logo

ट्रेंडिंग:

सैयदा हमीद ने ऐसा क्या कहा जो भड़क गए CM हिमंता? पूरा मामला समझिए

असम के सीएम हिमंता सरमा ने सैयदा हमीद के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि ये लोग मोहम्मद अली जिन्ना के उस सपने को पूरा करने में लगे हुए है जिसमें वह असम को पाकिस्तान का हिस्सा बनाना चाहते थे।

Syeda Hameed and himanta biswa sarma

सैयदा हमीद और हिमंता बिस्वा सरमा, Photo Credit: Khabargaon

बीते कुछ महीनों से भारत में अवैध बांग्लादेशियों का मुद्दा चर्चा का विषय बना हुआ है। हाल ही में सामाजिक कार्यकर्ता सैयदा हमीद ने यह कहा था कि अवैध बांग्लादेशियों को भारत में रहने देना चाहिए। अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सैयदा हमीद को गांधी परिवार से जोड़ा है। हिमंता का कहना है कि असम में बांग्लादेशियों को नहीं आने दिया जाएगा। सैयदा के बयान पर पलटवार करते हुए हिमंता ने कहा है कि ये लोग मोहम्मद अली जिन्ना के उस सपने को पूरा करने में लगे हुए है जिसमें वह असम को पाकिस्तान का हिस्सा बनाना चाहते थे।

 

हिमंता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'गांधी परिवार की करीबी सैयदा हमीद जैसे लोग अवैध धुसपैठियों को सही ठहराते हैं, क्योंकि वे असम को पाकिस्तान का हिस्सा बनाना चाहते हैं और जिन्ना के सपने को साकार करना चाहते हैं। इन लोगों के कारण असमियां पहचान विलुप्त हो रही है लेकिन हम अपने राज्य की पहचान बचाने के लिए खून की आखिरी बूंद तक लड़ेंगे। असम की धरती पर बांग्लादेशियों का स्वागत नहीं है, यह उनकी जमीन नहीं है। जो लोग इनसे सहानुभूति रखते हैं वे अपने घर में इनको जगह दे सकते हैं। राज्य में घुसपैठियों के लिए बिल्कुल भी जगह नहीं है।' 

 

यह भी पढ़ें- हाई कोर्ट ने पलटा CIC का फैसला, नहीं दिखाई जाएगी PM मोदी की डिग्री

 

सैयदा हमीद ने कहा क्या था?

 

सैयदा हमीद ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ असम का दौरा किया था। इस प्रतिनिधिमंडल में कई लोग शामिल थे। इन लोगों ने सरकार की ओर से खाली कराई गए जगहों का दौरा किया। इस दौरान सैयदा हमीद ने कहा था, 'बांग्लादेशी होने में क्या बुराई है? बांग्लादेशी भी इंसान हैं; धरती बहुत बड़ी है, बांग्लादेशी भी यहां रह सकते हैं। अल्लाह ने यह धरती इंसानों के लिए बनाई है, शैतान के लिए नहीं। किसी इंसान को इतनी बेरहमी से क्यों निकाला जाए?'

 

 

इसी मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी सैयदा को घेरा। उन्होंने आगे कहा कि सैयदा हमीद मानवता के नाम पर गुमराह कर रही हैं और साथ ही यह भी पूछा कि इनको अवैध प्रवासियों का समर्थन क्यों ही करना है? किरेन रिजिजू ने आगे कहा, 'पाकिस्तान और बांग्लादेश में रह रहे हिंदू, सिक्ख, बौद्ध, ईसाइयों को प्रताड़ित किया जा रहा है। सैयदा हमीद सोनिया गांधी और राहुल गांधी के करीब हो सकती हैं लेकिन उनको अवैध प्रवासियों का समर्थन नहीं करना चाहिए।' 

 

यह भी पढ़ें- ED आई तो TMC विधायक दीवार कूदकर भागे, फोन नाली में फेंका, हुए गिरफ्तार

 

पीयूष हजारिका ने निकाला गोगोई कनेक्शन


असम सरकार में मंत्री पीयूष हजारिका ने सैयदा हमीद के बांग्लादेशियों को भारत में रहने को लेकर वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्लानिंग कमीशन की पूर्व सदस्या रही सैयदा को कट्टर मियां समर्थक बताया। हमीद के पॉलिटिकल कनेक्शन को लेकर कहा कि इनका कांग्रेस और गौरव गोगोई के परिवार के साथ बहुत पुराना संबंध है। उन्होंने आगे कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब असम में मुस्लिमों के संबंध में कई सेमिनार किए गए जिसमें इन्हें वक्ता के तौर पर बुलाया जाता था।

Related Topic:#Himanta Biswa Sarma

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap