बांग्लादेश में तख्तापलट और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने ने बाद से बॉग्ला-इंडो बॉर्डर पर तनाव बना हुआ है। इसी बीच शेख हसीना के भारत आने के बाद पहली बार भारत-बांग्लादेश सीमा वार्ता अगले हफ्ते होने जा रही है। भारत की तरफ से सीमा पर बांग्लादेशी उपद्रवियों द्वारा किए जा रहे हमले एजेंडे में शामिल रहेगा।
शुक्रवार को एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत सीमा पर फेंसिंग निर्माण और बांग्लादेशी बदमाशों द्वारा बीएसएफ और नागरिकों पर हमले जैसे मुद्दे चर्चा में शामिल करेगा। यह हाई लेवल बैठक बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश करेंगे।
बीएसएफ मुख्यालय में होगा सम्मेलन
बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के बीच 55वां महानिदेशक स्तर का सीमा समन्वय सम्मेलन 17-20 फरवरी को बीएसएफ मुख्यालय में आयोजित किया जाएगा। बता दें कि पिछले साल अगस्त में शेख हसीना सरकार के पतन के बाद दोनों दोशों के बीच पहली शीर्ष स्तरीय बैठक होगी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के रेसिप्रोकल टैरिफ से भारत को कितना नुकसान कितना फायदा? समझें
दलजीत सिंह करेंगे भारत का नेतृत्व
भारत की तरफ से बातचीत बीएसएफ के डायरेक्टर जनरल दलजीत सिंह चौधरी करेंगे, जबकि बीजीबी का नेतृत्व मेजर जनरल मोहम्मद अशरफज्जमां सिद्दीकी करेंगे। महानिदेशक स्तर का सीमा समन्वय सम्मेलन हर साल आयोजित किया जाता है। यह सम्मेलन पिछले साल मार्च में ढाका में हुआ था।
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
- बांग्लादेश के बदमाशों/नागरिकों द्वारा बीएसएफ कर्मियों और भारतीय नागरिकों पर हमला
- बॉर्डर पर हमले की रोकथाम और सीमा पार अपराधों को कैसे रोका जाए इसके लिए बातचीत
- बॉर्डर पर बाड़ का निर्माण, बांग्लादेश में भारतीय विद्रोही समूहों के खिलाफ कार्रवाई
- सीमा पर बुनियादी ढांचे से संबंधित मुद्दे, समन्वय के साथ में सीमा प्रबंधन योजना और अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।