logo

ट्रेंडिंग:

वाजिब वजहें या तुनकमिजाजी, जया बच्चन को इतना गुस्सा क्यों आता है?

समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह तस्वीर लेने आए एक शख्स को धक्का देती नजर आ रही हैं। यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का गुस्सा देखने को मिला हो। मगर सवाल है कि उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है?

jaya bachchan

जया बच्चन। (Photo Credit: PTI)

जया बच्चन की कई पहचान है। जया बच्चन मशहूर कलाकार रही हैं। उन्होंने हिंदी के साथ-साथ कई बंगाली फिल्मों में भी काम किया है। इसके अलावा, 2004 से जया बच्चन राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद हैं। जया बच्चन की एक पहचान यह भी है कि वह सदी के महानायक माने जाने वाले अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। हालांकि, जया बच्चन को पसंद नहीं है कि कोई उन्हें सिर्फ इसलिए पहचाने कि वह अमिताभ बच्चन की पत्नी हैं। खुद को अमिताभ बच्चन के नाम से पहचाने पर पिछले साल जया बच्चन राज्यसभा में तब भड़क भी गई थीं, जब उपसभापति हरिवंश नारायण ने उन्हें 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी' कहकर संबोधित किया था। तब जया बच्चन ने सख्त लहजे में कहा था, 'सर सिर्फ जया बच्चन बोलते तो काफी था।' इस पर हरिवंश नारायण ने कहा था कि संसद के दस्तावेज में उनका यही नाम लिखा है।

 

खैर, जया बच्चन एक पहचान यह भी है कि उन्हें गुस्सा बड़ी जल्दी आ जाता है। एक बार फिर उन्हें गुस्सा आया है। उनका गुस्सा इतना ज्यादा था कि तस्वीर ले रहे एक शख्स को उन्हें जोर से धक्का दे दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रहीं हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने तो जया बच्चन को 'बिगड़ैल औरत' भी बता दिया। कंगना ने कहा कि जया बच्चन के नखरे और बकवास लोग इसलिए झेलते हैं क्योंकि वह अमिताभ जी की पत्नी हैं।

किस बात पर आया जया बच्चन को गुस्सा?

12 अगस्त को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में वोटिंग हो रही थी। वोट डालने के लिए सपा सांसद जया बच्चन भी पहुंचीं। तभी वहां खड़े एक शख्स ने उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश की, जिस पर जया बच्चन भड़क गईं। उन्होंने उसे जोर से धक्का दे दिया और डांट भी लगा दी।

 

जया बच्चन का शख्स पर भड़कने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है, तभी जया बच्चन भड़क जाती हैं और उसे धक्का दे देती हैं।

 

 

जया बच्चन गुस्से में डांटते हुए कहती हैं, 'क्या कर रहे हैं आप? यह क्या है?' इसके बाद वह शख्स पीछे हट जाता है लेकिन जया बच्चन कुछ सेकंड तक उसे घूरती रहती हैं और फिर कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चली जाती हैं।

 

उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कुछ का कहना है कि जया बच्चन को ऐसा नहीं करना चाहिए था। हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब जया बच्चन का गुस्सा देखने को मिला है। कई बार ऐसे मौके आए हैं, जब जया बच्चन बुरी तरह भड़क गई हैं।

 

यह भी पढ़ें-- कंगना ने जया बच्चन को बताया 'बिगड़ैल', अमिताभ के नाम पर कसा तंज

राज्यसभा में भी भड़की जाती हैं जया बच्चन

जया बच्चन 20 साल से भी ज्यादा लंबे वक्त से राज्यसभा में हैं। कई बार ऐसे मौके आएं हैं, जब जया बच्चन राज्यसभा में भड़क चुकी हैं।

 

पिछले साल 29 जुलाई को राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण ने बोलने के लिए नाम पुकारा तो जया बच्चन भड़क गईं, क्योंकि उन्होंने उन्हें 'श्रीमती जया अमिताभ बच्चन जी' कहा था। भड़कते हुए जया बच्चन ने कहा, 'सर सिर्फ जया बच्चन बोलते तो भी काफी था। यह जो नया तरीका निकला है कि महिलाएं अपने पति के नाम से जानी जाएंगी। महिलाओं का कोई अस्तित्व नहीं है? उनकी कोई उपलब्धि नहीं है अपने में?'

 

 

इस पर जवाब देते हुए उपसभापति हरिवंश नारायण ने कहा था, 'मैंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि यहां यही पूरा नाम लिखा है' इसके बाद 2 अगस्त को जया बच्चन ने पूर्व उपराष्ट्रपति और सभापति जगदीप धनखड़ को तंज भरे लहजे में कहा था, 'सर मैं जया अमिताभ बच्चन'

 

जया बच्चन अक्सर खुद को अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जाहिर कर चुकी हैं। इसी साल अप्रैल में राज्यसभा में एक बार फिर जब सभापति ने उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' कहकर पुकारा तो वह भड़क गईं। उन्होंने कहा, 'आप मेरे इतने पुराने साथ रहे हैं। आपको अब मैं क्या बताऊं? कभी आप हमारे साथ होते थे। आज उनके साथ हैं। इसलिए मुझे जया अमिताभ बच्चन बोल रहे हैं। इतने सालों तक आप मुझे जया जी बोलते थे'

 

 

हाल ही में 'ऑपरेशन सिंदूर' पर चर्चा के दौरान भी जया बच्चन का गुस्सा देखने को मिला था। इस दौरान जब जया बच्चन बोल रही थीं तब दूसरे सांसद शोर कर रहे थे, इस पर उन्होंने कहा, 'मेरे कान बहुत तेज हैं। मुझे सब सुनाई देता है' इतना ही नहीं, जब उनके बगल में बैठीं शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कुछ कहा तो उन्होंने कहा, 'प्रियंका, आप मुझे कंट्रोल मत कीजिए' इसके बाद प्रियंका चतुर्वेदी थोडां हंसी भी थीं।

पैपराजी पर भी भड़क जाती हैं जया बच्चन

जया बच्चन अक्सर पैपराजी पर भी भड़क जाती हैं। इसी साल रानी मुखर्जी और काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया था। उनके अंतिम संस्कार में जया बच्चन अपनी बेटी श्वेता के साथ पहुंची थीं। इस दौरान फोटोग्राफर्स पर उनका गुस्सा निकल गया था। जब फोटोग्राफर उनकी कार के पास तो जया बच्चन ने चिल्लाते हुए कहा था, 'चलिए, आप लोग भी आइए साथ में, आ जाइएबकवास सब'

 

इससे पहले अक्टूबर 2022 में मुंबई में लेक्मे फैशन वीक के दौरान भी जया बच्चक भड़क गई थीं। जब फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरें लेना चाहीं तो उन्होंने कहा, 'आप लोग कौन हैं? मीडिया से हैं? कौनसी मीडिया से हैं?' जब फोटोग्राफर ने जवाब दिया तो उन्होंने कहा, 'कौनसा अखबार है ये?' इसी दौरान एक फोटोग्राफर तस्वीर लेते-लेते जब गिरते-गिरते बचा तो उन्होंने कहा, 'मैं उम्मीद करती हूं कि आप गिर जाएं।'

 

 

वहीं, 2023 में 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म की स्क्रिनिंग के दौरान जब किसी ने जोर से नाम पुकारा तो जया बच्चन ने कहा, 'मैं बहरी नहीं हूं। चिल्लाओ मत। आराम से बात करो।'

 

इतना ही नहीं, 2023 में जब जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ इंदौर गई थीं तो कुछ फोटोग्राफर ने उनकी तस्वीरें लेनी चाहीं। इस पर जया बच्चन ने भड़कते हुए कहा, 'ऐसे लोगों को नौकरी से निकाल देना चाहिए'

 

2014 में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था। जया बच्चन तब किसी इवेंट में थीं और किसी जर्नलिस्ट ने उनसे सवाल पूछा, जिस पर भड़कते हुए उन्होंने कहा, 'आप बताइए। ये जगह है ये सवाल पूछने का। मेरे सामने ज्यादा स्मार्ट मत बनिए।'

 

इससे पहले 2013 में एक इवेंट के दौरान किसी पैपराजी ऐश्वर्या बच्चन को सिर्फ ऐश्वर्या कहकर पुकारा था, जिस पर जया बच्चन भड़क गई थीं। उन्होंने कहा था, 'ये ऐश्वर्या क्या होता है? क्या वह तुम्हारी स्कूल फ्रेंड है?'

 

 

2016 में मुंबई में एक कॉलेज फेस्ट के दौरान जब कुछ छात्रों ने जया बच्चन की तस्वीरें लेना चाहा तो इस पर भी वह भड़क गईं। उन्होंने कहा था, 'प्लीज, तस्वीरें लेना बंद कीजिएइससे मुझे नफरत है, क्योंकि यह मेरी आंखों में चुभता हैयह बेसिक मैनर है, जिसे हम भारतीयों को सीखना होगासिर्फ इसलिए क्योंकि आपके पास कैमरा है या मोबाइल है तो क्या बिना इजाजत के किसी की भी और कभी भी तस्वीरें लेने के लिए आजाद हैं?'.

 

2008 में एक ट्रिप के दौरान शाहरुख खान ने कथित तौर पर ऐश्वर्या को लेकर टिप्पणी कर दी थी, जिससे जया बच्चन नाराज हो गई थीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में इस बारे में बताया था, 'अगर शाहरुख मेरे घर पर होते तो मैं उन्हें थप्पड़ मार देती, जैसे मैं अपने बेटे को मारती हूं'

 

यह भी पढ़ें-- 'अतीक अहमद को मिट्टी में मिलाया' सपा विधायक ने की CM योगी की तारीफ

मगर इन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है?

जया बच्चन अपने गुस्से और बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर चर्चा में बनी रहती हैं। कभी पैपराजी को झाड़ते हुए तो कभी तस्वीर लेने वाले को धक्का देते हुए उनके वीडियो अक्सर सामने आते रहते हैं।

 

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उन्हें इतना गुस्सा क्यों आता है? दरअसल, जया बच्चन बार-बार कह चुकी हैं कि उन्हें पसंद नहीं है कि कोई उनकी निजी जिंदगी में दखल दे। जब लोग बिना उनसे पूछे तस्वीरें लेने की कोशिश करते हैं तो उन्हें गुस्सा आ जाता है।

 

 

पनी पोती नव्या नवेली नंदा के एक पॉडकास्ट में जया बच्चन ने अपने गुस्से को लेकर कहा था, 'मुझे उन लोगों से नफरत है जो आपकी निजी जिंदगी में दखलंदाजी करते हैं और उसे बेचकर अपना पेट भरते हैं। मुझे इससे नफरत है। मुझे ऐसे लोगों से घिन आती है'

 

उन्होंने आगे कहा था, 'मैं हमेशा उनसे कहती हूं, आपकी शर्म नहीं आती' जब नव्या ने पूछा कि क्या उन्हें पता था कि स्टारडम के साथ ऐसा होगा? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें कभी इसकी 'परवाह' नहीं की

 

उनके गुस्से के बारे में सीनियर जर्नलिस्ट भावना सोमैया ने कहा था, 'जया बहुत अच्छी हैं। वह बहुत संवेदनशील हैं। मैंने एक बार देखा था कि कैमरा उनकी आंख में चमक रहा था, यह फोटोग्राफर की गलती थी। अब अगर आप कुछ ऐसा करते हैं तो कई बार चीजें आपे से बाहर हो जाती हैं। यह मीडिया, पैपराजी के लिए एक खेल बन गया है'

 

उनके गुस्से को लेकर मशहूर पैप मानव मंगलानी ने एक इंटरव्यू में बताया था, 'किसी फिल्म के प्रीमियर या ऐसे ही किसी इवेंट में जब कोई तस्वीरें लेता है तो इससे उन्हें कोई दिक्कत नहीं होती लेकिन जब फोटोग्राफर अचानक पकड़ लेते हैं तो वह चिढ़ जाती हैं। क्योंकि उन्हें निजी समय बिताने में दिक्कत होती है'

Related Topic:#Jaya Bachchan

शेयर करें

संबंधित खबरें

Reporter

और पढ़ें

हमारे बारे में

श्रेणियाँ

Copyright ©️ TIF MULTIMEDIA PRIVATE LIMITED | All Rights Reserved | Developed By TIF Technologies

CONTACT US | PRIVACY POLICY | TERMS OF USE | Sitemap