पिछले कुछ सालों में एयरपोर्ट, एयरलाइंस और एयरलाइंस स्टाफ खूब चर्चा में रहे हैं। ऐसा ही एक वाकया अब श्री अकाल तख्त साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह के साथ हुआ है। ज्ञानी रघबीर सिंह ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट की खराब स्थिति की शिकायत की तो एयर इंडिया स्टाफ ने उनके साथ बदसलूकी की। यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी केंद्र सरकार के मांग की है कि इस मामले की जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
ज्ञानी रघबीर सिंह नई दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI183 से जाने वाले थे। उनके साथ दो और लोग थे। ये तीनों लोग कैलिफोर्निया में आयोजित गुरमत समागम में हिस्सा लेने जा रहे थे। ज्ञानी रघबीर सिंह ने यह भी बताया है कि वह बिजनस क्लास की टिकट लेकर फ्लाइट में घुसे लेकिन सीट की हालत बेहद खराब थी। उन्होंने कहा, 'साफ-सफाई भी ठीक से नहीं की गई थी और सीट की हालत खराब थी। इसकी शिकायत की गई तो एयर इंडिया के स्टाफ ने गलत व्यवहार किया।'
यह भी पढ़ें- पूर्व ISRO चीफ डॉ. के. कस्तूरीरंगन का 84 वर्ष की उम्र में निधन
फिलहाल, इस मामले में इयर इंडिया की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है। ज्ञानी रघबीर सिंह का कहना है कि उन्होंने इस व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया और कुछ अन्य यात्रियों के साथ वह इमिग्रेशन चेक प्वाइंट पर ही बैठ गए थे। उन्होंने यह भी कहा कि इमिग्रेशन अधिकारियों ने उनके पासपोर्ट ले लिए घंटों तक उनसे किसी ने संपर्क तक नहीं किया। उन्होंने यह भी कहा कि वे घंटों तक इमिग्रेशन काउंटर के बाहर ही भूखे और प्यासे ही बैठे रहे और कोई पूछने तक नहीं आया।
CM भगवंत मान ने की कार्रवाई की मांग
इस मामले पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी रोष व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है, 'सिख धर्म के सर्वोच्च पवित्र स्थल श्री अकाल तख्त साहिब जी के पूर्व जत्थेदार और सचखंड श्री हरमंदिर साहिब जी के हेड ग्रंथी सम्माननीय ज्ञानी रघबीर सिंह जी के साथ एयर इंडिया और उसके कर्मचारियों द्वारा निंदनीय व्यवहार किए जाने की घटना की जानकारी मिली है। सिंह साहिब हमारी सम्मान योग्य शख्सियत हैं, उनके साथ किए गए ऐसे व्यवहार की हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं और केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ मिसाली कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।'
यह भी पढ़ें- भारत पर हमला करने वाले आतंकियों को कौन और कैसे तैयार करता है?
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति (SGPC) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने इस घटना की आलोचना करते हुए कहा है, 'मैं इस घंटे की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। फ्लाइट नंबर AI183 (नई दिल्ली से सैन फ्रैंसिस्को) में हुई यह घटना बेहद निंदनीय है। यह एक व्यक्ति का अपमान नहीं बल्कि पूरे सिख समाज के लिए अपमानजनक है। इस मामले में सिविल एविएशन मंत्री राम मोहन नायडू और मंत्रालय को तत्काल जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई करें।'