गोवा में पैराग्लाइडिंग कर रहे एक पर्यटक और पायलट की मौत हो गई है। एक महिला पर्यटक और पैराग्लाइडर ऑपरेटर शनिवार शाम पैराग्लाइडिंग कर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई और नीचे गिर पड़े। गोवा पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कंपनी के मालिक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
गोवा पुलिस ने कहा है कि यह हादसा उत्तरी गोवा के क्वेरिम में हुआ है। पुणे की रहने वाली शिवानी दाबले, गोवा पैराग्लाइडिंग के लिए पहुंची थी। पैराग्लाइडिंग ऑपरेटर सुमन नेपाली पैराग्लाइडर ऑपरेट कर रहे थे, तभी रस्सी टूट गई और वे चट्टान पर गिर गए।
पुलिस कर रही केस की पड़ताल
पुलिस ने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा, 'हमने मृतकों के परिवारों को सूचित कर दिया है। जांच शुरू कर दी गई है। जांच की कार्यवाही जारी है।'
एडवेंचर स्पोर्ट्स के मालिक पर केस दर्ज
पुलिस ने पैराग्लाइडिंग कराने वाली एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 105 के तहत केस दर्ज किया है। यह धारा गैर इरादतन हत्या से जुड़ी है।
पैराग्लाइडिंग की नहीं थी मंजूरी
पुलिस ने कहा है, 'एडवेंचर स्पोर्ट्स कंपनी के मालिक शेखर रायजादा ने सही अथॉरिटी से पैराग्लाइडिंग की इजाजत नहीं ली थी। उन्हें पता था कि इससे खतरा हो सकता है फिर भी पैराग्लाइडिंग पायलट को वैध लाइसेंस के बिना इतनी ऊंटाई पर पैराग्लाइडिंग की इजाजत दी।' पुलिस इस केस की छानबीन में जुटी है। घटना के विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।