logo

ट्रेंडिंग:

'इंडिया गेट का नाम भारत माता द्वार करिए', PM मोदी से किसने की मांग?

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री मोदी को एक पत्र लिखकर इंडिया गेट का नाम बदलने की गुजारिश की है।

India Gate name change

इंडिया गेट। Photo Credit- PTI

तमाम सड़कों, इमारतों और स्मारकों के नाम बदलने की लिस्ट में अब 'इंडिया गेट' का नाम भी शामिल हो सकता है। दरअसल, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में इंडिया गेट का नाम बदलने की मांग की है।

 

जमाल सिद्दीकी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार रखा जाए। इससे पहले इंडिया गेट से राष्ट्रपति भवन तक जाने वाले रास्ते 'राजपथ' का नाम बदलकर कर्तव्य पथ कर दिया गया था। 

 

'आपने गुलामी के दाग को धोया'

 

जमाल सिद्दीकी ने पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा, 'आपके नेतृत्व में भारत के 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों के दिल में राष्ट्र प्रेम एवं भारतीय संस्कृति के प्रति प्यार में समर्पण की भावना बढ़ी हैं। जिस प्रकार से आपके कार्यकाल में मुगल आक्रांता एवं लुटेरे अंग्रेजों द्वारा दिए गए घाव को भरा गया है और गुलामी के दाग को धोया है, इससे पूरे भारत में खुशी है।'

 

भारत माता द्वार करने की कृपा करें 

 

उन्होंने प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए आगे कहा है कि आपने क्रुर मुगल औरंगजेब के नाम पर बनी रोड का नाम बदलकर ए.पी.जे. कलाम रोड किया। इंडिया गेट पर लगे किंग जॉर्ज पंचम की मूर्ति हटाकर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की मूर्ति लगाई एवं राजपथ का नाम कर्तव्य पथ करके भारत की संस्कृति से जोड़ा है। उसी प्रकार से इंडिया गेट का नाम बदलकर भारत माता द्वार करने की कृपा करें।

 

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इंडिया गेट को भारत माता द्वार करने से उस स्तंभ पर दर्ज हजारो शहीद देशभक्तों के नाम को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

Related Topic:#Kiren Rijiju

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap