LIVE: भारत ने अटारी चेकपोस्ट किया बंद, सिंधु जल समझौते पर रोक
देश
• PAHLGAM 23 Apr 2025, (अपडेटेड 23 Apr 2025, 9:54 PM IST)
पहलगाम आतंकी हमले में अब तक 26 पर्यटकों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सऊदी अरब की यात्रा रद्द करके दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्होंने सेना और गृहमंत्रालय के साथ अहम बैठक की है। पढ़ें रिपोर्ट।

CCS की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी। (Photo Credit: PTI)
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मंगलवार को हुए इस हमले के बाद गृहमंत्री अमित शाह देर शाम श्रीनगर पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सऊदी दौरा रद्द कर भारत लौट चुके हैं, उन्होंने गृहमंत्रालय और खुफिया एजेंसियों के साथ अहम बैठक की है। हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है। जम्मू और कश्मीर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से इस विषय में फोन पर बातचीत की है। अधिकारियों का कहना है कि आतंकियों ने बैसरन घाटी में निर्दोष पर्यटकों पर गोली चला दी, 26 लोग मारे गए। ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों से थे, जो कश्मीर में अपनी छुट्टियां बिताने आए थे। कई वर्षों में यह पहली घटना है, जब आतंकियों ने इतने बड़े स्तर पर जानलेवा हमला किया हो। गृहमंत्री अमित शाह श्रीनगर में हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में हैं। पहलगाम हमले पर मंथन जारी है।
पढ़ें पल-पल की खबर, खबरगांव पर
Live Updates
April 23, 21:50
सिंधु जल समझौते पर रोक
सीसीएस की बैठक में में पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कूटनीतिक कार्रवाइयों पर फैसला किया है। इनमें से प्रमुख है 1960 की सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्व बैंक द्वारा इस समझौते की मध्यस्थता की गई थी। भारत ने इस समझौते को रद्द या समाप्त नहीं किया है, बल्कि इस्लामाबाद पर दबाव बनाने के लिए कूटनीतिक संकेत के रूप में इसे स्थगित रखा है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह स्थगन तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और तब तक प्रभावी रहेगा, जब तक कि पाकिस्तान सीमा पार आतंकवाद के लिए अपने समर्थन को विश्वसनीय तौर पर और हमेशा के लिए त्याग नहीं देता है।
April 23, 21:45
भारत-पाकिस्तान के बीच अटारी बॉर्डर बंद
पाकिस्तान के साथ भारत की मुख्य भूमि सीमा अटारी में इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICP) को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है। जो लोग कानूनी तरीके से भारत में पहले ही प्रवेश कर चुके हैं वे 1 मई, 2025 तक अटारी के जरिए पाकिस्तान लौट सकते हैं। अटारी ICP ऐतिहासिक रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार और लोगों के बीच मिलने-जुलने का एक महत्त्वपूर्ण माध्यम रहा है। इसका बंद होना दिखाता है कि कूटनीतिक रूप से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है।
April 23, 20:31
J&K सरकार ने सपोर्ट का वादा किया
कैबिनेट मीटिंग के बाद जम्मू-कश्मीर के मंत्री जावेद अहमद राणा ने घाटी में हालात सुधारने के लिए एलजी को समर्थन देने का वादा किया। उन्होंने कहा, 'कैबिनेट ने इस घटना की निंदा की है। यह बहुत दुखद घटना है। हम पीड़ितों के साथ अपनी संवेदनाएं साझा करते हैं। चूंकि कानून और व्यवस्था एलजी के अधीन आती है, इसलिए हम यहां हालात सुधारने में सहयोग करेंगे।'
April 23, 20:15
पियरे पोलीवरे ने की निंदा
कनाडा के कंजरवेटिव पार्टी के नेता पियरे पोलीवरे ने पहलगाम हमले की निंदा की।
I condemn in the strongest terms the horrific terrorist attack in Jammu and Kashmir that took the lives of innocent civilians, including tourists and families.
— Pierre Poilievre (@PierrePoilievre) April 23, 2025
Our hearts are with the victims, their loved ones, and all those affected. Canada stands united against terror in all…
April 23, 20:20
नरवाल का अंतिम संस्कार किया गया
नेवी लेफ्टिनेट विनय नरवाल का अंतिम संस्कार उनके गृह जनपद करनाल में किया गया
#WATCH | Haryana | Last rites of Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal, who was killed in the Pahalgam terror attack, being performed at his native place in Karnal. pic.twitter.com/mRxMmPkXgn
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 20:15
AIMPLB ने वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन रोका
ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ चल रहे अपने विरोध प्रदर्शन को तीन दिनों के लिए स्थगित करने का फैसला किया है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए लिया गया है।
April 23, 19:50
कश्मीरी पंडितों को घर से काम करने का निर्देश
पहलगाम में आतंकी हमले के मद्देनजर बारामूला में कश्मीरी पंडित कर्मचारियों को 27 अप्रैल तक घर से काम करने का निर्देश दिया गया है।
April 23, 19:20
CCS की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी
दिल्ली में पीएम मोदी पहलगाम हमले को लेकर मीटिंग कर रहे हैं। इस मीटिंग में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद थे।
Delhi | Prime Minister Narendra Modi chairs meeting of Cabinet Committee on Security (CCS).
— ANI (@ANI) April 23, 2025
Union HM Amit Shah, Defence Minister Rajnath Singh, EAM Dr S Jaishankar and others officials are present. pic.twitter.com/zXv9TohVz3
April 23, 16:45
घायलों से मिले अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों के अस्पताल में पहुंचकर उनसे मुलाकात की-
UHM Shri @AmitShah today visited the injured of the Pahalgam terror attack, admitted to the hospital and assured them of every possible assistance. pic.twitter.com/D9m2L6jCWB
— गृहमंत्री कार्यालय, HMO India (@HMOIndia) April 23, 2025
April 23, 16:38
दिलीप देसाले की लाश को घर ले जाते हुए
महाराष्ट्र के पनवेल के रहने वाले दिलीप देसाले की लाश को एयरपोर्ट से घर तक ले जाए जाते हुए
#WATCH | Maharashtra | Body of Panvel resident Dilip Desale, who died in #PahalgamTerroristAttack, being taken from the airport to his residence. pic.twitter.com/C9niMrtc0j
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 16:32
बंगाल में VHP ने किया विरोध
विश्व हिंदू परिषद के सदस्य पहलगाम हमले के विरोध में प्रदर्शन करते हुए
#WATCH | West Bengal | Members of Vishva Hindu Parishad protest against Pahalgam terror attack in Siliguri pic.twitter.com/TpglK7THuM
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 16:25
महाराष्ट्र के परिवार की बची जान
महाराष्ट्र के बुलढाणा के एक परिवार के ही पांच लोगों की जान उस वक्त बच गई जब वह अपने होटल से बाहर ही निकलने वाले थे लेकिन होटल के स्टाफ ने उन्हें बाहर जाने से रोक दिया। होटल मालिक और स्टाफ ने उन्हें बाहर तनाव होने की बात कही। हालांकि, परिवार को उस बारे में पता नहीं था। मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के नीलेश जैन ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले तीन दिनों में सोनमर्ग, गुलमर्ग और श्रीनगर घूम चुके थे। उन्होंने कहा, 'मंगलवार को जैसे ही हम अपने होटल से बाहर निकलने वाले थे, होटल के मालिक ने हमें रोक लिया और कहा कि बाहर फायरिंग हो रही है। इसके बाद हम लोग बाहर नहीं गए।'
April 23, 16:46
दोषियों को करारा जवाब मिलेगाः राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, 'कल पहलगाम में एक धर्म विशेष को निशाना बनाकर आतंकवादियों ने कायराना हरकत की, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई... मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। हम न सिर्फ इस साजिश को रचने वालों तक पहुंचेंगे, बल्कि पर्दे के पीछे के लोगों तक भी पहुंचेंगे... दोषियों को जल्द ही करारा जवाब मिलेगा, यह मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं।'
#WATCH | #PahalgamTerrorAttack | Delhi: Raksha Mantri Rajnath Singh says, "Yesterday, in Pahalgam, targeting a particular religion, terrorists executed a cowardly act, in which we lost many innocent lives... I want to assure the countrymen that the government will take every… pic.twitter.com/VhNHD0kO2E
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 16:26
घायल लोगों से मुलाकात करते हुए अमित शाह
पहलगाम हमले में घायल हुए लोगों से मुलाकात करते हुए गृह मंत्री अमित शाह
#WATCH | Jammu and Kashmir: Union Home Minister Amit Shah meets the injured of #PahalgamTerroristAttack at a hospital in Anantnag pic.twitter.com/fgjxmtHnMd
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 16:10
बीसीसीआई ने जताया दुख
पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। इस भीषण हमले में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के लिए प्रार्थनाएं
Standing in solidarity with the victims of the Pahalgam terror attack. Prayers for the families who lost their loved ones in this gruesome attack 💔 pic.twitter.com/KXAJelZ1n3
— BCCI (@BCCI) April 23, 2025
April 23, 15:54
बांग्लादेश ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
बांग्लादेश ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की
Bangladesh condemns the Pahalgam terror attack. pic.twitter.com/9nu2FGMBTv
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 15:44
नेवी ऑफिसर नरवाल की पत्नी ने दी अंतिम विदाई
इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी अपने पति को भावुक विदाई देते हुए-
#WATCH | Delhi | Indian Navy Lieutenant Vinay Narwal's wife bids an emotional farewell to her husband, who was killed in the Pahalgam terror attack
— ANI (@ANI) April 23, 2025
The couple got married on April 16. pic.twitter.com/KJpLEeyxfJ
April 23, 15:23
भारत के साथ है न्यूजीलैंड
न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सॉन ने पहलगाम आतंकी हमले पर दुख व्यक्त करते हुए इसकी निंदा की। उन्होंने कहा, 'कश्मीर में हुई घटना के बारे में जानकर काफी दुख हुआ। इस दुख की घड़ी में पूरा न्यूजीलैंड भारत के लोगों के साथ खड़ा है।'
April 23, 14:43
कश्मीरियत पर हमला हुआ है: शिवराज सिंह चौहान
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है, 'पहलगाम में हुआ हमला, कश्मीरियत पर हमला है। दोषियों को छोड़ना नहीं चाहिए। हमें साथ खड़े होने की जरूरत है।'
#WATCH | Delhi: On #PahalgamTerroristAttack, Union Minister Shivraj Singh Chouhan says, "It is an attack on the country, Kashmiriyat. It is an attack on the employment of Kashmiris. The culprits will not be spared at any cost, they will get the harshest punishment...We stand with… pic.twitter.com/aBxYgrfv6m
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 14:27
पहलगाम हमले पर फ्रांस ने क्या कहा?
फ्रांस के मंत्री फ्रांकोइस नियोल बफेट ने कहा, 'हम फ्रेंच सरकार की ओर से दुख जाहिर करते हैं। यह घटना हृदय विदारक है, एक देश के तौर पर हमारी संवेदनाएं साथ हैं। हम ऐसे लोगों को बिना सजा दिए नहीं जाने दे सकते हैं। हम आतंक के खिलाफ लड़ाई में साथ खड़े हैं।'
April 23, 13:48
मालदीव के राष्ट्रपति ने जताया शोक, कहा- आतंक के खिलाफ लड़ाई में हम साथ
मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मोइज्जू ने कहा, 'पहलगाम में हुआ आतंकी हमला हैरान करने वाला है। मासूमों की जान ली गई है, कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हम आतंक के खिलाफ लड़ाई में दुनिया के साथ हैं। हमारी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं।'
April 23, 13:48
रक्षामंत्री ने बुलाई सेना, नेवी और IAF चीफ की की बैठक
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकी हमले के बाद सेना, नौसेना और वायुसेना प्रमुख को तलब किया है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी इस बैठक में मौजूद हैं। एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी और नेवी चीफ दिनेश त्रिपाठी भी बैठक में हिस्सा ले रहे हैं। कश्मीर में सुरक्षा के मुद्दे पर रक्षा मंत्री ने चर्चा की और अहम निर्देश दिए हैं।
April 23, 13:38
पहलगाम में शटडाउन जैसे हालात
पहलगाम हमले के बाद पूरे इलाके में सुरक्षाबलों की सख्त तैनाती की गई है। जंगली इलाकों में रेड डाली जा रही है। लोगों को घरों में रहने के लिए कहा गया है। लगभग शटडाउन जैसी स्थितिया हैं। गाड़ियों पर नजर रखी जा रही है। जंगली इलाकों में सेना के हेलीकॉप्टर मंडरा रहे हैं। ड्रोन से भी सुरक्षाबल जंगली इलाकों पर नजर रख रहे हैं।
April 23, 13:08
सीएम उमर अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान
सीएम उमर अब्दुल्ला ने मुआवजे का ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि सरकार मृतक के परिजन को 10 लाख रुपये की अनुग्रह राशि, घायलों को 2 लाख और आंशिक तौर पर घायलों को 1 लाख रुपये की मदद देगी। घायलों को उनके घर भेजे जाने का प्रबंध किया जाएगा।
J&K CMO announces an ex-gratia of Rs 10 lakh each for the families of the deceased, Rs 2 lakh for those seriously injured, and Rs 1 lakh for those with minor injuries.
— ANI (@ANI) April 23, 2025
"Deeply shocked and anguished by the despicable terrorist attack in Pahalgam yesterday. This barbaric and… pic.twitter.com/hIA2PESe9E
April 23, 12:08
कैसे दिखते हैं पहलगाम के दहशतगर्द? जारी किया गया स्केच
पहलगाम के संदिग्ध आतंकियों का स्केच जारी किया गया है।
April 23, 11:21
पहलगाम हमले के बाद उरी में मारे गए 2 आतंकी
पहलगाम में हमले के बाद 2 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने उरी सेक्टर में ढेर किया है। वे घुसपैठ की कोशिशों में जुटे थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें धर दबोचा। अभी सरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।
OP TIKKA, Baramulla
— Chinar Corps🍁 - Indian Army (@ChinarcorpsIA) April 23, 2025
On 23 Apr 2025, approximately 2-3 UI terrorists tried to infiltrate through general area Sarjeevan at Uri Nala, Baramulla, the alert tps on LC challenged and intercepted them resulting in a firefight.
Operation is in progress.#Kashmir@adgpi… pic.twitter.com/FOTXiTNYSf
April 23, 10:52
दहशतगर्दों ने दहलाई घाटी, मजहब पूछकर मारा, यह नरसंहार: असदुद्दीन ओवैसी
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि वहां मौजूद लोगों से मजहब पूछकर मारा गया है। हुकूमत इन जालिमों को सबक सिखाए। मेरी प्रार्थनाएं लोगों के साथ हैं। आतंकियो को सबक सिखाने की जरूरत है। पाकिस्तान से आए आंतकियों ने नरसंहार किया है। मोदी सरकार अपनी नीतियों पर काम करे, दहशतगर्दों को खत्म किया जाए। यह उरी और पुलवामा से ज्यादा बड़ा हमला है।
VIDEO | Pahalgam terror attack: AIMIM chief Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) says, "Terrorists killed innocent people after asking their religion in Pahalgam. We strongly condemn this incident. We hope that the government will teach a lesson to these terrorists. We are standing in… pic.twitter.com/85x5ibiHgZ
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
April 23, 10:52
जहां हमला हुआ था, वहां अब कैसे हालात हैं?
बैसरन में जहां नरसंहार हुआ है, वहां अब बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। टॉप पॉइंट्स पर भी सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। पूरे इलाके में हेलीकॉप्टर और ड्रोन से भी आतंकियों को तलाशा जा रहा है।
#WATCH | Pahalgam, J&K | Indian Army personnel arrive at Baisaran meadow, where the terrorist attack took place yesterday that left several people dead and many injured. pic.twitter.com/tgUyaIViBr
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 10:50
पीड़ित परिवारों से मिले अमित शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीड़ित परिवारों के साथ मुलाकात की है। उन्होंने वहां मौजूद परिवारों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah meets the families of the victims of the Pahalgam terrorist attack in Srinagar, J&K pic.twitter.com/z7XvMMcadE
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 10:43
लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घरवालों से सीएम नायब सैनी ने की बात
पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के घरवालों से सीएम नायब सैनी ने बात की है। उन्होंने परिवार को सांत्वना दी है।
VIDEO | Pahalgam terror attack: Haryana Chief Minister Nayab Saini (@NayabSainiBJP) spoke with the grandfather of Lieutenant Vinay Narwal, who lost his life in the Pahalgam terror attack.
— Press Trust of India (@PTI_News) April 23, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/PeqLHpleax
April 23, 10:03
पहलगाम में मारे गए नागरिकों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में मारे गए नागरिकों को गृहमंत्री अमित शाह ने राजकीय सम्मान के साथ श्रद्धांजलि दी है।
#WATCH | Union Home Minister Amit Shah pays tributes to the victims of the Pahalgam terror attack, in Srinagar, J&K pic.twitter.com/HSj2va7LsN
— ANI (@ANI) April 23, 2025
April 23, 10:03
पहलगाम पर्यटकों के लिए हेल्पलाइन नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
April 23, 10:03
दुनिया ने पहलगाम अटैक पर क्या कहा?
अमेरिका, रूस, ब्रिटेन समेत कई देशों के नेताओं ने हमले की निंदा की और आतंकवाद की लड़ाई के खिलाफ भारत का साथ देने का वादा किया।
April 23, 10:03
मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका और पेरू की यात्रा खत्म कर वापस लौटने का फैसला किया है।
April 23, 09:57
राहुल गांधी ने की गृहमंत्री से बात
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह, जम्मू-कश्मीर सीएम उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस नेता तारिक कर्रा से बातचीत की है और हमले की जानकारी मांगी है।
April 23, 09:57
श्रीनगर में हैं गृहमंत्री अमित शाह, जारी है मंथन
हमले के तत्काल बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कश्मीर रवाना हुए हैं। उन्होंने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक ली। उन्होंने मुख्यमंत्री और उपराज्यपाल के साथ कश्मीर के हालात पर चर्चा की।
April 23, 09:57
सऊदी से लौटे पीएम, विदेशमंत्री, रक्षा सलाहकार संग की बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले के बाद अपनी सऊदी यात्रा सीमित की और देश लौट आए। उन्होंने सीनियर अधिकारियों के साथ बैठक की है। प्रधानमंत्री मोदी ने एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों से चर्चा की। दिल्ली पहुंचते ही मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश मंत्री और अन्य अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई।
और पढ़ें
Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies
CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap