logo

ट्रेंडिंग:

पहली नौकरी पर 15 हजार देगी सरकार, जानिए कब, किसे और कैसे मिलेगा पैसा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया। जानिए इस योजना के तहत कब, किसे और कैसे मिलेगा पैसा?

Pm Modi

सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: FreePik

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू करने का ऐलान किया। उन्होंने यह भी बताया कि यह योजना आज से यानी 15 अगस्त से ही लागू हो रही है। इस योजना के तहत प्राइवेट सेक्टर में पहली नौकरी शुरू करने पर युवाओं को सराकर की तरफ से 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। इस योजना के तहत 3.5 करोड़ युवाओं को रोजगार के नए मौके दने का प्लान है। 

 

अब युवाओं के मन में एक सवाल है कि इस योजना के तहत पैसा कैसे मिलेगा और किन युवाओं को मिलेगा, इसके लिए अप्लाई कैसे करना है। बता दें कि यह योजना कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ऑपरेट करेगा। इस योजना के लिए 99,446 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। यह पैसा फ्रेशर्स को पहली जॉब पर मिलेगा लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें रखी गई हैं। जो भी युवा इन शर्तों को पूरा करेंगे उन्हें ही इस स्कीम के तहत 15,000 रुपये मिलेगें।

 

यह भी पढ़ें-- PM विकसित भारत रोजगार योजना: प्राइवेट नौकरी लगी तो सरकार देगी 15 हजार

किसे मिलेगा पैसा?

इस योजना के तहत पैसा लेने के लिए सरकार ने कुछ जरूरी शर्तें रखी हैं।

 

  • पहली नौकरी हो और सैलरी 1 लाख रुपये सालाना से कम हो।
  • रोजगार देने वाला संस्थान EPFO में रजिस्टर्ड हो।
  • कुल 15,000 रुपये दो किश्तों में खाते में ट्रांसफर होंगे।
  • पहली किस्त नौकरी पाने के 6 माह बाद दी जाएगी
  • युवा को इसके लिए UAN जनरेट करके फेस ऑथेंटिकेशन करना जरूरी है

ऐसे मिलेगा पैसा

अगर आप ऊपर दी गई शर्तों पर खरा उतरते हैं तो आप इस योजना के तहत 15,000 रुपये लेने के पात्र हैं। आपकी पहली नौकरी अगर प्राइवेट सेक्टर में या MSME में है और आपकी कंपनी का EPFO पर रजिस्ट्रेशन है तो आप इलके लिए जरूर अप्लाई करें। 

 

यह भी पढ़ें-- दीवाली पर मिलेगा 'बहुत बड़ा गिफ्ट', PM मोदी ने GST पर क्या ऐलान किया?

 

  • EPFO में अपना नाम और डिटेल्स रजिस्टर्ड कराएं
  • अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN)  जनरेट करें
  • UAN को एक्टिवेट करें और EPFO पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • UAN ऐक्टिवेशन के बाद फेस ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया पूरी करें।
  • पहली किश्त 6 महीने  बाद आपके बैंक खाते में आएगी।
  • दूसरी किश्त 1 साल बाद ट्रांसफर होगी

स्टार्टअप को बढ़ावा

इस योजना के तहत सरकार उन युवाओं को सहायता करेगी जो अपनी पहली नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस योजना के तहत सिर्फ युवाओं को ही नहीं बल्कि कंपनियों को भी फायदा होगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत जो कंपनियां ज्यादा नौकरियां उपलब्ध करवाएंगी, उन्हें सरकार से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। यह राशि उन्हें सब्सिडी के तौर पर मिलेगी। इस योजना के तहत MSMEs और स्टार्टअप्स को निवेश पाने में आसानी होगी। जो भी कंपनियां युवाओं को रोजगार देंगी उन्हें इस स्कीम के तहत अपनी हिस्सेदारी का पैसा DBT के जरिए सीधे अकाउंट में  मिल जाएगा। 

 

यह भी पढ़ें-- लाल किले से भाषण देकर PM मोदी ने इंदिरा गांधी का कौनसा रिकॉर्ड तोड़ा?

2 साल में करोड़ों रोजगार

विकसित भारत रोजगार योजना का मकसद भारत में ज्यादा से ज्यादा नौकरियां पैदा करना है। अगले दो साल में 3.5 करोड़ नई नौकरियां पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें खासकर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर फोकस किया गया है। इस योजना के जरिए युवाओं खासकर 18-35 साल के युवाओं को स्किल्ड बनाकर उन्हें नौकरी के लिए तैयार करना है। प्रधानमंत्री ने 15 अगस्त के भाषण में मेक इन इंडिया पर जोर दिया और इस स्कीम के जरिए भी मेक इन इंडिया को प्रमोट करने का प्लान है। इसके जरिए युवाओं को आसानी से पहली नौकरी मिल जाएगी।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap