'इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद में रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होगी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन कोटिश्वर सिंह की पीठ मंगलवार को इस याचिका पर सुनवाई करेगी। बता दें कि पुलिस के साथ-साथ अलाहबादिया को राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी तलब किया है।
दरअसल, रणवीर ने अपनी याचिका में अदालत से अपने खिलाफ दर्ज FIR को एक साथ जोड़ने का अनुरोध किया था और गुवाहटी पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए अग्रिम जमानत का भी अनुरोध किया था। बता दें कि महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने अलाबादिया को 24 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए कहा।
समय रैना को भी किया गया तलब
वहीं, कॉमेडियन समय रैना को भी महाराष्ट्र पुलिस ने तलब किया लेकिन समय इस वक्त देश से बाहर है जिसकी वजह से उन्होंने अपनी वर्चुअल उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया था। हालांकि, महाराष्ट्र पुलिस की साइबर सेल ने कॉमेडियन के वर्चुअल उपस्थिति के अनुरोध को अस्वीकार कर दिया।
इंडियाज गॉट लेटेंट के एक एपिसोड के दौरान माता-पिता के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद से ही विवाद बढ़ा। यूट्यूब पर इस एपिसोड के रिलिज होने के बाद ही रणवीर की विवादित टिप्पणी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसके बाद यूजर्स जमकर आलोचना करने लगे।
यह भी पढ़ें: क्या है डार्क कॉमेडी? जिसपर लट्टू हुए जा रहे हैं युवा
रणवीर अलाहबादिया विवाद को लेकर लेटेस्ट अपडेट
मंगलवार को, जस्टिस सूर्यकांत और एन कोटिश्वर सिंह की सुप्रीम कोर्ट की बेंच रणवीर अलाहबादिया की याचिका पर सुनवाई करेगी, जिसमें उनके खिलाफ कई एफआईआर को एक साथ जोड़ने की मांग की गई है। हालांकि, पुलिस के अनुसार, वह जांच एजेंसियों के साथ 'लगातार संपर्क से बाहर' है। बता दें कि रणवीर का केस भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ के बेटे, वकील अभिनव चंद्रचूड़ करेंगे।
यह भी पढ़ें: समय रैना को झटका, वीडियो कॉल पर बयान दर्ज कराने की अपील खारिज
एनसीडब्ल्यू ने रणवीर, समय रैना, अपूर्व मुखीजा, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को 6 मार्च को सुनवाई के लिए बुलाया है। दूसरी ओर, जसप्रीत सिंह और बलराज घई को 11 मार्च के लिए नया समन जारी किया गया है। साइबर सेल ने समय रैना को मंगलवार को आकर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है क्योंकि वह अमेरिका में हैं और 17 मार्च को भारत लौटेंगे।