कश्मीर के गुलमर्ग में हुए फैशन शो की गूंज सोमवार को विधानसभा में भी सुनाई दी। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि निजी होटल में हुए इस कार्यक्रम में उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि रमजान क्या, अगर कोई दूसरा महीना होता, तब भी इस कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाती।
7 मार्च को गुलमर्ग में हुए फैशन शो को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक ने 'अश्लील' बताया था। उन्होंने कहा था, पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बढ़ते विवाद के बीच फैशन शो करवाने वाली डिजाइनर जोड़ी शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा ने माफी मांगी है। दोनों ने माफी मांगते हुए कहा कि उन्हें इस बात का 'गहरा अफसोस' है।
यह भी पढ़ें-- कहानी कश्मीर की... कुछ पाकिस्तान के पास तो कुछ चीन के पास
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 7 मार्च को गुलमर्ग के स्की रिजॉर्ट में फैशन शो हुआ था। शो में मॉडल्स डिजाइनर जोड़ी शिवम भाटिया और नरेश कुकरेजा के डिजाइन कपड़ों को पहनकर रैंप वॉक कर रही थीं। रैंप को भी बर्फ से ढंका गया था। इस शो की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे।
रमजान के महीने में फैशन शो का आयोजन किए जाने पर मीरवाइज उमर फारूक ने आपत्ति जताई। उन्होंने X पर लिखा, 'पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह अपमानजनक है। यह धरती सूफी और संस्कृति के लिए जानी जाती है। घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है।'

जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन ने कहा, 'मैं खुद को उदारवादी मानता हूं लेकिन इस तरह के आयोजन के लिए यह अच्छा समय नहीं था।' उन्होंने सवाल करते हुए पूछा, 'रमजान के महीने में ऐसे आयोजन की अनुमति किसने दी?'
पूर्व सीएम और PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने भी इस पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा था, 'फैशन शो की अश्लील तस्वीरें देखना परेशान करने वाला है। यह निंदनीय है कि निजी होटल मालिकों को इन कार्यक्रमों के जरिए ऐसी अश्लीलता को बढ़ावा देने की अनुमति दी गई है, जो हमारे सांस्कृतिक मूल्यों के उलट है।' उन्होने यह भी कहा कि 'मुख्यमंत्री इसे निजी मामला बताकर जिम्मेदारियों से नहीं बच सकते।'
यह भी पढ़ें-- 'गंगा का पानी नहाने लायक था', 25 दिन में ही CPCB का यूटर्न?
सीएम बोले- हमारी कोई भूमिका नहीं
इस मसले पर सोमवार को सीएम अब्दुल्ला ने विधानसभा में दावा किया कि इस मामले में उनकी सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने कहा, 'कुछ लोग कह रहे हैं कि रमजान के महीने ऐसा शो नहीं होना चाहिए था। मैंने जो देखा है, उसके बाद मेरा मानना है कि यह साल के किसी भी समय नहीं होना चाहिए।'
उन्होंने कहा, 'यह एक निजी पार्टी थी, जिसे एक निजी होटल में आयोजित किया गया था और निमंत्रण निजी तौर पर बांटे गए थे। न सरकार से कोई अनुमति ली गई थी, न सरकार से कोई पैसा लिया गया था, न ही कोई सरकारी इमारत का इस्तेमाल किया गया था और न ही कोई सरकारी अधिकारी इस कार्यक्रम में मौजूद था।'
उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार से अनुमति मांगी गई होती तो अनुमति नहीं दी गई होती। उन्होंने कहा कि अगर कानून का उल्लंघन हुआ है, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
डिजाइनर जोड़ी ने मांगी माफी
डिजाइनर शिवन भाटिया और नरेश कुकरेजा दिल्ली के रहने वाले हैं। दोनों ने अपने ब्रांड के 15 साल पूरे होने पर गुलमर्ग में फैशन शो का आयोजन किया था। विवाद बढ़ने के बाद दोनों ने माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ फैशन और पर्यटन को बढ़ावा देना था।

माफी मांगते हुए उन्होंने X पर लिखा, 'रमजान के दौरान हमारे शो से किसी को ठेस पहुंची है तो हमें दुख है। हमारा मकसद सिर्फ अपनी कला दिखाना और स्कीइंग कल्चर को सेलिब्रेट करना था, न कि किसी की धार्मिक भावना को आहत करना। हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। जाने-अनजाने में हुई किसी भी गलती के लिए हम दिल से माफी मांगते हैं। हम आगे से और ज्यादा सावधान रहेंगे।'
शिवन और नरेश अपने लक्जीरियस रिजॉर्ट और स्विमवियर फैशन के लिए जाने जाते हैं। उनका कलेक्शन कई बड़े शहरों के स्टोर्स में उपलब्ध है।