JEE Main 2025 सेशन 2 का रिजल्ट नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 18 अप्रैल 2025 को आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी कर दिया गया है। इस सेशन में 24 छात्रों ने परफेक्ट 100 NTA स्कोर हासिल किया है, जिनमें से दो छात्राएं देवदत्ता माझी (पश्चिम बंगाल) और साई मनोग्ना गुटिकोंडा (आंध्र प्रदेश) से हैं। वहीं, राजस्थान से सबसे अधिक टॉपर्स 7 छात्र है। इसके बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, और गुजरात से छात्रों ने टॉप किया है।
जेईई मेन 2025 के लिए कुल 10.61 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था, जिनमें से 9.92 लाख कैंडिडेट ने पेपर 1 (B.E./B.Tech) की परीक्षा दी। यह परीक्षा 2 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच कुल 9 शिफ्ट्स में आयोजित की गई, जिसमें 93.5% से अधिक कैंडिडेट मौजूद थे। बता दें कि जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए अनरिजर्व कैटेगरी की कट-ऑफ 93.10 परसेंटाइल निर्धारित की गई है। इसके आधार पर टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई करेंगे। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: 10-12 लड़कों की गैंग चलाने वाली 'लेडी डॉन' जिकरा आखिर है कौन?
आंसर शिट को लेकर हुआ था विवाद
जेईई मेन 2025 की फाइनल आंसर शीट 17 अप्रैल को जारी की गई थी लेकिन कुछ बदलावों के चलते इसे बाद में हटा लिया गया। परीक्षा के दौरान दो सवालों को हटा दिया गया था जिसमें से एक 2 अप्रैल की पहली शिफ्ट और दूसरा 3 अप्रैल की पहली शिफ्ट से हटाया था। इसके अलावा, दो सवालों के उत्तरों में बदलाव भी किए गए थे। हटाए गए सवालों के लिए सभी कैंडिडेट को फुल मार्क्स दिए गए हैं।
कैसे देखें अपना स्कोरकार्ड?
कैंडिडेट अपने स्कोरकार्ड को jeemain.nta.nic.in या ntaresults.nic.in से अपने एप्लिकेशन नंबर और DOB या पासवर्ड की मदद से डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में सब्जेक्ट वाइज परसेंटाइल, कुल परसेंटाइल, अखिल भारतीय रैंक और श्रेणी रैंक की जानकारी होती है। यह स्कोरकार्ड 31 जुलाई 2025 तक वैलिड रहेगा।
यह भी पढ़ें: हिंदी पर महाराष्ट्र में रार, विपक्ष को ऐतराज, NEP पर हंगामे की कहानी
100 परसेंटाइल स्कोरर्स (24 उम्मीदवार)
कुल टॉपर्स: 24
महिला टॉपर्स: 2
देवदत्ता माझी (पश्चिम बंगाल)
साई मनोग्ना गुटिकोंडा (आंध्र प्रदेश)
राज्य से टॉपर्स:
राजस्थान: 7 टॉपर्स (सबसे अधिक)
महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, गुजरात से 1-3 टॉपर्स
ओम प्रकाश बोहरा (कोटा, राजस्थान)
श्रेयस (उत्तर प्रदेश)
सौरव (उत्तर प्रदेश)
कुशाग्र (उत्तर प्रदेश)
महिला टॉपर्स
केवल दो महिलाओं ने 100 परसेंटाइल स्कोर किया है।
यह भी पढे़ं: कहीं आंधी, कहीं तूफान, कहीं झमाझम बारिश, पढ़ें देश के मौसम का हाल
टॉपर्स की लिस्ट कैसे चेक करें
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
JEE Main 2025 Session 2 Result या Toppers List लिंक पर क्लिक करें।
एप्लिकेशन नंबर और DOB दर्ज करें।
टॉपर्स की सूची और स्कोरकार्ड डाउनलोड करें।