LIVE: कश्मीर से पंजाब तक सीजफायर से खुश लोग, थमा बॉर्डर पर तनाव
देश
• NEW DELHI 11 May 2025, (अपडेटेड 11 May 2025, 4:04 PM IST)
भारत ने पाकिस्तान पर सीजफायर समझौते को तोड़ने का आरोप लगाया। पाकिस्तान ने इनकार किया और कहा कि वह समझौते का पालन कर रहा है। पाकिस्तान की ओर से भारत पर गोलीबारी और ड्रोन हमले हुए जिसका करारा जवाब मिला। पढ़ें पल-पल की खबर, खबरगांव पर।

लालचौक पर सीजफायर के बाद के हालात। (Photo Credit: PTI)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को शाम 5.33 बजे के करीब भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर को लेकर सहमति का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान, संघर्ष विराम के लिए तैयार हो गए हैं। अमेरिका ने आधी रात तक मध्यस्थता के लिए बात की, जिसका नतीजा संघर्ष विराम है। यह संघर्ष विराम, महज कुछ घंटों में टूट गया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने देर रात अपने देश को संबोधित किया और कहा कि भारत की वजह से सीज फायर समझौता, पाकिस्तान तोड़ रहा है। उन्होंने भारत पर ही हमले के आरोप लगा दिए। जम्मू और कश्मीर के कई हिस्सों में पाकिस्तान ने ड्रोन अटैक किए, श्रीनगर तक पाकिस्तानी ड्रोन मंडराते नजर आए। भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तानी हमले को नाकाम कर दिया।
दोनों देशों के बीच जिस संघर्ष विराम पर समझौता हुआ था, वह अब हाशिए पर है। भारत ने भी पाकिस्तान के हवाई हमले का जवाब दिया है। देर रात विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान अपने वादे से मुकर रहा है। पाकिस्तान ने सीज फायर डील तोड़ा है, भारतीय सेना को यह आदेशित किया जाता है कि वह जवाबी कार्रवाई करे। आइए जानते हैं अब तक क्या-क्या हुआ है, 5 पॉइंट्स में।
5 पॉइंट्स में समझिए अब तक क्या हुआ है-
- डोनाल्ड ट्रम्प की मध्यस्थता फेल: भारत-पाकिस्तान, अमेरिका की मध्यस्थता में सीजय फायर को राजी हुए थे, जिससे पाकिस्तान मुकर गया। भारत ने पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया।
- पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा: भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया। भारत ने इसे गंभीरता से लिया है। भारत पाकिस्तान को करारा जवाब देगा।
- पाकिस्तान ने भारत पर ही आरोप लगाए: पाकिस्तान ने कहा कि वह सीजफायर का पालन कर रहा है और भारत पर उल्लंघन का आरोप लगाया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान स्थिति को जिम्मेदारी से संभाल रहा है लेकिन भारत समझौते से मुकर रहा है।
- ड्रोन और हवाई हमले: पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद जम्मू-कश्मीर, गुजरात, पंजाब और राजस्थान में ड्रोन देखे गए। भारत ने कई ड्रोन मार गिराए, पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिए।
- भारत का जवाब: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की, जिसे भारत और पाकिस्तान ने स्वीकार किया। पाकिस्तान ने तोड़ा लेकिन भारत ने कहा कि वह अपनी संप्रभुता की रक्षा के लिए तैयार है। अब पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा।
पढ़ें भारत-पाकिस्तान तनाव के पल-पल की खबर-
Live Updates
May 11, 15:56
भारत ने दिखाया सयंम तो पाकिस्तान को शुक्रिया कहने लगे शहबाज शरीफ
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सीजफायर समझौते के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को शुक्रिया कहा है। उन्होंने जेडी वेंस को भी शुक्रिया कहा है। शहबाज ने कहा है कि इलाके में शांति के लिए अमेरिका आगे आया, हमने क्षेत्रीय शांति के इसे स्वीकार किया।
We thank President Trump for his leadership and proactive role for peace in the region .
— Shehbaz Sharif (@CMShehbaz) May 10, 2025
Pakistan appreciates the United States for facilitating this outcome, which we have accepted in the interest of regional peace and stability.
We also thank Vice President JD Vance and…
May 11, 14:44
इंदिरा होना आसान नहीं है, कांग्रेस का प्रदर्शन
डोनाल्ड ट्रम्प के सीजफायर ऐलान करने की वजह से कांग्रेस के नेताओं का एक धड़ा कह रहा है कि भारत की विदेश नीति अमेरिका कैसे तय कर सकती है। नाराज नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोस रहे हैं। उनका कहना है कि भारत को अपनी शर्तों पर जंग से पीछे हटना चाहिए था, भारत ने अमेरिका की शर्तें मानी हैं। हालांकि केंद्र सरकार का रुख साफ है कि अगर पाकिस्तान सीज फायर की शर्तों को तोड़ता है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा।
#WATCH | Delhi | Posters with slogans 'Indira hona aasan nahi' and 'India misses Indira' can be seen outside the Congress headquarters. pic.twitter.com/u6598Gtpqj
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 12:47
ऑपरेशन सिंदूर जारी है, अटकलों से बचें: भारतीय वायुसेना
भारतीय वायु सेना ने X पर पोस्ट किया है कि #OperationSindoor अभी चल रहा है। इसकी पूरी जानकारी बाद में दी जाएगी। लोगों से अनुरोध है कि अफवाहों और गलत जानकारी से बचें। वायुसेना ने कहा, 'भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंदूर में अपने सौंपे गए कार्यों को सटीकता और प्रोफेशनलिज्म के साथ सफलतापूर्वक अंजाम दिया है। ऑपरेशन राष्ट्रीय उद्देश्यों के अनुरूप सोच-समझकर और विवेकपूर्ण तरीके से संचालित किए गए। चूंकि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए समय रहते विस्तृत जानकारी दी जाएगी। IAF सभी से अपील करता है कि वे अटकलें लगाने और गलत जानकारी के प्रसार से बचें।'
The Indian Air Force (IAF) has successfully executed its assigned tasks in Operation Sindoor, with precision and professionalism. Operations were conducted in a deliberate and discreet manner, aligned with National Objectives.
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 11, 2025
Since the Operations are still ongoing, a detailed…
May 11, 12:21
प्रधानमंत्री ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक, तीनों आर्मी चीफ मौजूद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाह अजीत डोभाल, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अमरप्रीत सिंह के साथ अहम बैठक बुलाई है।
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi chairs a meeting at 7, LKM. Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar, NSA Ajit Doval, CDS, Chiefs of all three services present. pic.twitter.com/amcU1Cjmbu
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 12:11
पाकिस्तान हताश था, अमेरिका से मदद मांगी: रोबिंदर सचदेव
पाकिस्तान भारत के संबंधों पर विदेशी मामलों के विशेषज्ञ रोबिंदर सचदेव ने कहा, 'इस संघर्ष में, जो चल रहा था, एक ऐसा मोड़ आने वाला था जब अमेरिका हस्तक्षेप करता या जब पाकिस्तान चाहता कि संघर्ष बढ़ने पर अमेरिका उससे हस्तक्षेप करने के लिए मदद मांगे। मुझे लगता है कि यह कल एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंच गया, और पाकिस्तान ने हताश होकर अमेरिका से संपर्क किया। पाकिस्तान ने जो नैरेटिव पेश किया वह यह था कि इससे एक बड़ा युद्ध हो सकता है, और हमारे पास परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा और लाखों लोग मारे जाएंगे। दूसरा नैरेटिव जो पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ इस्तेमाल किया वह यह था कि अगर भारत बड़े पैमाने पर हमला करता है, तो हमारी सेना और हमारे संस्थान बिखर जाएंगे। इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि हमारा परमाणु शस्त्रागार हमारे हाथों में न रहे। अमेरिका, क्या आप चाहते हैं कि हमारा परमाणु शस्त्रागार गंदे बम बनाने में इस्तेमाल हो, या यहां तक कि अमेरिका तक पहुंचे?'
#WATCH | Delhi | Foreign Affairs Expert Robinder Sachdev says, "In this conflict, which was ongoing, there was going to come a tipping point when America would have intervened or when Pakistan would have wanted America to ask for its help to intervene as the conflict was… pic.twitter.com/w8Z9sILXjQ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 12:06
'कश्मीर में शांति, उम्मीद है हालात संभलेंगे'
कश्मीर घाटी में शनिवार रात सामान्य स्थिति दिखी और यह पिछले छह दिन में पहली ऐसी रात रही जब विमानों, मिसाइल और ड्रोन के उड़ने की आवाज नहीं सुनाई दीं। स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि शनिवार रात 11 बजे के बाद कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास किसी भी सेक्टर से संघर्ष विराम उल्लंघन की कोई सूचना नहीं आई। रावलपोरा के रहने वाले एक शख्स शाहजहां डार ने कहा, 'हम काफी समय से चैन की नींद नहीं सो पाए हैं। हम ईश्वर और उन सभी लोगों के आभारी हैं, जिन्होंने युद्ध को समाप्त करने में भूमिका निभाई।'
May 11, 12:01
दिल्ली में कई उड़ानें प्रभावित
दिल्ली हवाई अड्डे के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि विमानों के उड़ान के समय में बड़ा बदलाव नहीं आया है। एयरपोर्ट पर कुछ उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं और सुरक्षा बढ़ाए जाने से सुरक्षा जांच प्रक्रिया में पहले से ज्यादा समय लग सकता है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर हवाई अड्डों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई थी, जो अभी भी लागू है।
May 11, 10:42
शहीद BSF सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के घरवालों ने क्या कहा?
बिहार के छपरा जिले के रहने वाले बीएसएफ सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलाबारी के दौरान ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए। उनके भानजे मोहम्मद आफताब ने कहा, 'उन्होंने मुझसे आखिरी बार दो दिन पहले बात की थी। हमने एक-दूसरे के स्वास्थ्य के बारे में पूछा। हमें रात को करीब 8.30-8.45 बजे के बारे में पता चला। हमें बताया गया कि वे अब नहीं रहे। वे वाकई बहुत अच्छे थे, वे मेरे मामा थे।'
#WATCH | Jammu | On US President Trump showing eagerness to mediate between India and Pakistan over 'Kashmir issue', former J&K DGP SP Vaid says, "As far as the Kashmir issue is concerned, India's stated policy is that we do not welcome any third party intervention, this is as… pic.twitter.com/XheYWpSQeJ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 10:42
किसी तीसरे पक्ष का हस्तक्षेप ठीक नहीं: पूर्व DGP एसपी वैद
जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा, 'जहां तक कश्मीर मुद्दे का सवाल है, भारत की घोषित नीति है कि हम किसी तीसरे पक्ष के हस्तक्षेप का स्वागत नहीं करते हैं। यह शिमला समझौते के अनुसार है। यह दो देशों के बीच का विवाद है और वे इसे हल करने के लिए एक साथ बैठेंगे।'
#WATCH | Jammu | On US President Trump showing eagerness to mediate between India and Pakistan over 'Kashmir issue', former J&K DGP SP Vaid says, "As far as the Kashmir issue is concerned, India's stated policy is that we do not welcome any third party intervention, this is as… pic.twitter.com/XheYWpSQeJ
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 08:30
शहबाज शरीफ ने देर रात भारत को क्या धमकी दी?
May 11, 08:30
भारत-पाकिस्तान के सीजफायर पर असदुद्दीन ओवैसी के सवाल क्या हैं?
May 11, 08:30
लालचौक पर सन्नाटा, सामान्य हालात
VIDEO | Morning visuals from Srinagar in Jammu and Kashmir.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 11, 2025
(Disclaimer: Visuals are deferred by unspecified time)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvqRQz)#Srinagar #IndiaPakistan pic.twitter.com/m9krVhsjPa
May 11, 08:19
शहीदों के परिजन क्या कह रहे हैं?
पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर कौस्तुभ गणबोते के बेटे कुणाल गणबोते ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया समझौते के बाद सरकार के कदमों पर संतोष जताया है। कुणाल ने कहा, 'सरकार ने जो कदम उठाए, हम उससे संतुष्ट हैं और इसका समर्थन करते हैं। सरकार की सैन्य कार्रवाई पहलगाम में शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि है। हम अपने जीवन में सामान्य स्थिति लाने की कोशिश कर रहे हैं। हम देश के लोगों और सेना का आभार व्यक्त करते हैं, जिन्होंने इस मुश्किल घड़ी में हमारा साथ दिया।'
#WATCH | Pune | After Indian and Pakistan reached an understanding, son of Kaustubh Ganbote, who lost his life in the #PahalgamTerrorAttack, Kunal Ganbote says, "Whatever steps the government has taken, we are satisfied with it and we support that. The military action that the… pic.twitter.com/3g2mWCW0PD
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 08:19
3 महीने बाद थी रिटायरमेंट, अब तिरंगे में लौटे सूबेदार मेजर पवन कुमार
जम्मू और कश्मीर के पुंछ इलाके में तैनात सूबेदार मेजर पवन कुमार जरियाल, पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में शहीद हो गए। वह महज 3 महीने बाद सेना से रिटायर होने वाले थे। देश की रक्षा करते हुए उन्होंने सर्वोच्च बलिदान दिया और पाकिस्तानी मोर्टार शेलिंग का शिकार बनए गए। शनिवार सुबह पाकिस्तान ने सीमावर्ती इलाकों को निशाना बनाकर जमकर गोलीबारी की थी, ड्रोन हमले किए थे, जिसका एक टुकड़ा सूबेदार मेजर पवन कुमार को लग गया, वहीं उनकी मौत हो गई थी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट।
May 11, 07:30
पठानकोट में अब कैसे हैं हालात?
पंजाब के पठानकोट में भी अब हालात सामान्य हैं। ड्रोन नहीं देखे गए हैं। सुबह-सुबह स्थितियां ठीक नजर आ रही हैं।
#WATCH | Punjab | Situation seems normal in Pathankot. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/tO5sOZh9yD
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 07:30
पुंछ भी हालात हैं सामान्य
पुंछ में भी अब हालात सामान्य नजर आ रहे हैं। लोग सड़कों पर निकले हैं, रात में फायरिंग या ड्रोन नहीं देखे गए हैं।
#WATCH | J&K: Visuals this morning in Poonch. After days of heavy shelling by Pakistan, situation seems normal today. No drones, firing or shelling was reported overnight. pic.twitter.com/BsaOfaMlvo
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 06:49
राजौरी में अब हालात सामान्य हैं
राजौरी में रात में फायरिंग और ड्रोन अटैकी की खबरें सामने नहीं आई हैं।
#WATCH | J&K | Situation seems normal in Rajouri. No drones, firing or shelling was reported during the night. pic.twitter.com/9p0KECciR4
— ANI (@ANI) May 11, 2025
May 11, 06:49
दिल्ली हवाई अड्डा: उड़ानें सामान्य, लेकिन सतर्कता बरतें
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा है कि हवाई अड्डे पर उड़ानें सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि, हवाई क्षेत्र की बदलती स्थिति और नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के सख्त सुरक्षा नियमों के कारण फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव हो सकता है और सुरक्षा जांच में अधिक समय लग सकता है। एडवाइजरी क्या है? अपनी एयरलाइन के संदेशों से अपडेट रहें। केबिन और चेक-इन बैग के लिए निर्धारित नियमों का पालन करें। सुरक्षा जांच में देरी की संभावना को देखते हुए समय से पहले हवाई अड्डे पहुंचें। एयरलाइन और सुरक्षा कर्मियों का पूरा सहयोग करें। उड़ान की स्थिति जानने के लिए एयरलाइन या दिल्ली हवाई अड्डे की आधिकारिक वेबसाइट देखें।
May 11, 06:49
अमृतसर में बिजली बहाल, लेकिन रेड अलर्ट जारी
अमृतसर में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई है, लेकिन शहर अभी भी रेड अलर्ट पर है। सुबह 5:24 बजे जारी बयान में अमृतसर के डीसी ने कहा, 'हमने आपकी सुविधा के लिए बिजली बहाल की है, लेकिन रेड अलर्ट अभी भी लागू है। अब सायरन बजेगा, जो रेड अलर्ट का संकेत है। कृपया घर से बाहर न निकलें, घर के अंदर रहें और खिड़कियों से दूर रहें। हरा सिग्नल मिलने पर हम आपको सूचित करेंगे। कृपया नियमों का पालन करें और घबराएं नहीं।'
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap