logo

ट्रेंडिंग:

'तैयारी जारी, अबकी पहले से ज्यादा भारी', सेना ने रिलीज किया VIDEO

भारतीय सेना ने देश के दुश्मनों में खौफ पैदा करने वाला वीडियो जारी किया है। वीडियो में सेना की ड्रोन तकनीक को दिखाया गया और दुश्मनों को सीधा मैसेज भेजा गया है।

Indian Army.

सेना का गगन विजय अभ्यास ( Photo Credit: Western Command)

सेना की पश्चिम कमान ने देश के दुश्मनों को साफ संदेश दिया है। गगन विजय अभ्यास के तहत सेना ने अपनी ड्रोन शक्ति का न केवल प्रदर्शन किया बल्कि पाकिस्तान को स्पष्ट शब्दों में कड़ी चेतावनी दी। 1:50 मिनट के वीडियो में सेना ने अपनी तैयारी और दुश्मन के खिलाफ ड्रोन युद्ध कौशल का प्रदर्शन किया। गगन विजय अभ्यास में हिस्सा लेने वाले ड्रोन को पश्चिमी कमान के जवानों ने तैयार किया है। यह ड्रोन गोला-बारूद पहुंचाने के आलावा दुश्मन के ठिकानों पर घातक हमला करने में सक्षम है। वीडियो में सेना ने कहा, 'तैयारी जारी है, अबकी तैयारी पहले से ज्यादा भारी है। अगर युद्ध हुआ तो हर ड्रोन एक सैनिक की भूमिका पर होगा।' 
 
इस दौरान पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने इन-हाउस निर्मित सशस्त्र ड्रोन के परीक्षणों की समीक्षा की।  यह ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर में सटीकता के साथ घातक गोला-बारूद पहुंचाने में सक्षम हैं। उन्होंने पंच में वजन और मारक क्षमता जोड़ने के लिए इनोवेटर्स की तारीफ भी की।

 

यह भी पढ़ें: एलन मस्क ने बनाई 'अमेरिका पार्टी', ट्रंप के सामने पेश की नई चुनौती

वीडियो में सेना ने क्या दिया मैसेज?

दो मिनट से कम वीडियो में सेना ने गगन विजय अभ्यास को दिखाया है। आधुनिक युद्ध में ड्रोन की अहमियत पर महत्व डाला। वीडियो में सेना कहती है, 'युद्ध में विजय हासिल करने के लिए जहां एक ओर शौर्य और पराक्रम की जरूरत होती है। वहीं दूसरी ओर आवश्यकता होती है आधुनिक हथियारों और तकनीकी कौशल की। जितनी अहमियत जमीन के टुकड़े पर कब्जा करने की होती है, उतना ही लाजिमी गगन में विजय प्राप्त करना है। खुले आसमान को जीतने के लिए भारत की सेना अब स्वयं सक्षम है आधुनिक से आधुनिक आर्म्स ड्रोन खुद तैयार करने के लिए। गगन विजय अभ्यास इसी दिशा में एक ऐसा प्रयास था जब पश्चिमी कमान की तमाम फॉर्मेशन ने अपने ही जवानों द्वारा बनाए हुए आर्म्स ड्रोन का सफल शक्ति परीक्षण किया। 

 

 

यह भी पढ़ें: रक्षा, अंतरिक्ष से व्यापार तक, ब्राजील के लिए कितना अहम भारत?

घुटनों पर आ जाएगा दुश्मन

वीडियो के आखिरी में सेना ने देश के दुश्मनों को कड़ा संदेश दिया और कहा, 'जो युद्ध हुआ अबकी तो भारत का हर ड्रोन भी एक सैनिक होगा। एक-एक ड्रोन इतना विध्वंस मचाएगा, भयभीत करेगा इतना दुश्मन को कि दुश्मन युद्ध शुरू होते ही खुद घुटनों पर आ जाएगा।' बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना अलर्ट मोड पर है। अभी तक ऑपरेशन खत्म नहीं हुआ। इस बीच सेना अपनी तैयारियों में जुटी है। आधुनिक युद्ध में ड्रोन की शक्ति सभी ने महसूस की है। रूस-यूक्रेन के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 4 दिन चले संघर्ष में दुनिया ने ड्रोन की ताकत देखी है। भारतीय सेना ने भी ड्रोन तकनीक पर फोकस कर रही है।

 

 

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap