसी खेलों पर बेटिंग अभी भी भारत में गैरकानूनी है। 

 

यह भी पढ़ें: IND vs NZ मैच पर लगा 5 हजार करोड़ का सट्टा? 'D' कंपनी से जुड़े तार

वह राज्य जहां खेलों में सट्टेबाजी कुछ शर्तों के साथ वैध है:

सिक्किम
सिक्किम में ऑनलाइन सट्टेबाजी और जुआ कुछ शर्तों के साथ कानूनी है। सिक्किम ऑनलाइन गेमिंग (रेगुलेशन) एक्ट, 2008 के तहत लाइसेंस प्राप्त कंपनियां ऑनलाइन सट्टेबाजी सेवाएं दे सकती हैं।

 

गोवा
गोवा में कैसीनो और जुआ कानूनी है, लेकिन स्पोर्ट्स बेटिंग अभी भी अवैध है। राज्य सरकार ने कैसीनो लाइसेंस जारी किए हैं, जहां लोग गेमिंग और सट्टेबाजी कर सकते हैं।

 

नागालैंड
नागालैंड प्रोहिबिशन ऑफ गैम्बलिंग एंड प्रमोशन ऑफ ऑनलाइन गेम्स ऑफ स्किल एक्ट, 2015 के तहत स्किल बेस्ड गेमिंग (पोकर, ब्रिज, रम्मी, फैंटेसी स्पोर्ट्स) को कानूनी मान्यता दी गई है। ऑनलाइन सट्टेबाजी भी कुछ शर्तों के तहत मान्य है।

 

मेघालय
2021 में मेघालय सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी को रेगुलेट करने के लिए कानून बनाया। लाइसेंस प्राप्त कंपनियां ऑनलाइन सट्टेबाजी और गेमिंग सेवाएं प्रदान कर सकती हैं।

 

यह भी पढ़ें: चीन पर चाहकर भी क्यों नहीं किया जा सकता भरोसा? ये रहे कारण

ऑनलाइन सट्टेबाजी पर क्या है भारत की स्थिति?

विदेशी ऑनलाइन बेटिंग वेबसाइटें (Bet365, Betway, 1xBet) भारतीय यूजर्स को सेवाएं देती हैं लेकिन भारत में इनका संचालन अवैध माना जाता है। भारतीय सरकार समय-समय पर कई बेटिंग वेबसाइटों को बैन करती रहती है। बता दें कि भारत में अवैध सट्टेबाजी (Illegal Betting) करने पर 3 से 5 साल तक की जेल और भारी जुर्माना हो सकता है। 

ऑनलाइन सट्टेबाजी का ग्रे एरिया समझें...

विदेशी सट्टेबाजी वेबसाइट जैसे Bet365, Parimatch, 1xBet, भारतीय यूजर्स को सेवा देती हैं, क्योंकि भारत में ऑनलाइन सट्टेबाजी को लेकर स्पष्ट कानून नहीं है। गोवा, सिक्किम और नागालैंड राज्यों में कुछ सट्टेबाजी गतिविधियों को अनुमति मिली हुई है लेकिन क्रिकेट सट्टेबाजी पर अब भी प्रतिबंध है।

 

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर के खिलाफ क्यों जारी हुआ नोटिस?

भारत में क्रिकेट सट्टेबाजी घोटाले

भारत में क्रिकेट सट्टेबाजी के कई बड़े घोटाले सामने आ चुके हैं, जैसे 2013 IPL स्पॉट फिक्सिंग में श्रीसंत और अन्य खिलाड़ी शामिल थे। वहीं, वर्ष 2000 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने भारतीय बुकीज से रिश्वत ली थी। इसके अलावा गुजरात के एक गांव में नकली IPL सेटअप कर रूसी सट्टेबाजों को ठगा गया था।

क्या सट्टेबाजी वैध हो सकती है?

कुछ विशेषज्ञ मानते हैं कि क्रिकेट सट्टेबाजी को वैध करने से सरकार को टैक्स का फायदा मिलेगा और इसे नियंत्रित किया जा सकेगा। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में खेल सट्टेबाजी वैध है और वहां सरकारें इस पर टैक्स वसूलती हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap