कतर पर ईरान का हमला, भारत से आने-जाने वाली कई फ्लाइट्स रद्द
देश
• DELHI 24 Jun 2025, (अपडेटेड 24 Jun 2025, 8:55 AM IST)
ईरान-इजरायल युद्ध के कारण सोमवार रात मध्य पूर्व और यूएई ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए हैं। इसके बाद भारत से इन हवाई क्षेत्रों से जाने वाली उड़ानें भी प्रभावित हुई।

विमान सांकेतिक तस्वीर, Photo Credit: PTI
ईरान के कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमला करने के बाद न सिर्फ मध्य पूर्व के पांच देशों ने अपने हवाई क्षेत्र बंद कर दिए बल्कि एयर इंडिया ने भी घोषणा की है कि वह यूरोप, पूर्वी उत्तर अमेरिका और कनाडा के लिए उड़ानों को अस्थायी रूप से बंद कर करेगा। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि सोमवार रात मध्य पूर्व के तमाम देशों ने अपने एयर स्पेस बंद कर दिए हैं। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर बताया कि मध्य पूर्व की स्थिति को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया तुरंत प्रभाव से इस क्षेत्र में अपनी उड़ानों पर अगले आदेश तक रोक लगाती है। इसके अलावा अन्य एयरलाइंस की उड़ानों पर भी असर पड़ा है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, 'मध्य पूर्व में चल रही स्थिति के कारण, एयर इंडिया ने तुरंत प्रभाव से इस क्षेत्र के साथ-साथ उत्तरी अमेरिका के पूर्वी तट और यूरोप के लिए सभी उड़ानें अगले आदेश तक बंद कर दी हैं।' उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर अमेरिका से आने वाली उड़ानों को वापस उनके मूल स्थान भेजा जा रहा है। इसके अलावा अन्य उड़ानें भारत वापस भेजी जा रही हैं या फिर बंद हवाई क्षेत्रों से उनका रूट बदल कर दूर के रास्ते से भारत लाया जा रहा है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा,' हम उन सभी यात्रियों से सहयोग की अपील करते हैं जो इस बाधा से प्रभावित हो सकते हैं। यह किसी एयरलाइन के नियंत्रण से बाहर की बात है। एयर इंडिया अपने बाहरी सुरक्षा सलाहकारों के साथ लगातार संपर्क में है और स्थिति पर नजर रख रही है। हम यात्रियों को किसी भी अपडेट की जानकारी देते रहेंगे। हमारे यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है।'
यह भी पढ़ें: ईरान ने कतर पर दागी मिसाइलें, राजधानी दोहा में धमाके
#TravelAdvisory
— Air India (@airindia) June 23, 2025
“Amid the developing situation in the Middle East, Air India has ceased all operations to the region as well as to and from the East Coast of North America and Europe with immediate effect, until further notice. Our India-bound flights from North America are…
इंडिगो ने भी जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
इंडिगो ने भी मध्य पूर्व में उपजे हालातों से अपनी उड़ानों के बाधित होने की जानकारी दी है। एक्स अकाउंट से पोस्ट कर एयरलाइंस ने लिखा, 'मध्य पूर्व में हाल ही में हुए घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए दुबई, दोहा, बहरीन, दम्माम, अबू धाबी, कुवैत, रास अल-खैमाह और त्बिलिसी से आने-जाने वाली उड़ानों पर असर पड़ा है। हम स्थिति पर सक्रिय रूप से नजर रख रहे हैं और अपने कस्टमर और क्रू के लिए हाई लेवल की सिक्युरिटी सुनिश्चित करने के लिए अपनी उड़ानों में बदलाव कर रहे हैं।'
Travel Advisory
— IndiGo (@IndiGo6E) June 24, 2025
As airports across the Middle East gradually reopen, we are prudently and progressively resuming operations on these routes.
We continue to monitor the situation closely and are fully considering the safest available flight paths to ensure secure and seamless…
इंडिगो ने यह भी कहा कि इस बाधा से ग्राहकों को असुविधा होगी लेकिन उनकी सुरक्षा ज्यादा जरूरी है। इंडिगो ने पोस्ट में लिखा, 'हम समझते हैं कि डायवर्जन से आपके प्लान में बाधा आएगी और हमें इस असुविधा के लिए खेद है। प्रभावित ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे हमारी वेबसाइट या ऐप पर अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करें और ऑनलाइन उपलब्ध वैकल्पिक यात्रा के विकल्पों का पता लगा सकते हैं। हमारी टीमें आपकी सहायता करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं और सावधानी और जिम्मेदारी के साथ सभी आवश्यक निर्णय लेना जारी रखेंगी। हमारे ग्राहकों की सुरक्षा और भलाई हमारी पहली प्राथमिकता है।'
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी बदली उड़ानें
एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक अधिकारी ने बताया कि मध्य पूर्व में जारी संघर्ष और कतर हवाई क्षेत्र के सस्पेंड होने के कारण, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दोहा जाने वाली अपनी उड़ान को कोच्चि से मस्कट की ओर मोड़ दिया और कन्नूर जाने वाली उड़ान को वापस लौटा दिया। एयर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा, 'हमारे पास कतर के लिए कोई अन्य उड़ान नहीं है। एयर इंडिया एक्सप्रेस का कतर में कोई विमान नहीं है। हम स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेकर अपने ग्राहकों और क्रू की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी एहतियात बरतेंगे। हम अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे वास्तविक समय के अपडेट के लिए airindiaexpress.com पर अपनी फ्लाइट की स्थिति की जांच करें।'
#ImportantUpdate
— Air India Express (@AirIndiaX) June 23, 2025
Due to the ongoing situation in the Middle East, some of our flights may be impacted. Please visit https://t.co/rMBTOFB9H1 to check your flight status and manage your booking, or #ChatWithTia on WhatsApp at +91 65600 12345 for support. pic.twitter.com/gVf4NjNNqz
दोहा दुबई जाने वाली उड़ानों पर असर
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी ने कहा, 'मध्य पूर्व की स्थिति के कारण उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ा। कई फ्लाइट दिल्ली और मुंबई के हवाई अड्डों पर वापस लौटना पड़ा, जबकि कुछ को बैंगलोर, हैदराबाद और चेन्नई की ओर डायवर्ट करना पड़ा।' अधिकारी ने कहा, 'हालांकि, उड़ानों को 12 बजकर 45 मिनट तक संभाला गया और उन्हें अलग अलग हवाई अड्डों की तरफ डायवर्ट किया गया।' कई एयर स्पेस बंद होने के दौरान जो फ्लाइट्स रास्ते में थीं उनमें 6E 1323, (कोच्चि-दोहा) 6E 1345 (दिल्ली-दोहा), AI 2283 (दिल्ली-दोहा), AI 2289 (मुंबई-दोहा), IX 475 (मस्कट कोच्चि), IX 773 (कन्नूर-दोहा), AAI 995 (दिल्ली-दुबई), IX 191 (मुंबई-दुबई), IX 195 (जयपुर-दुबई) शामिल थी।
यह भी पढ़ें: ईरान में बड़ी संख्या में पढ़ाई क्यों करने जाते हैं कश्मीरी?
भारत के पास अब क्या विकल्प?
मार्टिन कंसल्टिंग के सीईओ एविएशन विशेषज्ञ मार्क मार्टिन ने कहा कि यूएई और मध्य पूर्व के हवाई क्षेत्र बंद होने से उड़ानों पर काफी असर पड़ेगा। उन्होंने कहा, 'यूएई और मध्य पूर्व के हवाई क्षेत्र के बंद होने से यूरोप जाने वाली कुल भारतीय अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में से 65 प्रतिशत उड़ानें प्रभावित होंगी। मध्य पूर्व में अमेरिका में भारत से काफी लोग काम करने के लिए जाते हैं। युद्ध का भी गहरा असर होगा क्योंकि भारतीय मध्य पूर्व से वापस लौटना चाहते हैं इसलिए अगर स्थिति बिगड़ती है तो बचाव प्रयासों को भी आगे बढ़ाना होगा। अब हमें आपातकालीन आधार पर चीन और मंगोलिया के साथ मिलकर काम शुरू करना होगा ताकि हमारे विमानों को उनके हवाई क्षेत्र को पार करने की अनुमति मिल सके।'
उन्होंने बताया कि एक रास्ता निकाला जा सकता है। उनके अनुसार, इथियोपिया के ऊपर से उड़ान भरनी होगी और मिस्र में प्रवेश करना, इटली से होकर यूरोप में प्रवेश करना और फिर भूमध्य सागर में प्रवेश करने के लिए मोरक्को जाना। हालांकि, इस रास्ते से उड़ान का समय लगभग चार घंटे बढ़ जाएगा जिससे किराया भी बढ़ जाएगा।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap