logo

ट्रेंडिंग:

ऑपरेशन सिंदूर Live: जंग में हमलों से बचने के लिए देश में हुई मॉक ड्रिल

भारत ने PoK और पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सीधा हमला बोल दिया है। इस हमले के बाद उत्तरी भारत में एयरपोर्ट बंद कर दिए गए हैं।

operation sindoor

ऑपरेशन सिंदूर, Photo Credit: PTI

जम्म-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का जवाब भारत की ओर से 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए दिया जा रहा है। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद आतंकी ठिकानों को सीधा निशाना बनाया है। कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें 4 पाकिस्तान में हैं और 5 PoK में हैं। इस हमले के बाद उत्तर भारत के सभी एयरपोर्ट को फिलहाल बंद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और भारत की तीनों सेनाएं एकजुट होकर पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को निशाना बना रही हैं।

 

ऑपरेशन सिंदूर का हर जरूरी अपडेट:-

 

 

Live Updates

May 07, 20:04

दिल्ली से लखनऊ तक हुई मॉक ड्रिल

गृह मंत्रालय के आदेश के बाद सभी राज्यों की राजधानियों में मॉक ड्रिल किया गया है। मॉक ड्रिल के तहत पटना, ग्वालियर, नोएडा, शिमला, सूरत आदि शहरों में ब्लैकआउट किया गया।

 

May 07, 16:16

CWC मीटिंग के बाद बोले राहुल गांधी

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की मीटिंग के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है, 'हमने वर्किंग कमेटी में इस पर चर्चा की। सेना को पूरा समर्थन है। उन्हें बहुत प्यार। कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस वर्किंग कमेटी पूरा समर्थन करती है।'

May 07, 15:50

कतर से हुई भारत की बात

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कतर के विदेश मंत्री और प्रधानमंत्री मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान अल थानी से बातचीत की है।

May 07, 14:14

राष्ट्रपति से मिले PM मोदी, क्या हुई बातचीत?

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में उन्होंने सबकुछ बताया है।ॉ

 

May 07, 13:52

गृहमंत्री की पाकिस्तान-नेपाल सीमा से सटे मुख्यमंत्रियों संग बैठक

गृह मंत्री अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक बुलाई है। अमित शाह द्वारा बुलाई गई बैठक में जम्मू कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक एवं मुख्य सचिव शामिल होंगे।

May 07, 13:38

प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और रक्षामंत्री की अहम बैठक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ऑपरेशन सिंदूर के बाद अहम बैठक बुलाई है। बैठक से पहले हुई कैबिनेट मीट में चिराग पासवान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान जैसे मंत्री शामिल रहे।

 

May 07, 13:26

कल होगी ऑल पार्टी मीटिंग

सरकार ने गुरुवार को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाई है। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऑल पार्टी मीटिंग बुधवार सुबह 11 बजे होगी।

 

May 07, 12:50

मसूद अजहर के परिवार के 10 लोगों की मौत

भारत की इस कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और आतंकी मसूद अजहर के परिवार के 10 लोग भी मारे गए हैं। मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर कहा है कि इस हमले में परिवार के 10 लोग और 4 करीबी मारे गए हैं। मारे गए लोगों में मसूद अजहर की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी शामिल है। यहां पढ़ें पूरी खबर

May 07, 12:18

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रद्द किया नार्वे का दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नार्वे, क्रोशिया और नीदरलैंड का दौरा टाल दिया है।

May 07, 10:47

'हमने उन ठिकानों को तबाह किया, जहां से आतंकी आते थे'

भारतीय सेना में कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, 'भारतीय सेना ने लक्षित हमले किए थे। इन लक्ष्यों का चयन विश्वसनीय सूचनाओं के आधार पर हुआ। यह खास ध्यान दिया गया कि निर्दोष नागरिकों को नुकसान न पहुंचे। सबसे पहले हवाई नाला कैंप, मुजफ्फराबाद में हमला किया गया। यह लश्कर का ट्रेनिंग सेंटर था। यहीं से कई आतंकी ट्रेन हो रहे थे। यहां हमले के बाद बिलाल कैंप, मुजफ्फराबाद में हमला हुआ। यहां जैश ए मोहम्मद का ट्रेनिंग सेंटर था। कठुआ आने वाले आतंकियों को ट्रेन किया जा रहा था। फूलपुर कैंप में भी हमला बोला गया। केटली एलओसी से 30 किलोमीटर की दूरी पर है। राजौरी पुंछ में हमले में भी यहां के आतंकियों की संलिप्तता सामने आई है। करनाला हथियार हैंडलिंग का प्रशिक्षण का केंद्र था। लश्कर का फिदायीन यहां ट्रेन होता था। यहां 15 आतंकियों को ट्रेन करने की क्षमता थी।'

May 07, 10:47

पाकिस्तान के अंदर कितने टारगेट तबाह हुए?

सियालकोट: अंतराष्ट्रीय सीमा से 6 किलोमीटर की दूरी पर है। मार्च 2025 में जम्मू और कश्मीर पुलिस के 4 जवानों की हत्या करने वाले आतंकी यहीं ये ट्रेन हुए थे। मेहमूमाना: कठुआ आतंकी केंद्र आतंकी केंद्र था। पठानकोट पर हुआ हमला यहीं से हुआ था। मरकज तैयबा मुरीदका: यह IOB से 18 से 25 केमी दूरी पर है। यहां ही अजमल कसाब की ट्रेनिंग हुई थी।

May 07, 10:47

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्यों लॉन्च किया? विदेश मंत्रालय ने पूरी वजह बता दी

विक्रम मिस्री ने कहा कि 22 अप्रैल को लश्कर ए तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी आतंकियों ने पहलगाम में भारतीय पर्यटकों पर बर्बरतापूर्ण हमला किया। 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक को कायरतापूर्ण मौत के घाट उतार दिया गया। मुंबई हमलों के बाद यह भारत में हुई किसी आतंकी हमले में मारे गए लोगों की संख्या की दृष्टि से गंभीर घटना है। लोगों को करीब से और उनके परिवार के सामने सिर पर गोली मारी गई। परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात किया गया। यह हमला कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बदहाल करने के लिए किया गया था। पिछले साल सवा 2 करोड़ से ज्यादा पर्यटक कश्मीर आए थे। इस हमले का मकसद यह था कि जम्मू कश्मीर को नुकसान पहुंचाकर पिछड़ा बनाया जाए और पाकिस्तान की मदद की जाए। हमले का तरीका जम्मू-कश्मीर समेत देश में सांप्रदायिक दंगे भड़काना भी था। एक समूह ने खुद को रेसिज्टेंस फ्रंट ने जिम्मेदारी ली। संयुक्त राष्ट्र से प्रतिबंधित लश्कर से जुड़ा है। पाकिस्तान स्थिति आतंकवादी समूहों के लिए कवर के रूप में टीआरएफ की भूमिका सामने आई थी। भारत ने लश्कर और जैश के बारे में बताया था जो टीआरएफ के जरिए हमलों को अंजाम दे रहे हैं। पहलगाम हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं। टीआरएफ के दावे और लश्कर से ज्ञात सोशल मीडिया पर रिपोस्ट किया जाना संकेत है। हमलावरों की पहचान भी हुई है। इस हमले की रुपरेखा सीमापार आतंकवाद को अंजाम देने के पाकिस्तान के लंबे ट्रैक रिकॉर्ड से भी जुड़ी हुई है। पाकिस्तान दुनियाभर में आतंकियों के लिए पनाहगार के रूप में पहचान बना चुका है। प्रतिबंधित आतंकी सजा पाने से बचे रहते हैं। पाकिस्तान ने इस मुद्दे पर अंतर्राष्ट्रीय मचों को जानबूझकर गुमराह करे के लिए भी जाना जाता है। साजिद मीर को पाकिस्तान ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन वह जीवित पाया गया था। ये जरूरी समझा गया कि 22 अप्रैल के हमले के अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए। हमले के एक पखवाड़े के बाद भी पाकिस्तान ने आतंकियों पर कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे वो इनकार करने और आरोप लगाने में लिप्त रहा है। हमारी खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं। भारत ने सीमापार हमलों का जवाब देने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है। नपी-तुली, गैर-उकसावे और जिम्मेदारपूर्ण है। यह पाकिस्तान के आतंक के ढांचे को तबाह करने पर केंद्रित है। 25 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र ने कहा था कि आतंकवाद के इस निंदनीय कार्य के अपराधियों, योजनाकारों और फाइनेंस करने वालों को न्याय के दायरे में लाने पर जोर दिया था। भारत की इस कार्रवाई को इसी संदर्भ में देखना चाहिए।

May 07, 10:24

थोड़ी देर बाद आर्मी, एयरफोर्स और विदेश मंत्रालय की ब्रीफिंग

देश सचिव विक्रम मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस थोड़ी देर में शुरू होगी।

May 07, 10:18

ऑपरेशन सिंदूर पर इंटनेशनल मीडिया पर क्या छपा?

May 07, 10:18

जब लाहौर बचाने के लिए रो पड़ा था पाकिस्तान

May 07, 10:18

ऑपरेशन सिंदूर के लिए कैसे तय हुए ये 9 आतंकी ठिकाने?

May 07, 10:18

ऑपरेशन सिंदूर की प्लानिंग कैसे हुई? देखें वीडियो

May 07, 09:51

भारतीय ऐक्शन को चीन ने बताया अफसोसनाक

चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा, 'भारत का पाकिस्तान पर सैन्य कार्रवाई अफसोसनाक है। भारत और पाकिस्तान पड़ोसी हैं, हमेशा रहेंगे। वे चीन के पड़ोसी भी हैं। चीन हर तरह के आतंकवाद का विरोध करता है। हम दोनों देशों से दीर्घकालिक शांति और स्थिरता बरतने की अपील करते हैं।'

 

May 07, 09:06

पाकिस्तान नागरिक इलाकों पर बरसा रहा बम

पाकिस्तान ने नागरिक इलाकों में जमकर गोलियां बरसाई है। जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में घरों पर पाकिस्तानी गोलियां बरसी हैं, कुछ घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

 

May 07, 09:06

एकनाथ शिंदे ने क्या कहा?

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा है, 'ऑपरेशन सिंदूर के फैसले का स्वागत है। मैं पी्एम मोदी को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने न्याय किया है, पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को अब इंसाफ मिला है।'

May 07, 08:51

इजरायल ने दिया भारत का साथ

इजरायल ने कहा है कि हम इस जंग में भारत के साथ हैं। भारत ने आत्मरक्षा में यह कदम उठाया है। निर्दोषों के खिलाफ कार्रवाई करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

 

May 07, 08:50

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां आशा नरवाल ने क्या कहा?

आशा नरवाल ने क्या कहा, 'मेरा पूरा परिवार मोदी साहब के साथ है। उन्होंने बदला ले लिया है। मैं सैन्य बलों को बताना चाहता हूं कि वे आगे बढ़ते रहें। जिन्होंने अपनी जिंदगी खोई, जिन्होंने अपनों को खो दिया, यह उनके प्रति श्रद्धांजलि है।'

 

May 07, 08:45

पहलगाम में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां ने क्या कहा?

लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की मां ने कहा है, 'मैं सेना और सुरक्षाबलों को शुक्रिया अदा करता हूं। जिन लोगों ने अपनों को खोया है, यह उनके प्रति श्रद्धांजलि है।'

 

May 07, 08:39

पाकिस्तान के पंजाब में जिस ठिकाने पर हुआ हमला, कैसे हैं वहां के हालात?

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुरीदके में भारत ने हमला किया है। वहां तबाही का मंजर नजर आ रहा है। मुरीदके में लोग डरे हुए हैं। ऑपरेशन सिंदूर में हाफिज सईद के ठिकानों को भी नुकसान पहुंचा है।

 

May 07, 08:39

भारत ने किन पाकिस्तान और PoK के किन ठिकानों को निशाना बनाया?

 

 

May 07, 08:34

पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक, नागपुर में जश्न

एक तरफ पाकिस्तान में एयरस्ट्राइक हुआ है, दूसरी तरफ भारत में जश्न का माहौल है। लोग तिरंगा फहरा रहे हैं।

 

May 07, 07:49

पहलगाम में मारे गए थे कौस्तुभ, पत्नी ने क्या कहा?

कौस्तुभ गणबोते की जान पहलगाम आतंकी हमले में गई थी। उनकी पत्नी संगीता गणबोते ने 'ऑपरेशन सिंदूर' की सराहना की। उन्होंने कहा, 'सेना का यह कदम सराहनीय है। ऑपरेशन का नाम 'सिंदूर' रखकर महिलाओं का सम्मान किया गया। मैं आज भी रोती हूं। हम पीएम मोदी से ऐसी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे थे, और उन्होंने आतंकियों को करारा जवाब दिया। आतंकवादियों का सफाया होना चाहिए।'

May 07, 07:46

नरोवाल में भी सेना की एयर स्ट्राइक

भारतीय सेना ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नरोवाल जिले के शकरगढ़ इलाके में भी हमला किया है।सरजल क्षेत्र के तहरा कलां गांव में जैश के ठिकाने को निशाना बनाया गया है। यहां आतंकियों को ट्रेनिंग दी जाती थी।

 

May 07, 07:42

भारत ने मरकज को तबाह कर दिया, यहां होती थी आतंकी ट्रेनिंग

भारतीय सेना ने मरकज सुभान अल्लाह, जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित आतंकी ठिकाने को उड़ा दिया है। यह मरकज जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल हेडक्वार्टर के तौर पर काम कर रहा है। 14 फरवरी, 2019 को पुलवामा हमले के आतंकियों को यहीं से तैयार किया गया था।

 

May 07, 06:56

पहलगाम हमले में मारे गए थे शुभम द्विवेदी, उनकी पत्नी ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले में अपनी जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद व्यक्त किया है। इस हमले में शुभम समेत 26 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें ज्यादातर पर्यटक थे। शुभम की पत्नी ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मेरे पति की मौत का बदला लिया। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था, और जिस तरह उन्होंने (पाकिस्तान को) जवाब दिया, उन्होंने हमारा भरोसा कायम रखा। यह मेरे पति के लिए सच्ची श्रद्धांजलि है। जहां कहीं भी मेरे पति होंगे, आज उनकी आत्मा को शांति मिली होगी।'

May 07, 06:43

जम्मू-कश्मीर में बंद रहेंगे स्कूल

जम्मू और कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनजर सारे स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। विश्वविद्याल और दूसरे गैर जरूरी दफ्तर भी बंद रहेंगे।

May 07, 06:36

पाकिस्तानियों को पता है कैसे दुश्मनों से निपटना है: पीएम शहबाज शरीफ

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है, 'शातिर दुश्मन ने पाकिस्तान के पांच स्थानों पर कायरतापूर्ण हमले किए हैं। भारत द्वारा किए गए इस युद्ध के कृत्य का पाकिस्तान को जोरदार तरीके से जवाब देने का पूरा अधिकार है और जोरदार जवाब दिया जा रहा है। पूरा देश पाकिस्तानी फौज के साथ खड़ा है। पाकिस्तानियों के हौसले बुलंद हैं। पाकिस्तानी सेना और लोगों को पता है कि दुश्मनों से कैसे निपटना है। हम उन्हें, उनके नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे।'

May 07, 06:17

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे हैं शुभम द्विवेदी के परिजन?

पाहलगाम आतंकी हमले में शुभम द्विवेदी की मौत हुई थी। अब उनके एक रिश्तेदार मनोज द्विवेदी ने ऑपरेशन सिंदूर को सच्ची श्रद्धांजलि करार दिया। उन्होंने कहा, '22 अप्रैल को जब हमारे बच्चे ने अपनी जान गंवाई, तब हमने कहा था कि देश में एक क्रांति आएगी। हमें यकीन था कि पीएम मोदी आतंकवाद को खत्म करने के लिए सबसे सख्त कदम उठाएंगे। आज सेना ने हमारे बेटे को जो श्रद्धांजलि दी, उसके लिए मैं पीएम मोदी का धन्यवाद करता हूं।'

 

May 07, 06:17

ऑपरेशन सिंदूर के बाद कैसे हैं सीमा पर हालात?

जम्मू और कश्मीर में सुबह-सुबह जंग के बाद के हालात अभी तक स्थिर नजर आ रहे हैं। सेना हर हाल से निपटने के लिए तैयार है।

 

May 07, 06:17

ऑपरेशन सिंदूर पर क्या कह रहे हैं रक्षा विशेषज्ञ?

रक्षा विशेषज्ञ नितिन गोखले ने पाहलगाम हमले को बर्बर और हिंदू पर्यटकों को निशाना बनाकर सांप्रदायिक विभाजन पैदा करने वाला बताया। उन्होंने कहा कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर और मुख्य भूमि पाकिस्तान में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर सोचा-समझा और सुनियोजित जवाब दिया। गोखले ने बताया कि जम्मू-कश्मीर, बहावलपुर और मुरीदके में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के मुख्यालयों पर मिसाइल हमले किए गए। भारत ने स्पष्ट किया कि उसने अपने लक्ष्यों को सफलतापूर्वक भेदा है। अब गेंद पाकिस्तान के पाले में है, और यदि वह सैन्य जवाब देता है, तो भारत तैयार है।

May 07, 06:07

लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर एयरपोर्ट बंद

स्पाइस जेट ने कहा है कि धर्मशाला, लेह, जम्मू, श्रीनगर और अमृतसर सति यूपी के कई एयरपोर्ट अगली सूचना तक बंद रहेंगे। प्रस्थान, आगमन और कई उड़ाने प्रभावित हो सकती हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है, वे अपनी यात्रा से पहले, जानकारी लें।

May 07, 06:07

पाकिस्तान की ओर से हो रही फायरिंग, भारत दे रहा मुंहतोड़ जवाब, 3 नागरिकों की मौत

भारतीय सेना ने कहा है कि 6 से 7 मई 2025 की रात को पाकिस्तानी सेना ने मनमाने तरीके से गोलीबारी की। जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा पर हमला बोला है। इंटनेशनल बॉर्डर पर चौकियों से गोलीबारी की है। अंधाधुंध गोलीबारी में तीन निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।

May 07, 05:59

कहां-कहां हुआ हमला?

भारत ने आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य के ठिकानों को निशाना बनाया है। ये ठिकाने बहावलपुर, मुरीदके, सियालकोट, कोटली, मुजफ्फराबाद, गुलपुर भिंबेर और चक अमरू में मौजूद थे।

May 07, 05:51

भारत का आधिकारिक बयान

भारत ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि पाकिस्तान और PoK में कुल 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। ये वही जगहें हैं जिनका इस्तेमाल भारत में आतंकी हमलों में किया गया। भारत ने स्पष्ट कहा है कि उसने पाकिस्तान के किसी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया है और इन सोच-समझकर ही इन जगहों को चुनाया है।

May 07, 05:48

क्या बोला अमेरिका?

अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट मार्को रुबियो ने इस पर लिखा है, 'मैं भारत और पाकिस्तान के बीच पैदा हुई इस स्थिति पर नजर बनाए हुए हूं। मैं अमेरिकी राष्ट्रपति के उन शब्दों को दोहराता हूं जिसमें उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह सब जल्द खत्म होगा और भारत और पाकिस्तान दोनों ही एक शांतिपूर्ण फैसले की ओर आगे बढ़ेंगे।'

May 07, 05:42

LoC पर हो रही भारी फायरिंग

रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में LoC पर दोनों तरफ से भारी फायरिंग चल रही है। इस फायरिंग में जम्मू-कश्मीर की एक महिला और उसकी बेटी भी घायल हुई हैं।

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

design

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap