मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों में पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक मानसून सामान्य स्थिति से उत्तर की ओर बढ़ रहा है। दिल्ली के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरवाट दर्ज की गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में उत्तरी भारत के राजस्थान, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश में 7 से 20 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। पूर्वोत्तर के कुछ राज्यों के लिए रेड अलर्ट तो बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
दूसरी तरफ मानसून की बारिश से पहाड़ों में परेशानी बढ़ गई है। भारी बारिश के चलते अमरनाथा यात्रा को 3 अगस्त तक के लिए रोक दिया गया है। मौसम विभाग ने शनिवार को असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में बारिश का रेड अलर्ट और बिहार, अरुणाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली समेत 19 राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें: 'सामान गिरा और हादसा हो गया,' दिल्ली भगदड़ पर रेल मंत्री का जवाब
किस राज्य के लिए क्या चेतावनी?
मौसम विभाग ने अगले सप्ताह पूर्वोत्तर भारत राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इनमें सिक्किम, मेघायल, पश्चिम बंगाल और अरुणाचल प्रदेश शामिल हैं। वहीं बिहार, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, मध्यप्रदेश और तमिलनाडू में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। विभाग ने अगले सप्ताह मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की सलाह भी दी है। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की भी आशंका जताई है। इस बीच भारी बारिश वाले इलाके के लोगों सतर्क रहने को कहा गया है।
यह भी पढ़ेें: 10 साल, 5892 केस, दोषी सिर्फ 15 लोग, ED के ट्रैक रिकॉर्ड पर केंद्र
देशभर में मानसून का असर
बारिश से चंडीगढ़-मनाली-लेह हाईवे और सोलंगनाला से अटल टनल जाने वाला रास्ता बंगद हो गया है। पिछले 3 दिन की भारी बारिश से कुल 289 सड़कें प्रभावित हुई हैं।
राजस्थान में बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, इसके चलते 11 जिलों के स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है। माउंट आबू में सेल्फी ले रहा पर्यटक खाई में गिर गया।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में मुठभेड़, 1 आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी
दिल्ली, हरियाणा में सबसे ज्यादा बारिश
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में सबसे ज्यादा बारिश हुई। दिल्ली में 26.8 मिमी वहीं, हरियाणा में 19.4 मिमी बारिश हुई। जबकि कर्नाटक, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात में कम बारिश दर्ज की गई ।