दिल्ली एनसीआर से खाटूश्यामजी और सालासर बालाजी धाम जाने वाले भक्तों के लिए अच्छी खबर है। 23 अगस्त से दिल्ली से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होगी। श्रद्धालु बस और ट्रेन की बजाय महज कुछ घंटे में हेलीकॉप्टर से दोनों धर्मस्थलों के दर्शन करके दिल्ली लौट सकेंगे। हेलीकॉप्टर सेवा एक निजी कंपनी शुरू करने जा रही है। दिल्ली के रोहिणी से हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी एविएशन कंपनी स्यंदन एविएशन यह सुविधा शुरू करेगी। अब तक श्रद्धालुओं को खाटूश्यामजी और बालाजी जाने में लगभग 24 घंटे तक का समय लगता है। मगर हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने वाली कंपनी का कहना है कि सिर्फ साढ़े 6 घंटे में श्रद्धालु दर्शन करके दिल्ली लौट आएंगे। आने-जाने में भक्तों को करीब 700 किमी की यात्रा करने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें: पार्थसारथी स्वामी मंदिर: जहां मूंछों वाले कृष्ण भगवान की होती है पूजा
95 हजार रुपये का है पैकेज
स्यंदन एविएशन कंपनी का कहना है कि 23 अगस्त की सुबह साढ़े 9 बजे हेलीकॉप्टर पहली उड़ान भरेगा। प्रति यात्री किराया 95 हजार रुपय होगा। इसी किराये में लोगों को अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। हेलीपैड से मंदिर तक कंपनी ही पहुंचाएगी। वीआईपी दर्शन, प्रसाद की व्यवस्था, ठहरने की सुविधा और भोजन भी पैकेज का हिस्सा होगा।
यह भी पढ़ें: वैष्ण और स्मार्त में अंतर क्या है, कितनी अलग हैं उपासना पद्धतियां?
पहली उड़ान में शामिल होंगे विशेष मेहमान
कंपनी का कहना है कि पहली उड़ान में विशेष मेहमानों को यात्रा करवाई जाएगी। स्यंदन एविएशन के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा कि तीर्थ यात्रा में लोगों को लंबा सफर करना पड़ता है। कभी-कभी एक दिन या ज्यादा समय लग जाता है। अब नई सुविधा से श्रद्धालुओं का समय बचेगा। यात्रा आरामदायक होगी। भक्त अब महज छह घंटे में खाटूश्याम जी और सालासर बालाजी के दर्शन कर सकेंगे।