इंजीनियरिंग के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम JEE Main के पहले सेशन का रिजल्ट आ गया है। मंगलवार शाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main के पहले सेशन का रिजल्ट जारी किया। पहले सेशन में 14 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। छात्र NTA की वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
NTA ने X पर रिजल्ट जारी करने की जानकारी दी। जनवरी में हुई JEE Main की परीक्षा में कुल 13.11 लाख छात्रों में 12.58 लाख छात्र शामिल हुए थे। पहले सेशन में 14 छात्रों को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं। इसे NTA स्कोर भी कहा जाता है। NTA ने बताया कि अभी B.E/B.Tech का रिजल्ट जारी किया गया है। जल्द ही B.Arch/B.Planning का रिजल्ट भी जारी किया जाएगा।
कौन हैं टॉपर्स?
रिजल्ट के मुताबिक, 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले राजस्थान के 5 छात्र हैं। राजस्थान आयुष सिंघल, रजित गुप्ता, सक्षम जिंदल, अर्णव सिंह और ओम प्रकाश बेहेरा ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। दिल्ली से दक्ष और हर्ष झा, कर्नाटक से कुशाग्र गुप्ता, उत्तर प्रदेश से श्रेयस लोहिया और सौरव, महाराष्ट्र से विषाद जैन, गुजरात से शिवेन विकास तोशनीवाल, आंध्र प्रदेश से साई मनोगना गुत्थीकोंडा और तेलंगाना से बानी बराटा माजी को 100 पर्सेंटाइल मिले हैं।
95% छात्र हुए थे शामिल
NTA के मुताबिक, जनवरी में 304 शहरों के 618 सेंटर्स में JEE Main की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा के लिए 13.11 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। इनमें से 95.93% यानी 12.58 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा में शामिल हुए 4.66 छात्र सामान्य वर्ग से थे। इनके अलावा 1.38 लाख EWS, 1.22 लाख SC, 39 हजार 959 छात्र ST और 4.90 लाख OBC वर्ग से थे।