देश में इस बार होली बेहद संवेदनशील हो गई है। रमजान का जुमा और होली एक दिन पड़ गया है। यूपी, दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में पुलिस अलर्ट मोड में है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कई मस्जिदों को पर्दे से ढंक दिया गया है, जिससे रंग उन पर न पड़े। 64 साल बाद जुमा और होली एक साथ पड़ रहे हैं।
होली और जुमा एक साथ पड़ रहा है, कई नफरती बयान भी सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। पुलिस अलर्ट मोड में है। संभल में भी स्थिति तनावपूर्ण है, इसलिए पुलिस संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर रही है। करीब 64 साल पहले 4 मार्च 1961 को होली और जुमा इस तरह साथ पड़े थे।
पुलिस ने यह भी तैयारी की है कि अगर कोई असमाजिक तत्व हिंसा भड़काने की कोशिश कर रही है तो उससे कैसे निपटा जाए। कई मस्जिदों को तिरपालों से ढका गया है। संभल में मस्जिद के सर्वे को लेकर हिंसा भड़क गई थी।
यह भी पढ़ें: समाज ने कहा 'विधवा', दी प्रताड़ना, वृंदावन में कैसे होती है उनकी होली?
यूपी में तैयारी क्या है?
संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। यहां 2 बजे के बाद नमाज पढ़ी जाएगी। यूपी के गोंडा में पुलिस दंगा कंट्रोल की प्रैक्टिस कर रही है। जिले में 25 क्यूआरटी सक्रिय की जा रही है। प्रयागराज में भी होली को लेकर हाइअलर्ट है। मस्जिदों के आसपास भी अलर्ट रहेगी। सिद्धार्थनगर में भी संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गाड़ियां घूम रही हैं।
यूपी में संभल, बरेली, सिद्धार्थनगर, शाहजहांपुर और अलीगढ़ जैसे जिलों में हाई अलर्ट है। यहां पुलिस और पैरामिलिट्री के करीब 5 हजार से ज्यादा जवान तैनात हैं। बरेली में करीब 109 मस्जिदों पर तिरपाल लगाया गया है।
यह भी पढ़ें: यूपी-बिहार से उत्तराखंड तक, होली और रमजान को लेकर कौन क्या बोला?
देश में क्या है तैयारी?
दिल्ली पुलिस ने प्लान 24 तैयार किया है। 24 जगहों को संवेदनशील माना गया है, वहां तैनाती बढ़ा दी गई है। रैपिड एक्शन फोर्स के भी जवान तैनात हैं। मध्य प्रदेश में इंदौर के महूं में पुलिस ने अपील की है कि मस्जिदों को प्लास्टिक से ढंग कें। छत्तीसगढ़ में नमाज का समय बदला गया है। संवेदनशील इलाकों में पहरा बढ़ा दिया गया है।