भारतीय सेना (Indian Army) ने मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है, जिसमें दावा किया जा रहा था कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र (Poonch region) में पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन (Ceasefire Violation) हुआ है। सेना ने एक बयान जारी करके किसी भी तरह के संघर्ष विराम उल्लंघन होने से इनकार किया है।
भारतीय सेना ने बयान में कहा, 'पुंछ क्षेत्र में संघर्ष विराम उल्लंघन के संबंध में कुछ मीडिया और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स आई हैं। यह स्पष्ट किया जाता है कि नियंत्रण रेखा (LOC) पर कोई संघर्ष विराम उल्लंघन नहीं हुआ है।'
दावा क्या किया गया?
दरअसल, मीडिया और सोशल मीडिया पर खबरें चल रही थीं कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ में LoC पर पाकिस्तान की ओर से सीजफायर किया गया है। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी में फायरिंग की गई है। पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के LoC पर गोलीबारी की गई।
इन रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि भारतीय सेना भी पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देते हुए कार्रवाई की है। इसमें कहा गया है कि नियंत्रण रेखा पर सेना हाई अलर्ट पर है।
मीडिया आउटलेट्स ने सूत्रों के हवाले से चलाई खबर
कई मीडिया आउटलेट्स ने सूत्रों के हवाले से यह संघर्ष विराम का उल्लंघन करने की खबर चलाई है। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने एलओसी पर अग्रिम भारतीय चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। मीडिया आउटलेट्स ने आधिकारिक सूत्रों के बवाले से जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय सेना ने कड़ी जवाबी कार्रवाई की और मनकोट सेक्टर में दोनों पक्षों के बीच लगभग 15 मिनट तक छोटे हथियारों से गोलीबारी जारी रही। हालांकि, भारतीय सेना ने इन खबरों को निराधार बताया है।
बता दें कि 22 अप्रैल को पाकिस्तानी अतंकवादियों ने पहलगाम में हमला करके 27 बेगुनाह भारतीयों को मार दिया था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई की रात को पाकिस्तान के ऊपर ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च कर दिया था। इस ऑपरेशन में भारतीय वायु सेना, थल सेना और नौसेना ने समन्वित रूप से पाकिस्तान और PoK में आतंकी शिविरों को नष्ट किया था। ऑपरेशन में आतंकी बुनियादी ढांचे को ध्वस्त किया गया था।