logo

ट्रेंडिंग:

दिल्ली-NCR से UP- उत्तराखंड तक बारिश का अलर्ट, जानिए मौसम का हाल

सितंबर के महीने का महीना शुरू हो गया है लेकिन मानसून अभी भी शांत नहीं हुआ है। मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Rain

बारिश, Photo Credit: PTI

सितंबर का महीना शुरू हो चुका है लेकिन देशभर में बारिश का दौर अभी भी जारी है। आज 1 सितंबर को भी देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कुछ हिस्सों में मौसम सुहावना रहने की संभावना भी है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बादल फटने से भयावह मंजर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन तीनों राज्यों में अगले एक सप्ताह तक बादल फाड़ बारिश का अलर्ट घोषित किया है। हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, राजस्थान उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश में भी बादल छाए रहेंगे। 

 

राजधानी दिल्ली और इससे सटे एनसीआर में आज बादल छाए रहेंगे। कई जगहों पर रूक-रूक कर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। बादलों के छाए रहने के कारण न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। लगातार हो रही बारिश से प्रदूषण का स्तर कम हुआ है, जिससे दिल्ली वाले साफ हवा में सांस ले पा रहे हैं। हालांकि, पिछले दिनों कुछ इलाकों में जलभराव की तस्वीरें देखने को मिली थी लेकिन अभी इसकी संभावना कम है। दिल्ली वालों के लिए यमुना नदी का बढ़ता जलस्तर चिंता का विषय बना हुआ है। 

 

यह भी पढ़ें-- सितंबर में भारी बारिश का अलर्ट, यहां बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी

उत्तराखंड-हिमाचल में अलर्ट

देश में बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान पहाड़ी राज्यों को हुआ है। हिमाचल में 20 जून से ही आसमान से आफत बरस रही है। आज भी मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, सोलन और सिरमौर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले सप्ताह तक राज्य के चंबा, रामबाग, ऊना, शिमला, मंडी और सिरमौर समेत कई इलाकों में तेज बारिश की संभावना है। हिमाचल में कई सड़कें बंद पड़ी हैं और अभी भी लैंडस्लाइड की आशंका है। 

 

उत्तराखंड में आज भी बारिश का कहर जारी रहेगा। उत्तराखंड के कुछ जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में भी आसमानी बिजली के साथ तेज बारिश की संभावना है। रविवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हुई और आज सोमवार के लिए मौसम विभाग ने बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

मौसम विभाग ने देहरादून,चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल, रुद्रप्रयाग,पौड़ी गढ़वाल,हरिद्वार में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। जम्मू-कश्मीर में भी उत्तराखंड जैसे ही स्थिति है। मौसम विभाग ने सितंबर के पहले हफ्ते में भारी बारिश की संभावना जताई है। बादल फटने की आशंका है, जिसके चलते लोगों को सावधान रहने के लिए कहा गया है।

पंजाब-हरियाणा में बारिश

पंजाब और हरियाणा भी पिछले एक सप्ताह से बारिश का कहर झेल रहे हैं।  हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर में सतलुज, ब्यास और रावी नदियों और बरसाती नदियों में बाढ़ के कारण भारी बारिश के कारण पंजाब बाढ़ की चपेट में है। पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर जिलों के गांव बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। राज्य में बारिश का दौर अभी भी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा , फरीदकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर, मानसा, मोहाली और श्री आनंदपुर साहिब में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

 

यह भी पढ़ें: पेप्सी से अमेजन तक, क्या ट्रंप को भारी पड़ेगा भारत का बॉयकॉट?

 

हरियाणा में भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने आज कहीं भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी है लेकिन 3 सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना है। सोमवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सो में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। 

यूपी-बिहार में मौसम कैसा रहेगा?

उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है। राज्य के लोगों को कुछ दिन उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा था लेकिन अब राज्य में अच्छी बारिश हो रही है। आज राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने यूपी के मथुरा, हमीरपुर, ललितपुर, आगरा, अलीगढ़, बिजनौर, मेरठ, मैनपुरी, इटावा, पीलीभीत, मोरादाबाद, फिरोजाबाद, महोबा, जालौन, झांसी में भारी बारिश की संभावना जताई है। पिछले दिनों हुई बारिश के कारण बलिया, बहराइच, बदायूं, चंदौली, फर्रुखाबाद, गोंडा, गाजीपुर, हरदोई, कानपुर नगर, कासगंज, लखीमपुर खीरी, मेरठ, मीरजापुर, मुजफ्फरनगर, प्रयागराज, शाहजहांपुर, उन्नाव और वाराणसी में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। 

 

बिहार की बात करें तो यहां कहीं बारिश कहीं उमस वाला मौसम बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश हो सकती है तो वहीं कुछ हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है। पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, शिवहर और मुजफ्फरपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दरभंगा, मधुबनी, पटना, गया, हाजीपुर, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मुंगेर और बेगूसराय में आसमानी बिजली गिरने के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश की संभावना है। राज्य में कई नदियां उफान पर हैं। 

 

यह भी पढ़ें: सीमा पर तनातनी, व्यापार पर साथ भारत-चीन, मजबूरी है या रणनीति? समझिए

अन्य राज्यों का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 7 दिनों के दौरान नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में कई जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है1 असम और मेघालय में 2 से 6 सितंबर के बीच, जबकि अरुणाचल प्रदेश में 5 और 6 सितंबर को अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आज कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही ओडिशा, कर्नाटका, गुजरात, राजस्थान में भी बारिश को दौर जारी रहेगा। 

Related Topic:#Weather Today#Rains

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap