भारतीय जनता पार्टी (BJP) तमिलनाडु के मुखिया के अन्नामलाई ने एक शपथ ले ली है। अब अन्नामलाई ने ऐलान किया है कि जब तक वह सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कझगम (DMK) को सत्ता से हटा नहीं लेते तब तक जूते या चप्पल नहीं पहनेंगे। अन्नामलाई ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने जूते निकाल लिए और कहा कि कल से वह जूते नहीं पहनेंगे। उन्होंने 48 दिन की भूख हड़ताल का भी ऐलान किया है।
अन्नामलाई आज अन्ना यूनिवर्सिटी में हुए यौन उत्पीड़न केस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाए कि उसने इस केस को बहुत बुरी तरह संभाला।बीजेपी के नेता के अन्नामलाई ने शपथ ली है कि जब तक DMK को सत्ता से हटा नहीं लेते तब तक नंगे पांव ही रहेंगे। उन्होंने 48 दिन की भूख हड़ताल करने का भी ऐलान किया है।
क्या बोले अन्नामलाई?
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नामलाई ने कहा, 'कल मैं अपने घर के सामने धरने पर बैठूंगा। खुद को 6 कोड़े मारूंगा, कल से शुरू करके मैं 48 दिन की भूख हड़ताल करूंगा और 6 भुजाओं वाले मुरुगन से प्रार्थना करूंगा। कल हर बीजेपी कार्यकर्ता के घर के बाहर प्रदर्शन होगा। कल से लेकर जब तक डीएमके सत्ता से बाहर नहीं हो जाती, तब तक मैं जूते-चप्पल नहीं पहनूंगा। इस चीज को अब खत्म करना ही होगा।'
इस खबर को अपडेट किया जा रहा है।