logo

ट्रेंडिंग:

इमरजेंसी के दौरान कराई गई नसबंदी में कितने लोगों ने गंवाई थी जान?

संसद को दिए एक जवाब में गृह मंत्रालय ने बताया कि इमरजेंसी के दौरान कितने लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई थी। यह भी बताया कि कितने लोगों की इस दौरान मौत हो गई थी।

Representational Image । Photo Credit: AI Generated

प्रतीकात्मक तस्वीर । Photo Credit: AI Generated

वोट चोरी और बिहार में कराए जा रहे एसआईआर के बीच इमरजेंसी के दौरान कराई गई नसबंदी का डेटा भी सुर्खियों में आ गया है. लोकसभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में गृह मंत्रालय ने जवाब दिया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज जस्टिस जेसी शाह की अध्यक्षता में एक कमीशन का गठन किया था ताकि इस मामले में जांच की जा सके।

 

सरकार ने डेटा रिलीज करते हुए कहा कि इमरजेंसी के दौरान सरकार ने 1975-76 में 2,48,500 नसबंदी का टारगेट रखा था जिसमें से टारगेट से ज्यादा 2,48,500 नसबंदियां कराई गईं। इसी तरह से 1976-77 में इस टारगेट को बढ़ाकर 42,55,500 रखा गया लेकिन इस साल भी टारगेट से ज्यादा 81,32,209 नसबंदियां करवाई गईं।

 

यह भी पढ़ेंः 11 साल में 23% खाते निष्क्रिय, PM जन धन योजना का क्या हुआ?

अविवाहित लोगों की भी हुई नसबंदी

खास बात यह है कि इस दौरान तमाम अविवाहित लोगों की भी नसबंदी करा दी गई। सरकार ने जो आंकड़े पेश किए उसके मुताबिक 548 शिकायतें ऐसी थीं जिसमें कहा गया कि अविवाहित लोगों की भी नसबंदी करा दी गई। साथ ही शाह कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक नसबंदी की वजह से 1774 मामले मौत के भी आए। शाह कमीशन की रिपोर्ट को 31 अगस्त 1978 को पार्लियामेंट में रखा गया था। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में इस बात की जानकारी दी।

 

सबसे ज्यादा तमिलनाडु

इस दौरान सर्वाधिक नसबंदी दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में करवाई गई। 1975-76 में भी तमिलनाडु में 2,70,691 नसबंदियां करवाई गईं जबकि 1976-77 में 5,69,756 नसबंदियां करवाई गईं। हालांकि, नसबंदी का सर्वाधिक लक्ष्य आंध्र प्रदेश में रखा गया था। 1975-76 में 2,94,200 नसबंदियों का जबकि 1976-77 में यह लक्ष्य 4,00,000 रुपये रखा गया था।

 

यह भी पढ़ें-- 6 जंग रोकने का दावा कर चुके ट्रंप, 7वीं क्यों नहीं रोक पाए?

 

अगर अन्य राज्यों की बात करें तो 1975-76 में बिहार में 2,02,500 गुजरात में 1,82,400 कर्नाटक में 1,39,00 मध्य प्रदेश में 1,63,800 उत्तर प्रदेश में 1,75,00 रखा गया था। वहीं पहाड़ी और नॉर्थ ईस्ट राज्यों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में 7000, त्रिपुरा में 3400, मणिपुर में 1600, मिजोरम में 900 का लक्ष्य रखा गया था।

 

यह भी पढ़ें-- ट्रंप ने पुतिन को किया फोन, जेलेंस्की भी पड़े नरम; अब आगे क्या होगा?

संसद में पूछा सवाल

संसद में इस बारे में सवाल पूछा गया था कि 1975 से 1978 के बीच इमरजेंसी के दौरान कितने लोगों की जबरदस्ती नसबंदी कराई गई और कितने लोगों ने खुद से नसबंदी कराई। इस बारे में राज्यवार आंकड़े मांगे गए थे। इसमें यह भी पूछा गया था कि क्या इसके लिए कोई जांच बैठाई गई थी।

 

Related Topic:#Emergency

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap