logo

ट्रेंडिंग:

3000 वाला FASTag पास यमुना एक्सप्रेसवे पर क्यों नहीं चलेगा? समझिए

15 अगस्त से FASTag का एनुअल पास मिलने लगा है। यह पास 3 हजार रुपये का होगा और इससे आप सालभर में 200 ट्रिप कर सकेंगे।

fastag annual pass

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Photo Credit: PTI)

नेशनल हाईवे (NH) पर यात्रा करने वालों के लिए आज से FASTag एनुअल पास लॉन्च हो गया है। यह पास सालभर के लिए होगा। इसके लिए 3 हजार रुपये खर्च करने होंगे। पास मिलने के बाद आप सालभर में 200 बार नेशनल हाईवे और नेशनल एक्सप्रेसवे से यात्रा कर सकेंगे। सरकार का दावा है कि इससे टोल क्रॉस करने पर एक बार में सिर्फ 15 रुपये ही लगेंगे।

 

इसका सबसे बड़ा फायदा उन लोगों को होगा, जो साल में कई बार नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) से गुजरते हैं। ऐसे में उनकी अच्छी-खासी बचत हो जाएगी। FASTag एनुअल पास का दूसरा बड़ा फायदा यह होगा कि इससे बार-बार रिचार्ज करने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। आप साल में एक बार 3 हजार रुपये का रिचार्ज करवाइए और सालभर में 200 बार टोल क्रॉस कीजिए। 3 हजार रुपये के अलावा और 1 पैसा भी ज्यादा नहीं देना होगा।

 

केंद्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 18 जून की FASTag एनुअल पास की घोषणा की थी। इसके लिए आपको कुछ नया काम नहीं करना होगा, बल्कि मौजूदा FASTag से ही इस पास को ऐक्टिवेट किया जा सकेगा।

FASTag पास का मतलब क्या?

अभी आप क्या करते हैं कि FASTag खरीदते हैं, उसे रिचार्ज करते हैं और जब भी किसी टोल से गुजरते हैं तो पैसा अपने-आप कट जाता है। मगर इसके लिए आपको जब-जब यात्रा करनी है, तब-तब रिचार्ज करने की जरूरत पड़ती है।

 

FASTag पास से इसकी जरूरत नहीं होगी। आपको FASTag पास ऐक्टिवेट करना होगा और इसमें बस 3 हजार रुपये का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद आप सालभर में 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगे।

 

यह भी पढ़ें-- बंटवारे और आजादी के 78 साल, कितने अमीर हो पाए भारत-पाकिस्तान?

200 बार की ट्रिप कैसे गिनी जाएगी?

नेशनल हाईवे अथॉरिटी (NHAI) ने इसे लेकर बकायदा FAQ जारी किया है। इसमें बताया गया है कि 200 ट्रिप कैसे गिनी जाएगी?

 

अगर पॉइंट बेस्ड टोल प्लाजा है तो एक बार क्रॉस करने पर एक ट्रिप मानी जाएगी। उदाहरण के तौर पर अगर आप उस टोल प्लाजा से गए और फिर वापस आए तो यह राउंड ट्रिप होगी और इसे 2 ट्रिप माना जाएगा।

 

इसी तरह क्लोज्ड टोलिंग प्लाजा होते हैं, जिसमें एक बार एंट्री करते हैं और एक बार एग्जिट करते हैं तो इसे 1 ही ट्रिप माना जाएगा। उदाहरण के तौर पर किसी हाईवे से आपने टोल प्लाजा से एंट्री की और फिर उसी दिन वापस भी आ गए तो इसे 1 ट्रिप ही गिना जाएगा।

 

यह भी पढ़ें-- सबसे बड़ी इकॉनमी कैसे बनी इतनी कर्जदार? US पर बढ़ते कर्ज की कहानी

इसके लिए करना क्या होगा?

सबसे पहली बात तो यह कि आपको नया FASTag खरीदने की जरूरत नहीं है। आपके पास जो मौजूदा FASTag है, उससे ही एनुअल पास ऐक्टिवेट किया जा सकेगा। NHAI की वेबसाइट या फिर राजमार्ग यात्रा मोबाइल ऐप पर जाकर इसे ऐक्टिवेट किया जा सकता है। 3 हजार रुपये की पेमेंट करनी होगी। पेमेंट होने के बाद 2 घंटे के भीतर एनुअल पास ऐक्टिवेट हो जाएगा।

 

यह पास सिर्फ एक साल के लिए ही वैलिड होगा। अगर मान लीजिए कि एक साल से पहले ही आपकी 200 ट्रिप पूरी हो गई हैं तो फिर यह पास नॉर्मल FASTag में बदल जाएगा। इसके बाद आपको फिर से इसे ऐक्टिवेट करना होगा।

 

किन गाड़ियों के लिए होगा यह पास?

यह सिर्फ नॉन-कमर्शियल गाड़ियों के लिए ही होगा। ऐसी कार, जीप या वैन जो प्राइवेट व्हीकल के तौर पर रजिस्टर हैं। जब आप पास के लिए ऐप्लाई करेंगे तो VAHAN डेटाबेस से चेक किया जाएगा कि व्हीकल प्राइवेट है या कमर्शियल। अगर कमर्शियल व्हीकल हुआ तो तुरंत ही ऐप्लीकेशन खारिज हो जाएगी।

 

यह भी पढ़ें-- दुनिया पर टैरिफ लगाकर कितना कमा रहा है ट्रंप का अमेरिका?

कहां-कहां चलेगा यह एनुअल पास?

यह एनुअल पास सिर्फ नेशनल हाईवे (NH) और नेशनल एक्सप्रेसवे (NE) पर ही चलेगा। जिन हाईवे और एक्सप्रेसवे की जिम्मेदारी राज्य सरकारों के पास है, वहां यह पास नहीं चलेगा। ऐसे हाईवे या एक्सप्रेसवे से गुजरने पर नॉर्मल FASTag ही काम आएगा।

 

यह एनुअल पास ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जिनका NH या NE से आना-जाना लगा रहता है। उदाहरण के लिए अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे से सफर करते हैं तो यहां आने वाले टोल प्लाजा पर एनुअल पास काम नहीं आएगा। यहां आपको FASTag से ही टोल देना होगा।

 

मान लीजिए कि अगर आप यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए कार से सफर करते हैं तो यहां आपको तीन टोल प्लाजा मिलेंगे। पहला जेवर में जहां 120 रुपये टोल लगेगा। दूसरा मथुरा में जहां 155 रुपये टोल देना होगा और तीसरा आगरा में जहां 140 रुपये लगेंगे। इस तरह से एक बार में कुल 415 रुपये टोल लग जाएगा। अब अगर इसी एक्सप्रेसवे वापस आएंगे तो फिर से इतना ही टोल देना होगा। यह टोल आपके नॉर्मल FASTag से कटेगा। अगर आपने एनुअल पास लिया होगा तो वह यहां नहीं चलेगा।

Related Topic:#Fastag

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap